IND vs NZ Toss Result( Photo Credit : Social Media)
IND vs NZ Toss Result : वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले जब दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और गिरा भारत के पक्ष में. जहां, कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, अब न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं..
भारत की प्लेइंग-XI में हुए 3 बड़े बदलाव
न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा ने प्लेइंग-इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या फिटनेस संबंधी समस्या के चलते बाहर हो गए थे और शार्दुल भी ये मैच नहीं खेल रहे. इन दोनों की जगह सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग-इलेवन में मौका मिला है.
20 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड 9 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. जहां न्यूजीलैंड ने पांच मैच जीते हैं तो वहीं, भारत को मात्र 3 बार सफलता मिली है. एक मैच कैंसिल हुआ. भारत ने 2003 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया था. इसके बाद यानि 20 साल से वर्ल्ड कप में भारत न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है.
इसके अलावा, IND vs NZ 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. भारत ने इस दौरान 58 मुकाबले और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं. 7 मैच बेनतीजे रहे हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
Source : Sports Desk