free me kha dekh skte hain india vs australia match( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS : रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर तय है. हाईवोल्टेज मुकाबले पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी. अब अगर आप स्टेडियम जाकर मैच नहीं देखने वाले हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं की घर पर आप कब, कहां और कितने बजे से IND vs AUS मैच LIVE देख सकते हैं...
कहां देख सकते हैं मैच?
यदि आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच को घर पर बैठकर TV पर देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं में इसकी कमेंट्री सुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया? जानें कैसा रहेगा मैच के दौरान कैसा मौसम
FREE में कहां देख सकते हैं मैच?
अगर आप टीवी पर नहीं बल्कि मोबाइल पर फ्री में IND vs AUS मैच देखना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा, इसमें मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा. बल्कि फ्री में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का आनंद ले सकते हैं. वहीं, अगर आप मैच की कमेंट्री सुनना चाहते हैं तो आपको ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती पर कमेंट्री भी सुन सकते हैं. इसके अलावा News Nation पर आप मैच की हर छोटी-बड़ी अपडेट लाइव ब्लॉग के जरिए मोबाइल पर देख सकते हैं.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम जंपा.
Source : Sports Desk