logo-image

IND vs NZ Live Update : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार 5वीं जीत, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने अपने पिछले वर्ल्ड कप 2019 के हार का भी बदला ले लिया है. इस वर्ल्ड कप में यह भारत की लगातार पांचवी जीत है.

Updated on: 22 Oct 2023, 10:42 PM

नई दिल्ली:

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के मैच में हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने अपने पिछले वर्ल्ड कप 2019 के हार का भी बदला ले लिया है, जब एमएस धोनी के रनआउट होने के बाद भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था. 2003 के बाद भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को शिकस्त दिया है. धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने 4 विकेट से जीता. यह इस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार पांचवी जीत है. अब भारत का लगभग सेमीफाइनल का टिकट भी पक्का हो गया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने 6 विकेट गंवाकर 12 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. भारत के जीत के हीरो विराट कोहली रहे. कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा 46 और जडेजा 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फग्युर्सन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए. बोल्ट, हेरी और सैंटनर को 1-1 सफलता मिली.

 

calenderIcon 22:06 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ Live Score : भारत को जीत के लिए  34 गेंद में 28 रन की जरूरत



भारत अब अपने जीत के बेहद करीब है. कोहली और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं और भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 रनों की जरूरत है. विराट कोहली 93 रन पर खेल रहे हैं और जडेजा 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


calenderIcon 21:49 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ Live Score : भारत जीत के बेहद करीब



विराट कोहली भारत को जीत के बेहद करीब ले आए हैं. विराट 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 54 गेंद में 44 रन की जरूरत है. 


calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ Live Score : भारत जीत के करीब



40 ओवर के बाद भारत का स्को र 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन है. विराट कोहली 71 और जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 57 रन की जरूरत है.


calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : जीत की ओर बढ़ रहा है भारत


भारत अब धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहा है. कोहली एक बार फिर धमाकेदार पारी खेल रहे हैं. 37 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं. कोहली 63 और जडेजा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए रनों की जरूरत है. 

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत को लगा बड़ा झटका


भारत को बड़ा झटका लगा है. सैंटनर ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. राहुल 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 186 रन है. कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. 

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ Live Score :  भारत मजबूत स्थिति में



32 ओवर के बाद भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. भारत ने 3 विकेट पर रन बना लिए हैं. कोहली 48 और राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए 92 रनों की जरूरत है. 


calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 168/3


30वें ओवर तक भारत ने 3 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं. कोहली और केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाल ली है. कोहली 42 और राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 106 रन चाहिए.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ, ODI CWC 2023 Score Live : विराट-राहुल ने संभाली पारी



कोहली और केएल राहुल टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन है. विराट कोहली 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल भी अच्छे फर्म में नजर आ रहे हैं और 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 


25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 140 रन है. कोहली और केएल राहुल बहुत ही ध्यान से खेल रहे हैं. कोहली 24 और राहुल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए 25 ओवर में 134 रनों की जरूरत है. 

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट



22वें ओवर में 128 के स्कोर पर टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 29 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को ट्रेंट बोल्ट ने कैच आउट कराया. 


calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/2


एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. भारत ने 18 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. कोहली 18 और अय्यर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारत को जीत के लिए 32 ओवर में 157 रनों की जरूरत है. 

calenderIcon 19:45 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: खराब मौसम की वजह से रुका खेल



धुंध के कारण अचानक भारत बनाम न्यूजीलैंड का खेल रोकना पड़ा है. दरअसल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अंपायर से बताया कि धुंध की वजह से गेंद ठीक से दिखाई नहीं दे रही है. इसके बाद खेल रोक दिया गया है. 15.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन है. श्रेयस अय्यर 21 और कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.  


calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित के बाद गिल हुए आउट  


भारत को दूसरा झटका लगा है. रोहित के बाद गिल को भी फर्ग्यूसन ने पवेलियन भेजा. गिल 31 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 84 रन है. कोहली 4 और अय्यर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं, 

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा



12वें ओवर में 71 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा 40 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड आउट किया. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले. 


calenderIcon 19:12 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 53-0



9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 53 रन है. रोहित और गिल आसानी से रन बना रहे हैं. रोहित 29 और गिल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


calenderIcon 19:09 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत का स्कोर 50 के करीब



7 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट गंवाए 48 रन बना लिया है. रोहित शर्मा 23 गेंदों में 28 और शुभमन गिल 19 गेंदों में 20 पर खेल रहे हैं. 


calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: रोहित ने ट्रेंट बोल्ट पर लगाया जोरदार छक्का



पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर रोहित शर्मा ने एक जोरदार छक्का लगाया. रोहित शर्मा 25 और शुभमन गिल सात पर हैं. हिटमैन अब तक तीन चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 52 रन बना लिए है. 


calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : बाल-बाल बचे गिल


5वें ओवर में शुभमन गिल रन आउट होने से बाल-बाल बचे. बोल्ट के इस ओवर में रोहित ने सीधे शॉट खेला और बॉल सामने वाले स्टंप पर जाकर टकराई. हालांकि बोल्ट का हाथ गेंद में टच नहीं हुआ. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 32 रन है. रोहित 25 और गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 26/0


4 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन है. रोहित शर्मा 19 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित शर्मा ने मैट हेनरी पर लगाया गगनचुंबी छक्का



भारत की पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग आए हैं. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर डाले. पहले ओवर से 4 रन आए. दूसरे ओवर में कुल 11 रन आए. मैट हेनरी के इस ओवर में रोहित शर्मा ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया और फिर एक चौका जड़ा. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 15 रन है. 


calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 273 पर सिमटी न्यूजीलैंड की टीम


न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रनों पर सिमट गई है. अब भारत को जीत के लिए 274 रनों की जरूरत है. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 130 रनों की पारी खेली. जबकि रचिन रवींद्र ने 75 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और बताया कि उनके भीतर अभी भी किसी भी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने की काबिलियत है. शमी पहली बार इस वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं और उन्होंने 54 रन देकर 5 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए. वहीं बुमराह और सिराज को 1-1 विकेट मिला. 

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : शमी ने 2 गेंदों में चटकाए दो विकेट


भारत को 8वीं फसलता मिल गई है. पिछले ओवर में बुमराह ने भारत को छठी सफलता दिलाई. इसके बाद इस ओवर में शमी ने लगातर दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाए. पहले उन्होंने सेंटनर और फिर हेरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 48 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 260 रन है. मिचेल 118 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : बुमराह ने दिलाई भारत को 6वीं सफलता


भारत को छठी सफलता मिल गई है. बुमराह ने चैपमैन को चलता किया. चैपमैन 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 257 रन है. मिचेल 117 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत को मिली पांचवी सफलता


कुलदीप यादव ने भारत को पांचवी सफलता दिलाई. उन्होंने फिलिप्स को अपना शिकार बनाया. फिलिप्स 26 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. 45 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 245 रन है. मिचेल 110 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 243/4


44 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 243 रन हो गया है. सिराज के इस ओवर के पहली ही गेंद पर फिलिप्स ने शानदार छक्का जड़ा. मिचेल 109 और फिलिप्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 17:26 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 232/4


43 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 232 रन हो गया है. मिचेल 107 और फिलिप्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. बुमराह ने इस ओवर में 5 रन दिए. 

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

डेरिल मिचेल का शतक पूरा


न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के साथ खे जा रहे मैच में शतक लगा दिया है. उनकी ये सेंचुरी 100 गेंदों में आई. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए हैं.

calenderIcon 16:55 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 205/4


कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को सस्ते में पवेलियन भेजकर भारत को चौथी सफलता दिलाई है. लाथम सिर्फ 5 रन पर आउट हुए हैं.

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 178/3


मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र को 75(87) के स्कोर पर आउट कर भारत की वापसी कराई है. रचिन और मिचेल के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई, जिसने कीवी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 170/2


न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के बीच 150 से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. अब भारत को अगर मैच में वापसी करनी है, तो हर हाल में इस पार्टनरशिप को तोड़ना होगा.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 139/2


डेरिल मिचेल ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी पूरी कर ली है. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती झटकों के बाद उबरने में सफल रही और एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही है.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 119/2


न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूत वापसी की है. रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. कीवी टीम का स्कोर 119/2 पर आ चुका है. भारत को वापसी के लिए विकेट की तलाश है.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 70 के पार


रचिन रविंद्र और डेरिल मिचल ने न्यूजीलैंड की वापसी कराई है. दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है और कीवी टीम स्कोरबोर्ड पर तेजी से भाग रही है. अब यदि भारत को इन्हें रोकना है, तो जल्दी ही विकेट चटकाकर पार्टनरशिप को तोड़ना होगा.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 53/2


न्यूजीलैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर रही है. रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर डटे हुए हैं. कीवी टीम को अब अगर बड़े स्कोर तक पहुंचना है तो इन दोनों को पार्टनरशिप बनानी होगी.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 53/2


शुरुआती झटकों के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम वापसी करती दिख रही है. रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल क्रीज पर मौजूद हैं. अब अगर कीवी टीम को स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना है, तो दोनों बल्लेबाजों को पार्टनरशिप करनी होगी.

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 19/2


मोहम्मद शमी ने प्लेइंग-इलेवन में वापसी करते कमाल कर दिखाया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर विल यंग को 17(27) के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. 

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट 9-1


मोहम्मद सिराज ने डेवॉन कॉन्वे शून्य पर ही पवेलियन भेज दिया है. न्यूजीलैंड की टीम को अब यहां से पार्टनरशिप जमानी होगी. रचिन रविंद्र क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी


धर्मशाला में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. अब पहले बैटिंग करने उतरेगी न्यूजीलैंड टीम, जो एक बड़ा लक्ष्य लगाकर जीत सुनिश्चित करना चाहेगी.


यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI


भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट