logo-image
Live

World Cup, IND vs ENG: भारत को मिली पहली हार, इंग्लैंड ने 31 रन से हराया

भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

Updated on: 01 Jul 2019, 07:10 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज एजबेस्टन मैदान पर भारत का सामना मेजबान इंग्लैंड से है. भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम आज 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. जेम्स विंस की जगह पर जेसन रॉय और मोइन अली की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया गया है. वहीं भारतीय टीम ने भी आज विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के 38वें मैच में भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मेजबान इंग्लैंड ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट पर 337 रनों का स्कोर बनाया। 

टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 111, बेन स्टोक्स ने 79, जेसन रॉय ने 66 और जोए रूट ने 44 रनों का योगदान दिया। बेयरस्टो ने 109 गेंदों की शतकीय पारी में 10 चौके और छह छक्के लगाए। 

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच और कुलदीप यादव तथा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया। 

अंग्रेजी में लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ICC Cricket World Cup, INDIA vs ENGLAND, LIVE CRCIKET SCORE: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें 

calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

विश्व कप में इंग्लैंड ने 27 साल का इतिहास बदलते हुए भारत पर जीत दर्ज की है. इस विश्व कप में भारत को पहली हार मिली है, भारत ने 338 रनों का पीछा करते हुए महज 307 रन ही बना पाई. इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

50वां ओवर, क्रिस वोक्स 
धोनी ने लगाया छक्का। केदार जाधव ने लगाया चौका। 

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

49वां ओवर, जोफ्रा आर्चर 
0 4 1 1 1 0 
दूसरी बॉल पर धोनी का चौका। मिसफील्ड हुई तो बाउंड्री के बाहर पहुंची बॉल

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

48वां ओवर, मार्क वुड 
1 1 1 1 Wd 0 1 
जीत के लिए दो ओवर में 51 रनों की जरूरत। ओवर में कुल 6 रन। 

calenderIcon 22:54 (IST)
shareIcon

47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 280/5 हो गया है. भारत लगभग हार चुका है इस मैच को , 18 गेंद में 57 रन की दरकार है. नेट रन रेट 19 रन प्रति ओवर पहुंच गया है.

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

इस ओवर में महज 9 रन आए, भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 62 रन की दरकार है.

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 70 रन की दरकार है, सारी निगाहें धोनी की ओर हैं.

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

लियाम प्लंकेट अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, धोनी ने तीसरी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाया, पांचवी गेंद पर हार्दिक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में जेम्स विंस को कैच थमा बैठे. 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 267/5

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 260/4 हो गया है. भारत को जीत के लिए 36 गेंद में 78 रन की दरकार है. नेट रन रेट 13 रन प्रति ओवर पहुंच गया है.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद पर धोनी ने सामने की ओर शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. इस ओवर में 7 रन आए. भारत को जीत के लिए 42 गेंद में 83 रन की दरकार है.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद के ओवर से महज 5 रन आए, अब भारत को 48 गेंद में 90 रन चाहिए इस मैच को जीतने के लिए.

calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स की पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया. इस ओवर से 9 रन आए. भारत को जीत के लिए 54 गेंद में 95 रन की दरकार है.

calenderIcon 22:22 (IST)
shareIcon

40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, भारत ने 8 रन बनाए हैं इस ओवर में एक विकेट खोकर, भारत की टीम 4 विकेट खोकर 234 रन बना चुकी है. 60 बॉल में जीत के लिए 104 रन की दरकार है.

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स के इस ओवर में लगातार 3 चौके लगाए हार्दिक पांड्या ने, इस ओवर से 16 रन आए. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 226/3

calenderIcon 22:00 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स ने पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को बटलर के हाथों कैच कराकर भारत को तीसरा झटका लगा है. 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204/3

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

प्लंकेट की गेंद पर रोहित शर्मा ने 2 रन लेकर अपने करियर का 25वां शतक पूरा किया. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 188/2

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

मार्क वुड आए हैं एक बार फिर, इस बार शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन दिए इस ओवर से. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 183/2

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

प्लंकेट ओवर लेकर आए हैं, ऋषभ पंत ने चौथी गेंद पर कवर की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 11 रन बटोरे.


