IND Vs PAK: विराट कोहली के सम्‍मान में जानें क्या कहा पाकिस्तानी क्रिकेट बाबर आजम ने

भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
IND Vs PAK: विराट कोहली के सम्‍मान में जानें क्या कहा पाकिस्तानी क्रिकेट बाबर आजम ने

विराट कोहली Vs बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम ने कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी देखकर अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करते हैं. भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) की टीमें रविवार को यहां आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC World Cup 2019) के मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी. बाबर ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं. मैं देखता हूं कि वह किसी तरह अलग-अलग परिस्थतियों में बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें देखकर मैं सीखने की कोशिश करता हूं. "

Advertisment

World Cup Schedule Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos

बाबर ने अपने सीखने की प्रक्रिया के बारे में आगे कहा, "मैं अनुभव से सीखने की कोशिश करता हूं. यह मेरे सीखने की प्रक्रिया है. मैं अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करता हूं. कोहली का भारत के लिए जीत का अनुपात काफी ज्यादा है. मेरी कोशिश है कि मैं अपने देश के लिए वो हासिल कर सकूं. "

यह भी पढ़ेंः IND Vs PAK: विश्‍व कप में जब सचिन तेंदुलकर से हार गया पाकिस्‍तान

पाकिस्तान को विश्व कप में अभी तक भारत से छह मैच खेलने पड़े हैं और सभी मौकों पर उसे हार मिली है. इस विश्व कप में उसने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया लेकिन वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः World Cup: 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर भी छाए संकट के बादल, हो सकती है बारिश

भारत के खिलाफ अपनी टीम की तैयारी के बारे में इस बल्लेबाज ने कहा, "चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत से हमें आत्मविश्वास मिला है जो हमें यहां भी मदद करेगा क्योंकि टीम अधिकतर वही है. वो जीत हमारे लिए प्ररेणादायी थी. " दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "वह जीत कभी भी हमारी यादों से नहीं जा सकती. "

यह भी पढ़ेंः IND Vs PAK: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पीछे पड़ा यह 'भूत', कई तांत्रिक भी इसे नहीं भगा पाए

बाबर ने कहा कि इस तरह के ज्यादा दबाव वाले मैच खेलने से टीम अच्छा करने के लिए प्रेरित होती है.उन्होंने कहा, "हम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान (IND Vs PAK) का मैच हमेशा से उत्साही होता है. पूरा विश्व इस मैच को देखता है. "बाबर ने कहा, "पूरी टीम इस मैच को लेकर सकारात्मक है इसलिए हमें इस मैच में अच्छा करने की उम्मीद है. सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी अच्छा करना चाहते हैं. हम सभी मैच जीतना चाहते हैं. "

यह भी पढ़ेंः World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दर्शक बेकाबू, 60-60 हजार रुपये में खरीद रहे हैं मैच की टिकट

भारत की इस समय गेंदबाजी काफी मजबूत है. इस पर बाबर ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है लेकिन हमने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी और उनकी भी गेंदबाजी भी अच्छी है. इसलिए हम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को खेलने को लेकर आत्मविश्वास से भरे हैं. हम उन्हें अच्छे से खेल लेंगे. "

India vs Pakistan cricket world cup Babar azam ind v pak Icc World Cup 2019 Virat Kohli Ind Vs Pak In World Cup History
      
Advertisment