IND vs SL : शमी-सिराज और बुमराह के सामने 55 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका, भारत ने दर्ज की वनडे वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत

IND vs SL Live Score : भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह श्रीलंकाई टीम को घुटने पर ला दिया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs SL Live Score Streaming

IND vs SL Live Score Streaming( Photo Credit : Social Media)

IND vs SL World Cup 2023 Highlight : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत हासिल की है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया. यह इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत है. इसी के साथ भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने 358 रनों का टारगेट दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जबकि सिराज ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली. 

Advertisment

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर रनों का स्कोर खड़ा किया है. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 88 और श्रेयस अय्यर 82 रन बनाए. जडेजा ने अहम 35 रन बनाए. जबकि केएल राहुल ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं चमीरा को एक विकेट मिला. 

Source : Sports Desk

ind vs sl playing 11 mumbai mohammed shami jasprit bumrah India VS Sri Lanka Mohammed Siraj wankhede stadium भारत बनाम श्रीलंका IND VS SL Live IND vs SL World Cup 2023 Highlight IND vs SL World Cup 2023 IND vs SL Highlight ind-vs-sl
      
Advertisment