33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 177/2

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मार्क वुड को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया. दूसरी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में रोहित ने एक और चौका लगाया.


32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 166/2

calenderIcon 21:31 (IST)
shareIcon

प्लंकेट एक बार फिर शानदार गेंदबाजी कराते हुए, महज 4 रन आए इस ओवर से. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 155/2

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

विराट कोहली के आउट होने का दबाव साफ दिखाई दे रहा है, जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में महज 4 रन आए. भारत के 150 रन भी पूरे हो गए हैं. भारत को जीत के लिए 120 गेंद में 186 रनों की दरकार है.


30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/2

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

लियाम प्लंकेट आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी गेंद पर बड़ी विकेट मिली इंग्लैंड को यहां, विराट कोहली (66) ने बेहद खराब शॉट खेला यहां पर और गेंद सीधा जेम्स विंस के हाथ में पहुंच गई और भारत को दूसरा झटका लगा यहां पर. ऋषभ पंत आए हैं बल्लेबाजी करने.


29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/2

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जोफ्रा आर्चर को वापस बुलाया गया है, भारतीय बल्लेबाजों की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगाते हुए आर्चर ने इस ओवर में महज 4 रन दिए.


28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/1

calenderIcon 21:07 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद आए हैं गेंदबाजी करने, पहली ही गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में रोहित शर्मा ने शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 7 रन बटोरे.


27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/1

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स आए हैं 26वां ओवर लेकर, रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग और फाइन लेग के बीच शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. दूसरी गेंद पर रोहित ने ऑफ साइड स्क्वॉयर की दिशा में दूसरा चौका लगाया. तीसरी गेंद पर एक और चौका जड़कर रोहित शर्मा ने चौकों की हैट्रिक लगाई.


26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133/1

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद 25वां ओवर लेकर आए हैं, विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर स्वीपर कवर की दिशा में चौका लगाया, इस ओवर से 8 रन आए. 25 ओवर के बाद विराट कोहली 63 और रोहित शर्मा 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.


25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 120/1

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स आए हैं 24वां ओवर लेकर, पहली गेंद पर 1 रन लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. इस ओवर से 5 रन आए.


24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 112/1

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद गेंदबाजी करने आए हैं, आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक्सट्रा कवर पर शानदार चौका लगाकर अपने करियर का 43वां अर्धशतक पूरा किया. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 107/1

calenderIcon 20:50 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स 22वां ओवर लेकर आए हैं, चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरे, आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर भारत के 100 रन पूरे.


22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100/1

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद 21वां ओवर लेकर आए हैं, पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर के ऊपर से शॉट लगाकर चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया.


21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 93/1

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए बेन स्टोक्स को बुलाया गया है, विराट कोहली ने पांचवी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाया. अगली ही गेंद पर 2 रन लेकर विराट कोहली ने अपना 54वां अर्धशतक पूरा किया.


20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/1

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए आदिल राशिद को बुलाया गया है गेंदबाजी के लिए, राशिद ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिये. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/1

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

मार्क वुड का एक और शानदार ओवर, भारतीय बल्लेबाजों ने 4 रन बटोरे इस ओवर से. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/1

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

लियाम प्लंकेट 17वां ओवर लेकर आए हैं, विराट कोहली ने दूसरी ही गेंद पर स्वीपर कवर पर शॉट खेल कर 4 रन बटोरे, पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड विकेट की ओर शॉट खेलकर एक और चौका लगाया. इसके साथ ही दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है.


17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

मार्क वुड 16वां ओवर लेकर आए हैं. इस ओवर से महज 4 रन आए, इसके साथ ही विराट और रोहित के बीच 49 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है.


