/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/11/virat-kohli-icc2-86.jpg)
image courtesy- icc/ twitter
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के फीजियोथैरेपिस्ट पैट्रिक फर्हट और फिटनेस कोच शंकर बासु को शुक्रिया अदा किया है. इन दोनों का कार्यकाल विश्व कप के बाद समाप्त हो गया है. दोनों ने आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपना करार खत्म कर लिया है.
Thank you Patrick and Basu for the amazing work you both have done for the team. More importantly, the friendship you have with all of us is even more special. You both are true gentlemen. Wish you the best for everything else in life ahead. 🙏🙂 @patrickfarhart
— Virat Kohli (@imVkohli) July 11, 2019
ये भी पढ़ें- World Cup: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के दौरान फिर दिखा जहाज, बलूचिस्तान के लिए मांगा न्याय
कोहली ने एक ट्वीट कर लिखा, "पैट्रिक और बासु, आप दोनों ने टीम के लिए जो किया उसके लिए धन्यवाद." कप्तान ने लिखा, "सबसे अहम, आप लोगों की हमारे साथ जो दोस्ती है वो सबसे खास है. आप दोनों बेहतरीन इंसान हैं. आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं." भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना है. उससे पहले टीम बोर्ड को इन दोनों के विकल्प ढ़ूंढ़ने होंगे.
Thank you @patrickfarhart and #Basu for the amazing work you both have done for the @BCCI team. You both are true gentlemen. Wish you the best for everything else in life ahead. pic.twitter.com/jsJf7SBPhz
— Dileep K S (@ksdileep1) July 11, 2019
ये भी पढ़ें- 1.50 लाख रुपये में बिकी भारत पाकिस्तान मैच में इस्तेमाल की गई गेंद, टॉस कॉइन की लगी इतनी बोली
ऑस्ट्रेलिया के पैट्रिक साल 2015 में टीम के साथ जुड़े थे. बासु भारतीय टीम के साथ जुड़ने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे. पैट्रिक फरहट बीते 4 सालों से लगातार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दर्द से उबारने की कोशिश करते आ रहे थे.
Source : IANS