IND vs WI: वेस्टइंडीज तो ठीक, इस बड़ी टीम के खिलाफ कैसे जीतेगी टीम इंडिया!

IND vs WI: वेस्टइंडीज तो ठीक, इस बड़ी टीम के खिलाफ कैसे जीतेगी टीम इंडिया!

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs aus series update after ind vs wi match rohit sharma

ind vs aus series update after ind vs wi match rohit sharma( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज का तो समापन हो चुका है. जिसमें टीम ने 1-0 से बाजी मार ली. आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. नहीं तो टीम दूसरा मुकाबला भी जीत जाती. अब बारी वनडे सीरीज (IND vs WI) की है. टीम को 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से टीम ने टेस्ट में कमाल दिखाया, वैसे ही वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को मात देगी.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: ICC ने हरमनप्रीत कौर को दिया तगड़ा झटका, भारतीय कप्तान पर लगा इतने मैचों का बैन

ऑस्ट्रेलिया कर सकती है टीम इंडिया को परेशान

जैसा आप सभी जानते हैं कि इस साल विश्व कप 2023 है. और ये हो रहा है भारत में. तो सभी देश चाहते हैं कि विश्व कप से पहले भारत के साथ या फिर एशिया में किसी भी देश के साथ सीरीज खेली जाए. जिससे टीमों की तैयारियां पुख्ता हो सके. इस बीच विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरी विश्व कप से पहले खेलने जा रही है.

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंगा भारत

  • IND vs AUS, पहला वनडे- 22 सितंबर, (मोहाली)
  • IND vs AUS, दूसरा वनडे- 24 सितंबर, (इंदोर)
  • IND vs AUS, तीसरा वनडे- 27 सितंबर, (राजकोट)

विश्व कप से पहले जीत है जरूरी

यानी 22 सिंतबर से टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज का आगाज करेगी. अभी की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम एक कमजोर टीम है. विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर सकी है. तो अब ठीम विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की साथ सीरीज में कहीं अगर टीम इंडिया नहीं जीत सकी तो फिर विश्व कप में समस्या हो सकती है. इसलिए कप्तान रोहित की टीम को अपनी पूरी जान लगानी ही होगी. 

Source : Sports Desk

IND vs AUS Live Score ind vs aus update Rohit Sharma World Cup 2023 ind-vs-aus Team India
      
Advertisment