16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/1

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

लियाम प्लंकेट का एक और शानदार ओवर, भारतीय टीम महज 2 रन बना पाई इस ओवर में, 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1

calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

मार्क वुड 14वां ओवर लेकर आए, मार्क वुड की पांचवी गेंद पर विराट कोहली ने कवर ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे, इसके साथ ही भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं.


14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/1

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

प्लंकेट ने एक और शानदार ओवर किया, महज 3 रन आए इस ओवर से, 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए मार्क वुड को बुलाया गया है, तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाया, आखिरी गेंद पर रोहित ने फाइन लेग की दिशा में एक और शॉट जड़कर 4 रन बटोरे. इस ओवर से 9 रन आए.


12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/1

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

गेंंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए लियाम प्लंकेट को बुलाया है गेंदबाजी करने, प्लंकेट ने भी शानदार शुरुआत करते हुए महज 3 रन आए.


11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 31/1

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर का एक और शानदार ओवर यहां पर, 10वें ओवर में सिर्फ 1 रन दिये. भारतीय टीम काफी धीमी खेल रही है. विराट कोहली 17 रन और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.


10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/1

calenderIcon 19:54 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से लॉफ्टेड ड्राइव लगाई और 4 रन बटोरे. इस ओवर से महज 5 रन आए.


9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/1

calenderIcon 19:53 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर का शानदार ओवर, महज 2 रन बना पाए भारतीय बल्लेबाज, 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स के चौथे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया, पहले रन वोक्स के खिलाफ. इस ओवर से महज 3 रन आए.


7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/1

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर आए हैं छठा ओवर लेकर, दूसरी गेंद पर विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधा थर्ड मैन की दिशा में निकल गई 4 रन के लिए, अगली ही गेंद पर विराट ने मिड ऑफ की दिशा में बेहतरीन ड्राइव लगाकर एक और चौका लगाया.


6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/0

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स ने यहां पर मेडन ओवर की हैट्रिक लगा दी है. यह लगातार तीसरा ओवर है जब भारतीय टीम क्रिस वोक्स के खिलाफ रन बना पाने में असफल रही है.


5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर आए हैं चौथा ओवर लेकर अच्छी गेंदबाजी करते हुए महज 1 रन दिया. भारतीय टीम की यहां पर काफी धीमी शुरुआत. 


4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स एक बार फिर आए हैं गेंदबाजी करने, दूसरी ही गेंद पर क्रिस वोक्स ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को खुद ही कैच करकर पहला झटका दिया. क्रिस वोक्स का एक और मेडन ओवर. विराट कोहली आए हैं बल्लेबाजी करने.


3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/1

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर आए हैं दूसरे ओवर के लिए, पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने मिड ऑफ की दिशा में चौका लगाकर पारी की शुरुआत किया. पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और चौका लगाया.


2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने आए हैं. क्रिस वोक्स ने गेंदबाजी की शानदार शुरुआत करते हुए पहला ओवर मेडन निकाला.


पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/0

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

50वां और आखिरी ओवर, जसप्रीत बुमराह 
0 1 1 W 0 1 
79 रन बनाकर स्टोक्स कैच आउट। जडेजा ने लपका कैच। आर्चर और प्लंकेट क्रीज पर। इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर कुल 337 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 338 रनों की जरूरत है।

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

49वां ओवर, मोहम्मद शमी
W 4 6 4 1 0 


मोहम्मद शमी को मिली पांचवीं सफलता। वोक्स कैच आउट। रोहित शर्मा ने लपका शानदार कैच। बेन स्टोक्स ने लगाया चौका। स्टोक्स के बल्ले से छक्का। फिर एक चौका। मोहम्मद शमी को केवल तीन मैच में 13 विकेट मिल चुके हैं। इस ओवर में शमी ने 15 रन दिए। 

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

48वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 


1 1 1 1 4 1 
वोक्स के बल्ले से चौका। इस ओवर में कुल नौ रन। रन रेट 6.65 

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

पहली बॉल पर स्टोक्स ने लॉन्ग ऑन में लगाया चौका। इंग्लैंड ने पूरे किए 300 रन। चौथी बॉल पर भी चौका। बटलर ने लगाया लॉन्ग ऑफ में छक्का। 8 बॉल पर 20 रन बनाकर बटलर कॉट ऐंड बोल्ड। मोहम्मद शमी को कुल चार विकेट मिल चुके हैं। 


47वां ओवर, मोहम्मद शमी 
4 2 1 4 6 W

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

46वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 
1 2 0 0 1 0 
इस ओवर में चार रन। बुमराह का अच्छा ओवर।

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

45वां ओवर, मोहम्मद शमी 
W 1 0 6 3 2 
मोहम्मद शमी को एक और सफलता। 44 रन पर जो रूट्स कैच आउट। हार्दिक पंड्या ने पकड़ा कैच। बटलर ने मारा छक्का। तीन रन। इस ओवर में कुल 12 रन बने। बेन स्टोक्स का अर्द्धशतक पूरा।

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

44वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
1 4 1 1 2 0 
बेन स्टोक्स के बल्ले से चौका। पंड्या ने इस ओवर में नौ रन दिए हैं। 

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

43वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 
1 0 0 0 1 
इस समय रन रेट 6.26 का है। 

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

42वां ओवर, युजवेंद्र चहल 
6 1 4 0 0 1 
बेन स्टोक्स के बल्ले से 91 मीटर का छक्का। रूट ने मारा चौका। युजवेंद्र चहल ने10 ओवर में 88 रन दिए हैं। इनका ओवर रेट 8.8 का रहा है। 

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

41वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 
1 2 3 0 1 1 
तीसरी बॉल पर तीन रन। इंग्लैंड के 250 रन पूरे हो गए हैं। बुमराह ने इस ओवर में आठ रन दिए। 

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

पहली बॉल वाइड। बेन स्टोक्स के बल्ले से चौका। बेन स्टोक्स ने मारा छक्का। 


40वां ओवर, युजवेंद्र चहल 
wd 4 1 1 6 1 

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

रूट ने लिया डबल। ओवर में कुल छह रन। इस समय 5.9 का रन रेट है।


39वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
0 2 1 1 1 1 

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

तीसरी बॉल पर बेन स्टोक्स के बैट से गेंद बाउंड्री के बाहर। स्टोक्स ने लिए दो रन।


38वां ओवर, युजवेंद्र चहल 
0 0 4 2 2  

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

37वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
0 0 1 1 1 0 
तीसरी और चौथी बॉल पर दो सिंगल। 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। रन रेट 5.9 हो गया है। इस ओवर में शमी ने केवल दो रन दिए। 


36वां ओवर, मोहम्मद शमी 
0 0 1 0 0 1 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

35वां ओवर, कुलदीप यादव 
0 1 1 0 1 1 
कुलदीप यादव ने दिए चार रन। 

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

शमी ने कराई टीम इंडिया की वापसी। शमी को दूसरा विकेट। इयान मोर्गन कैच आउट। केदरा जाधव ने पकड़ा कैच। शमी का मेडन ओवर।


34वां ओवर, मोहम्मद शमी 
0 0 0 W 0 0 


 

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

33वां ओवर, कुलदीप यादव 
0 0 1 0 0 1 
इस ओवर में कुलदीप ने केवल दो रन दिए। 

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

32वां ओवर, मोहम्मद शमी 
0 1 0 W 
मोहम्मद शमी को बड़ी सफलता। 111 रन बनाकर बेयरस्टो कैच आउट। ऋषभ पंत ने लपका कैच।

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

एक अतिरिक्त के साथ दो रन। चहल का अच्छा ओवर।


31वां ओवर, युजवेंद्र चहल 
1 0 wd 0 0 0 

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

पहली बॉल पर बेयरस्टो ने लिया एक रन। इंग्लैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं। 30 ओवर के बाद जॉनी बेयरस्टो 111 रन और जो रूट 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.


30वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
1 0 2 1 1 1  

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

इस ओवर में केवल दो रन। गेंदबाज अब रन रोकने के प्रयास में हैं। इंग्लैंड ने शुरुआत में ही तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रन जोड़ लिए हैं।


29वां ओवर, कुलदीप यादव 
0 2 0 0 0 0 

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

पंड्या के इस ओवर में तीन रन। इंग्लैंड का स्कोर 194/1


28वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
1 0 1 1 0 0 

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

तीसरी बॉल पर बेयरस्टो के बल्ले से डीप बैकवर्ड पॉइंट में चार रन। बेयरस्टो के बल्ले से एक और चौका। इस ओवर में कुल आठ रन। 


27वां ओवर, कुलदीप यादव 
0 0 4 0 0 4 

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो का शतक। 90 गेंद में बनाए 100 रन। जॉनी बेयरस्टो ने अपने करियर का 8वां शतक लगाया. इस ओवर से महज 3 रन आए.


26वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
0 1 0 1 0 1

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव की दूसरी बॉल पर चौका। इस ओवर में कुल सात रन। बेयरस्टो 98 रन बनाकर खेल रहे हैं।


25वां ओवर, कुलदीप यादव 
0 4 1 1 0 1  

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

पहली बॉल पर रूट ने और दूसरी बॉल पर बेयरस्टो ने एक रन लिया। तीसरी बॉल पर रूट के बल्ले से दो रन। पीछ की तरफ रूट के बल्ले से चार रन। 


24वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 
1 1 2 1 1 4 

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

57 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए जेसन रॉय। काफी देर बाद भारत को पहली सफलता हासिल हुई है। कुलदीप यादव की बॉल पर जडेजा ने लपका रॉय का कैच। जडेजा केएल राहुल की जगह पर फील्डिंग कर रहे हैं। जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे हैं।


23वां ओवर, कुलदीप यादव 
W 1 0 0 1 1

calenderIcon 16:43 (IST)
shareIcon

ओवर में कुल पांच रन। इंग्लैंड का स्कोर 160 हो गया है और कोई विकेट नहीं गिरा है।
22वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
0 1 1 1 1 1 

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

पहली ही बॉल पर बेयरस्टो ने लगाया छक्का। दूसरी बॉल पर बेयरस्टो ने दो रन लिए। 


21वां ओवर, कुलदीप यादव 
6 2 1 1 0 0 

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

पहली बॉल पर जेसन रॉय ने लिए दो रन। इस ओवर में केवल चार रन। कई ओवरों के बाद इतने कम रन बने हैं।


20वां ओवर, हार्दिक पंड्या 
2 0 0 0 1 1  

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

पहली तीन बॉल पर सिंगल। बेयरस्टो ने बॉल को छक्के के लिए स्वीप कर दी। इस ओवर में भी 11 रन। जेसन रॉय (59*) और जॉनी बेयरस्टो (77*) पर खेल रहे हैं। 


19वां ओवर, कुलदीप यादव 
1 1 0 1 6 2 

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

चहल के इस ओवर में पहली 5 बॉल पर कोई रन नहीं मिला, जिसके बाद आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का लगाया. 


