logo-image

IND vs NZ Semi Final Live : न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

IND vs NZ Semi Final : वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 15 Nov 2023, 10:40 PM

नई दिल्ली:

IND vs NZ Live Score Semi Final : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. एक ओर जहां भारत टूर्नामेंट में अपराजेय रहा है और अपने सभी 9 मैचों में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. कीवी टीम ने 9 में से 5 मुकाबले जीत प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है. बता दें कि पिछली बार साल 2019 के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में आज रोहित शर्मा की बिग्रेड हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमें के बीच आज एक हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलेगा. 

calenderIcon 22:26 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live : न्यूजीलैंड का स्कोर 321/9, 48.2 ओवर ख़त्म

calenderIcon 22:23 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live : न्यूजीलैंड का स्कोर 319/8, 48 ओवर ख़त्म

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live :  न्यूजीलैंड का स्कोर 310/7, 46.2 ओवर ख़त्म

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live : भारत को 7वां विकेट मिला, शामी की गेंद पर मिचेल ने बाउंड्री पर आसान सा कैच दिया.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live : न्यूजीलैंड का स्कोर 300/6, 44.1 ओवर ख़त्म

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live : भारत को मिला 5वां विकेट, बुमराह की गेंद पर फिलिप्स लौटे पवेलियन, बाउंड्री पर जड़ेजा ने पकड़ा कैच.

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live :  मिचेल ने लगाया छक्का. वहीं, फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 266/4 है और 40 ओवर पूरे हो चुके हैं.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live :  फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 254/4 है और 39 ओवर पूरे हो चुके हैं. न्यूजीलैंड को 66 बॉल पर 141 रनों की दरकार.

calenderIcon 21:30 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : मिचेल धुआंधार पारी खेल रहे हैं. वहीं, फिलहाल न्यूजीलैंड का स्कोर 245/4 है और 38 ओवर पूरे हो चुके हैं.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

IND VS NZ Live : न्यूजीलैंड का स्कोर 232/4

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : मिचेल ने जड़ा शानदार शतक


मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में भारत को 2 सफलता दिलाई. शमी ने पहले विलियमसन को पवेलियन भेजा इसके बाद टॉम लॉथम को चलता किया. केन विलियमसन 73 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए. टॉम लाथम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.  33 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 220 रन है. शमी ने सभी 4 विकेट चटकाए हैं.

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 174/2



27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 174 रन हो गया है. विलियमसन 51 और मिचेल 72 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 135 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  


calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक


डेरिल मिचेल के बाद केन विलियनसन ने भी फिफ्टी जड़ दिया है. उन्होंने 59 गेंदों में फिफ्टी पूरा किया. 26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 165 रन हो गया है. मिचेल 64 और विलियमसन 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : मिचेल का अर्धशतक


डेरियल मिचेल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 49 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. विलियमसन भी फिफ्टी के करीब पहुंच रहे हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. 23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर रन है. मिचेल 51 और विलियमसन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.


 

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : अच्छी स्थिति में न्यूजीलैंड


केन विलियमसन और मिचेल मार्श आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों ही स्पिनर्स के सामने सहज नजर आ रहे हैं. 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 124 रन है.  मिचेल 41 और विलियमसन 32 पर बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: कुलदीप यादव के पहले ओवर में आए छह रन



स्पिनर पर कीवी बल्लेबाज काफी आसानी से रन बना रहे हैं. कुलदीप यादव ने 16वां ओवर किया. इस ओवर से कुल 6 रन आए. 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन हो गया है. मिचेल 21 और विलियमसन 25 पर बनाकर खेल रहे हैं. 


calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : न्यूजीलैंड का स्कोर 87/2


केन विलियमसन और मिचेल मार्श न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन है. केन विलियमसन 29 गेंदों में 23 और मिचेल 25 गेंदों में 17 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : डेरिल मिचेल ने सिराज पर लगाए दो चौके



11वें ओवर में डेरिल मिचेल ने सिराज पर दो चौके लगाए. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 54 रन है. मिचेल 11 गेंदों में 9 और केन विलियमसन 18 गेंदों में 4 पर खेल रहे हैं. 


calenderIcon 19:14 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score :  न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत


न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही है. टीम ने 39 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. शमी ने दोनों ही विकेट चटकाए हैं. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन है. मिचेल मार्श 5 गेंद पर 1 रन और विलियमसन 18 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 39 रन को न्यूजीलैंड ने गंवाया दूसरा विकेट


इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी गजब का फॉर्म लेकर आए हैं. उन्होंने अपने दूसरी ही ओवर में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. 39 पर रचिन रवींद्र के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना दूसरा विकेट गंवाया. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन है. 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : शमी ने कॉन्वे को भेजा पवेलियन


30 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर डेविड कॉन्वे को चलता किया. कॉन्वे 15 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. अब केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 34 रन है. 

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : पावरप्ले का अच्छी इस्तेमाल करना चाहेंगे कीवी ओपनर


न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर पावरप्ले का अच्छे से इस्तेमाल करना चाहेंगे. हालांकि भारतीय गेंदबाज कोई मौका नहीं देना चाहते हैं. 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 19 रन बनाए हैं. कॉन्वे 12 गेंदों में 12 रन और रवींद्र 6 गेंदों में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : न्यूजीलैंड के लिए कॉन्वे और रवींद्र कर रहे हैं ओपनिंग


न्यूजीलैंड की पारी शुरु हो गई है. कीवी टीम को जीत के लिए 398 रन बनाने हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेविड कॉन्वे और रचिन रवींद्र ओपनिंग कर रहे हैं. बुमराह ने डाला पहला ओवर. पहले ओवर से 8 रन आए.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

IND vs NZ ;Live : भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का टारगेट


वानखड़े में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रन बनाने होंगे. भारत के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा. कोहली कोहली 113 गेंदों में 117 रन बनाए. वहीं अय्यर 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं शुभमन गिल 65 गेंद पर 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. सूर्या रन बनाए. केएल राहुल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट चटकाए. ट्रेंट बोल्ट के खाते में 1 विकेट गया. 

calenderIcon 17:48 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score :  भारत को लगा चौथा झटका


श्रेयस अय्यर के बाद सूर्याकुमार यादव भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. अय्यर 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि सूर्या 1 गेंद में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत का स्कोर 49.1 ओवर में 382 रन हो गया है. 

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी पारी


वानखड़े के स्टेडियम में विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक जड़ा है,. उन्होंने गेंदों पर अपना ये शतक 67 गेंदों पर पूरा किया. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 366 रन है. अय्यर 68 गेंदों पर 101 रन और केएल राहुल 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:34 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत का स्कोर 354/2


भारत इस मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कोशिश करेंगे की स्कोर को 380 तक पहुंचाए. 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 354 रन है. अय्यर 65 गेंदों पर 93 रन और केएल राहुल 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : विराट कोहली आउट


विराट कोहली शानदार शतक लगाने के बाद आउट हो गए हैं. उन्हें साउदी ने पवेलियन भेजा. कोहली 113 गेंदों में 117 रन बनाकर आउट हुए. 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 327 रन है. केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं. अय्यर 57 गेंदों में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:08 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड


विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इतिहास रच दिया है. कोहली ने 5वां शतक जड़ा दिया है. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन के नाम 49 वनडे शतक है. वहीं अब कोहली के नाम 50 शतक हो गया है. 

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत का स्कोर 287/1


टीम इंडिया के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों पर बिलकुल रहम नहीं खा रहे हैं. रोहित और गिल के बाद कोहली और अय्यर ने अब मोर्चा संभाल लिया है. दोनों काफी आसानी से वानखेड़े में रन बना रहे हैं. भारत यहां से 400 के करीब पहुंचने की कोशिश करेगा. 40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 287 रन हो गया है. कोहली 102 गेंदों में 95 और अय्यर 44 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : मजबूत स्थिति में भारत


वानखेड़े में श्रेयस अय्यर कमाल की पारी खेल रहे हैं. उन्होंने 35 गेंदों में अपना अर्शशतक पूरा किया है. अय्यर और कोहली के बीच 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. 37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 270 रन है. कोहली 91 गेंदों में 89 और अय्यर 37 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत का स्कोर 248/1


भारत का स्कोर यहां से 400 से करीब पहुंच सकता है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली अपने 5वां शतक के करीब पहुंच रहे हैं. वहीं अय्यर भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 248 रन है. कोहली 85 गेंदों में 80 और अय्यर 25 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 221/1



31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 221 रन है. श्रेयस अय्यर 18 गेंदों में 21 और विराट कोहली 74 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से दोनों की नजरें अब 40 ओवर में भारत के स्कोर को 300 तक ले जाने पर होगी.


calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : कमाल के फॉर्म में कोहली


वानखेड़े में भारतीय बल्लेबाज कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित और गिल के बाद अब विराट कोहली ने भी रनों की गति को तेज कर दिया है. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 214 रन हो गया है. कोहली 71 गेंदों में 65 और अय्यर 15 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत को स्कोर 200 के पार


भारत का स्कोर 29वें ओवर में 200 के पार पहुंच गया है. टीम इंडिया ने 29वें ओवर तक 1 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिया है. कोहली 68 गेंदों में 57 और अय्यर 12 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 16:03 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : कोहली का अर्धशतक


शुभमन गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं. अय्यर ने भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है. वहीं विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी जड़ा है. कोहली 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 194 रन है. 

calenderIcon 15:58 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score :  भारत का स्कोर 178-1



23वें ओवर में शुभमन गिल हेमस्ट्रिंग की वजह से वापस लौट गए. उन्हें क्रैम्प आए थे. गिल ने 65 गेंदों में 79 रन बनाए थे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर आए हैं. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 178 रन है. विराट कोहली 51 गेंदों में 45 और श्रेयस अय्यर चार पर हैं. 


calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : गिल हुए चोटिल, लौटे पवेलियन


हेमस्ट्रिंग की वजह से शुभमन गिल को वापस पवेलियन जाना पड़ा. वह 65 पर 79 रन बनाकर नाबाद हैं. उनकी जगह श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं. 23 ओवर  के बाद भारत का स्कोर 165 रन है. कोहली 42 पर 35 और अय्यर 42 पर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.


 

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : वानखेड़े में गिल कर रहे हैं छक्के-चौकों की बारिश


शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह कीवी गेंदबाजों पर बिलकुल रहम नहीं खा रहे हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 150 रन हो गया. कोहली 34 गेंद पर 26 और गिल 57 पर 74 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/0


भारत को इस नाकआउट मैच में शानदार शुरुआत मिली है. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 138 रन है. कोहली 28 गेंद पर 23 और गिल 51 पर 65 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 121/0


भारत को इस नाकआउट मैच में शानदार शुरुआत मिली है. रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 121 रन है. कोहली 22 पर 18 और गिल 45 पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : गिल का शानदार अर्धशतक


शुभमन गिल भी काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह रनों की गति कम नहीं होने दे रहे हैं. गिल ने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 104 रन हो गया है. गिल 41 गेंदों में 50 और कोहली 14 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित के बाद गिल ने संभाली पारी


विराट कोहली और शुभमन गिल भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 92 रन है. गिल 36 गेंदों में 38 और कोहली 7 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित के बाद गिल कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी


रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया है. 10वें ओवर में गिल के बल्ले से 2 शानदार चौके निकले. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 81 रन है. गिल 26 गेंदों में 30 और कोहली 5 गेंद में 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित शर्मा आउट


भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित छक्के मारने की कोशिश में कैच आउट हुए. उन्हें साउदी ने पवेलियन भेजा. रोहित 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर रन है. 

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत का स्कोर 8 के बाद 70/0


रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का भी बल्ला चल रहा है. वह भी कीवी गेंदबाजों पर रहम नहीं खा रहे हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 70 रन है. रोहित 28 गेंदों में 47 और गिल 20 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत की दमदार शुरुआत


रोहित शर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. वह कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 61 रन है. रोहित 28 गेंदों में 47 और गिल 14 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित के बल्ले से हो ही चौके-छक्के की बरसात


रोहित शर्मा क्या कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह कीवी गेंदबाजों पर बिलकुल भी रहम नहीं खा रहे हैं. भारत का स्कोर 6 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 58 रन हो गया है. रोहित 22 गेंदों में 45 और गिल 14 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : वानखेड़े में हो रही है चौके-छक्के की बरसात


रोहित शर्मा वानखेड़े में तोबड़तोड़ बल्लेबजी कर रहे हैं. वह काफी आसानी से कीवी गेंदबाजों को खेल रहे हैं. भारत को एक अच्छी शुरुआत मिली है. भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान 47 रन है. 

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित-गिल ने भारत को दिलाई शानदार शुरुआत


रोहित शर्मा जिस बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वो वानखड़े में दिखा रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को निशाने पर ले लिया है. वह आसानी से चौके-छक्के जड़ रहे हैं. भारत का स्कोर 4 ओवर में बिना किसी नुकसान 38 रन हो गया है. 

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित ने जारी रखी अपनी फॉर्म


रोहित शर्मा इस पूरे टूर्नामेंट में तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करने नजर आए. ऐसे लग रहा है कि इस मैच में उन्होंने अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है. उन्होंने तीसरे ओवर में बोल्ट की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 25 रन है. 

calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित-गिल की शानदार शुरुआत


भारत के दोनों ओपनर रोहित और गिल ने शानदार शुरुआत की है. दूसरे ओवर में सउदी की दो गेंदों पर शुभमन गिल ने 2 शानदार चौके जड़े. 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान 18 रन है.

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : रोहित शर्मा-शुभमन गिल कर रहे ओपनिंग


भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है. भारत के रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने पहला डाला. पहले ओवर में ही रोहित ने 2 शानदार चौके जड़ दिए. पहले ओवर से 10 रन आए. 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ Live: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11



डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.


calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ Live: भारत की प्लेइंग 11



रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.


calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

IND vs NZ Live Score : भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी


भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों की टीमों ने अपने प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

वनडे में ऐसा है भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड


वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की 117 बार भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें से टीम इंडिया ने 59 मैच को अपने नाम किया है. जबकि 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. वहीं एक मैच टाई रहा है और 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. 


वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड


वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 10 बार आमने-सामने हुई है. जिसमें कीवी टीम पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं भारत 4 मैचों में जीत हासिल किया है. दोनों टीमों के बीच पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 1975 में मैनचेस्टर में हुआ था.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?


भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा इसकी बात करें, तो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है.  आज (15 नवंबर) मुंबई की मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की गुंजाइश ना के बराबर है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, दोपहर में 2% और शाम में 3% बारिश होने के चांसेस हैं. इसके अलावा तापमान 35 से 25 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बह सकती है और ह्यूमिडिटी 45 से 59% तक रह सकती है. 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

वानखेड़े की पिच होगी धीमी


भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज थोड़ा बदला हुआ नजर आ सकता है. यानी इस मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 के पिछले जो भी मुकाबले खेले गए, उसकी तुलना में आज की पिच अलग बर्ताव कर सकती है. क्योंकि वानखेड़े की पिच से ज्यादातर घास को हटा दिया गया है. ऐसे में दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों को पिच से जो अतिरिक्त मदद मिल रही थी, वह अब मिलती हुई दिखाई नहीं देगी.


दरअसल, घास हटने की वजह से पिच धीमी हो जाएगी. यानी पेसर की तुलना में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलेगी. हालांकि इस पिच से इतना ज्यादा टर्न मिलने की भी संभावना नहीं है. कुल मिलाकर अब पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होने की उम्मीद है.

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

वानखेड़े में डराने वाले हैं टीम इंडिया के आंकड़ें


वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर दोनों ही टीमों का दमदार प्रदर्शन रहा है. लेकिन जब यह दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं तो कीवी टीम ने ही बाजी मारी है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक ही मैच खेला गया है. जिसमें भारत को मात दी है.


इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और एक में हार मिली है. इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत और कनाडा को हराया है. जबकि श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है.