Advertisment

देश के इस महान खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दी बधाई, विराट कोहली के लिए कही ये बड़ी बात

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दमदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 239 रन ही बनाने दिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
देश के इस महान खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दी बधाई, विराट कोहली के लिए कही ये बड़ी बात

image courtesy- sunil chhetri/ twitter

Advertisment

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम की प्रशंसा की है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में भारत केवल दो मैच हारा. छेत्री ने ट्वीट किया, "विराट कोहली तुम्हारे नेतृत्व में इस टीम ने जिस प्रकार की क्रिकेट खेली है, उस पर हम सभी को गर्व है. यह एक शानदार सफर रहा जो कुछ गज छोटा रह गया, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम्हारी टीम आगे बढ़ेंगे. भारतीय टीम पर गर्व है."

ये भी पढ़ें- World Cup में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' की रेस में ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे आगे, ये हैं प्रबल दावेदार

गौरतलब है कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने दमदार गेंदबाजी की और विपक्षी टीम को 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 239 रन ही बनाने दिया. जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और महेंद्र सिंह धोनी (50) एंव रविंद्र जडेजा (77) की तमाम कोशिशों के बावजूद भारतीय टीम 18 रनों से मैच हार गई. इस हार के साथ ही न सिर्फ टीम इंडिया विश्व कप से बाहर हो गई, बल्कि इस हार ने 130 करोड़ भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया. विश्व कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को विश्व कप का सबसे प्रबल दावेदार बताया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- World Cup से बाहर होने के बावजूद पूरे हिंदुस्तान को मिल सकता है जश्न मनाने का मौका, जानें कैसे

बता दें कि टीम इंडिया 3 अगस्त से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयारियों में पसीना बहाना शुरू कर देगी. टीम इंडिया 3 अगस्त से 3 सितंबर तक वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर विराट सेना वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी-20 मैच, 3 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. हालांकि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना अभी बाकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड से भारत लौटने के बाद बीसीसीआई 17 या 18 जुलाई को विंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर सकता है.

Source : News Nation Bureau

ICC Cricket World Cup Sunil Chhetri Indian Football Team world cup Virat Kohli ICC Cricket World Cup 2019 Team India World cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment