VIDEO: भारत से हार के बाद पाकिस्‍तान में हाहाकार, टूट रहे टीवी सेट

हार से पाकिस्‍तानी फैंस में गम और गुस्‍सा इस कदर बढ़ा कि टीवी सेट ही तोड़ने लगे.आइए देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ Video...

हार से पाकिस्‍तानी फैंस में गम और गुस्‍सा इस कदर बढ़ा कि टीवी सेट ही तोड़ने लगे.आइए देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ Video...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
VIDEO: भारत से हार के बाद पाकिस्‍तान में हाहाकार, टूट रहे टीवी सेट

रोहित शर्मा का शानदार शतक (ICC)

विश्व कप (World Cup) में रविवार को टीम इंडिया ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में पाकिस्तान (Pakistan) 89 रन से मात दी. इस हार से पाकिस्‍तानी फैंस में गम और गुस्‍सा इस कदर बढ़ा कि टीवी सेट ही तोड़ने लगे. हालांकि ये कोई नई बात नहीं है. पाकिस्‍तान जब-जब भारत से पिटा है पड़ोसी देश में टीवी सेट ही टूटा है. आइए देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ Video...

Advertisment

मैनेस्टर में मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी बांटी जा रही थी और उधर पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर ये खबर दिखाई जाने लगी कि पाकिस्तान के कोने-कोने में लोगों ने टीवी को तोड़ना शुरू कर दिया है. लाहौर के स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ छोटे टीवी पर भी मैच देखने की व्यवस्था की गई थी, जैसे ही पाकिस्तान टीम इंडिया से हारी लोग स्क्रीन को तो नहीं उतार पाए लेकिन छोटे टीवी को उठाकर टुकड़ों में बदल दिया.

रविवार को मैनचेस्‍टर में टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम संशोधित 40 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) पर विश्व कप (World Cup) इतिहास में 7-0 की रिकॉर्ड जीत को बरकरार रखा.

इसके बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद भी निशाने पर आ गए. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने विश्व कप (World Cup) में भारत से मिली 89 रन से हार के लिये सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की ‘बेवकूफाना कप्तानी’ को कसूरवार ठहराया.

और पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट, शाहिद अफरीदी ने दिया ये बयान

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक कैसे हो सकता है. सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं. आपको पता होना चाहिये कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है.’

Source : News Nation Bureau

IND vs PAK Icc World Cup 2019 TV Set Broken
      
Advertisment