logo-image

IND VS AUS : विराट कोहली ने लिया इतना गजब का कैच, सब रह गए दंग, VIDEO वायरल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली ने ऐसा कैच लिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है...

Updated on: 08 Oct 2023, 03:58 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के टॉस जीतकर बैटिंग के फैसले के साथ हुई है. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के रूप में लगा. ये विकेट खाते में भले ही जसप्रीत बुमराह के गया हो, लेकिन विराट कोहली ने जिस फुर्ती के साथ इस कैच को लपका है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतना ही कम होगा. 

Virat Kohli का शानदार कैच

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को पवेलियन भेजकर दिलाई. बुमराह की गेंद पर मार्श ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर पीछे की ओर चली गई. जहां, स्लिप पर खडे़ विराट कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए कैच लपक लिया. उनका कैच देखने लायक था और अब चारों तरफ इसकी जमकर तारीफ हो रही है.

बता दें कि, जैसे ही कोहली ने कैच लिया तो उन्होंने अपने ही खास अंदाज में इसका जश्न मनाया, वहीं, दूसरे खिलाड़ी भी इस कैच का जश्न मनाते हुए नजर आए. दूसरी ओर मार्श को यकीन ही नहीं हुआ कि इस तरह से वो कैच आउट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : 'बिश्नोई को छोड़ो, 500 करोड़ दो, नहीं तो उड़ा देंगे स्टेडियम', INDvsPAK मैच से पहले मिली धमकी

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जम्पा