logo-image

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में दिख रहे पिंक कलर के बोर्ड, खास है पीछे की वजह

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुलाबी रंग क्यों दिख रहा है... आइए जानते हैं इसकी वजह...

Updated on: 14 Oct 2023, 06:51 PM

नई दिल्ली:

IND vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. 1 लाख 32 हजार फैंस के सामने खेले जा रहे इस मैच के दौरान स्टेडियम में नीला रंग और गुलाबी रंग छाया हुआ है. अब नीला रंग तो समझ आता है, क्योंकि फैंस भारत की जर्सी में आए हैं. लेकिन, पिंक कलर इतना अधिक क्यों दिख रहा है? अगर आपके भी मन में ये सवाल है, तो आइए इसका जवाब आपको बताते हैं...

गुलाबी रंग से है खास कनेक्शन

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस से खचाखच भरा हुआ है. ऐसे में ब्लू के साथ दिख रहे पिंक कलर के बोर्ड को लेकर फैंस सोच रहे हैं कि आखिर पिंक कलर क्यों दिख रहा है? दरअसल, भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC ने जो लोगो जारी किया है, उसमें भी पिंक कलर का इस्तेमाल किया गया है. इसी वजह से अंपायर की टी-शर्ट से लेकर स्टंप और टीवी पर चल रहे स्कोर बोर्ड का रंग भी पिंक है.

ये भी पढ़ें : LIVE मैच में बॉल पर मंत्र फूंककर विकेट चटकाते दिखे पांड्या, वायरल हुआ VIDEO

क्या है नवरस थीम?

ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के लोगो को नवरस की थीम पर बनाया है. नवरस भारतीय संस्कृति का एक रूप है जिसमें 9 रंग होते हैं और हर रंग एक भाव को दर्शाता है. इस नवरस में गुलाबी रंग का खास महत्व है. इसलिए इस बार वर्ल्ड कप 2023 में आपको हर तरफ गुलाबी रंग देखने को मिल रहा है. ICC द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर किए जाने वाले पोस्ट में भी गुलाबी रंग देखने को मिल रहा है, फिर चाहें वो प्लेयर्स की फोटो हो या फिर स्कोरकार्ड हो.