18वां ओवर, युजवेंद्र चहल 
0,0,0,0,0,6


 

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

पहली दो बॉल पर सिंगल। तीसरी बॉल पर जेसन रॉय ने लिए दो रन। जोसन रॉय ने दो रन लिए। इसी के साथ रॉय का भी अर्द्धशतक पूरा हो गया है। उन्होंने 41 गेंद में 51 रन बनाए। एक और लंबा छक्का, जेसन रॉय के बल्ले से।


17वां ओवर, कुलदीप यादव
1 1 2 2 6 0 

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करने आए हैं. तीसरी बॉल पर बेयरस्टो ने लॉन्ग ऑन पर लगाया लंबा छक्का। इंग्लैंड ने आसानी से और तेजी से 100 रन पूरे कर लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो का अर्द्धशतक पूरा हो चुका है। आखिरी बॉल पर बेयरस्टो ने फिर जड़ा छक्का। चहल के लिए महंगा ओवर। ओवर में कुल 15 रन दिए। 


16वां ओवर, युजवेंद्र चहल
1 0 6 1 1 6
 


16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 113/0

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

बेयरस्टो ने इस ओवर में भी जड़ा चौका। जेसन रॉय के बल्ले से भी एक चौका। ओवर में कुल 13 रन। 


15वां ओवर, कुलदीप यादव
0 4 1 4 3 1 

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

13.1- जेसन रॉय ने लगाया चौका 
13.2- बेयरस्टो के बल्ले से लंबा छक्का 


युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में चहल ने कुल 11 रन दिए।


14वां ओवर, युजवेंद्र चहल 
4 1 6 0 0 0

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

12.1 ओवर: चौका! पंड्या की शॉर्ट बॉल बेयरस्टो ने पुल कर दिया इसे स्केयर लेग और फाइन लेग के बीच से चार रन
12.2 ओवर: चौका! इस बार लेंग्थ बॉल बेयरस्टो ने पंड्या के ऊपर से खेल दिया। लॉन्ग ऑन पर एक और चौका 
पंड्या के इस ओवर से 10 रन 


13वां ओवर: हार्दिक पांड्या
4 4 0 1L 1 0 
 


ENG: 73/0 (13 ओवर)
बेयरस्टो (35*), रॉय (33*) 

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

इस बार चहल का शानदार ओवर सिर्फ 3 सिंगल, 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 63/0


12वां ओवर: युजवेंद्र चहल (अपना तीसरे फेंक रहे हैं।) 
1 0 1 0 0 1 

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को बुलाया गया है. हार्दिक पांड्या की चौथी गेंद पर जेसन रॉय के बल्ले का एज लगकर धोनी के हाथों में पहुंची, जोरदार अपील लेकिन अंपायर ने इसे वाइड करार दिया. विराट रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन धोनी से बात करने के बाद नहीं लिया, हालांकि अगर यहां पर रिव्यू लिया होता तो भारत को पहली सफलता मिल जाती. पांड्या के इस ओवर की अंतिम 2 बॉल पर जेसन रॉय ने खोले हाथ। 5वीं गेंद पर जड़ा छक्का, तो फिर अंतिम बॉल को चौके के लिए कराया सीमा रेखा के पार.


11वां ओवर: हार्दिक पंड्या 
1 0 1L 0 Wd 6 4


11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60/0

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी को दूसरे छोर से वापस बुलाया गया है, शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 1 रन दिया,  10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 47 रन हो चुका है बिना कोई विकेट गंवाए. जॉनी बेयरस्टो 25 रन और जेसन रॉय 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.


10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 47/0

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला मेडन ओवर निकाला. शानदार गेंदबाजी करते हुए कोई रन नहीं दिया बुमराह ने.


9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 46/0

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल के इस ओवर में 9 रन आए, जेसन रॉय ने चहल की आखिरी दो गेंदो पर शानदार चौके जड़े.


8वां ओवर, चहल 
1,0,0,0,4,4 
 


इंग्लैंड: 46/0 (8 ओवर) 

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी छोर में बदलाव किया है. बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए हैं. 


7वां ओवर, बुमराह 
0,1,0,1,0,0 


7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37/0

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

कोहली ने गेंदबाजी में किया परिवर्तन। छठे ओवर में ही स्पिनर को लगाया मोर्चे पर। गेंदबाजी में पहला बदलाव करते हुए युजवेंद्र चहल को बुलाया गया है. विश्व कप में पहली बार पावरप्ले के अंदर स्पिनर को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. चहल के पहले ओवर में 7 रन।


छठा ओवर, युजवेंद्र चहल 
1,04,0,2,0 


6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 35/0 

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड: 28/0 (5 ओवर) 
5वां ओवर, शमी 
1 (बाइ),2, 4,0,0,2 
इस ओवर में 9 रन। 

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

चौथा ओवर, बुमराह 
1,0,0,0,4,0 
इस ओवर में 5 रन बने। बेयरेस्टो ने ओवर की 5वीं गेंद पर जड़ा चौका। 


4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 19/0

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

तीसरे ओवर के लिए मोहम्मद शमी वापस आए हैं. पहली गेंद पर जोरदार अपील लेकिन अंपायर ने नकारा, दूसरी गेंद पर बाल-बाल बचे जॉनी बेयरस्टो, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद विकेट के करीब से गुजरते हुए 4 रन के लिए निकल गई. शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अगले 4 ओवर में कोई रन नहीं दिए.


3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14/0

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

दूसरे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई गई है. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली 5 गेंदो पर कोई रन नहीं दिया, हालांकि आखिरी गेंद पर बेयरस्टो ने 1 रन लिया. जॉनी बेयरस्टो ने सारी गेंदे खेली.


2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 10/0

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है, पहली ही गेंद वाइड फेंकी. जेसन रॉय ने दूसरी ही गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की. जेसन रॉय ने चौथी गेंद पर मिड ऑफ की दिशा में एक और शॉट लगाकर दूसरा चौका लगाया. 


पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 9/0

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

दोनों टीमें मैदान पर पहुंच चुकी हैं, भारत की ओर से मोहम्मद शमी को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया है जबकि इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी में शुरुआत करने आए हैं.

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

लेकिन भारत का आक्रमण भी कम नहीं है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी बेहतरीन फॉर्म में हैं तो वहीं मध्य के ओवरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से पार पाना इंग्लैंड के लिए चुनौती रहेगा। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोए रूट के नाम ही किसी भी गेंदबाज को डराने के लिए काफी हैं।

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोए रूट के नाम ही किसी भी गेंदबाज को डराने के लिए काफी हैं।

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज तो हैं लेकिन वह मजबूत भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक पाते हैं या नहीं यह देखना होगा।

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने शुरुआत तो बेहतरीन की थी, लेकिन बीच में वो रास्ता भटक गई है। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

केदार जाधव ने भी खासा प्रदर्शन नहीं किया है। हार्दिक ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन जिस आक्रामकता से वह रन करते हैं वो दिखी नहीं थी। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

वहीं भारत के शीर्ष क्रम ने तो बढ़िया किया है लेकिन मध्य क्रम से अभी तक कोई बेहतरीन पारी देखने को नहीं मिली है। महेंद्र सिंह धोनी रन तो कर रहे हैं लेकिन जिस गति से वह रन बना रहे हैं वो ज्यादा अच्छी नहीं है। 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए। शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला है। 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का, खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का। 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है। 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि अभी तक वह अजेय है।

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है।

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है, क्योंकि अभी तक वह अजेय है।

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

दूसरी ओर, इस विश्व कप में एक शतक लगा चुके जेसन रॉय चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।  

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

भारत ने विजय शंकर के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। अपना पहला विश्व कप मैच खेल पंत नम्बर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे। विजय शंकर के पांव में तकलीफ थी।

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

भारत ने एक बदलाव किया है जबकि इंग्लैंड की टीम दो बदलावों के साथ मैदान में उतरी है। मेजबान टीम ने जेम्स विंस के स्थान पर जेसन रॉय और मोइन अली के स्थान पर लियाम प्लंकेट को मौका दिया है.

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है तो वहीं इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। 

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां एजबेस्टन मैदान पर रविवार को भारत के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में के अपने आठवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.