ये रिकॉर्ड बढ़ा रहा है कप्तान रोहित की टेंशन, फाइनल से पहले तलाशना होगा समाधान

India vs Australia Head To Head : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले आइए जान लेते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
India vs Australia Head To Head

India vs Australia Head To Head( Photo Credit : Social Media)

India vs Australia Head To Head : भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वर्ल्ड कप 2023 अब निर्णायक मोड़ पर आ पहुंचा है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. अब चूंकि, ये मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाला है, तो सवा लाख क्रिकेट फैंस अपनी-अपनी टीमों को चियर करते नजर आएंगे. तो आइए इस हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं....

Advertisment

India vs Australia हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 150 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 57 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है और 10 मैच बिना रिजल्ट के रहे. इसके अलावा, यदि वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के आंकड़ों पर गौर करें, तो आपको बता दें, अब तक दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 8 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 5 मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. ये आंकड़े पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है. मगर, अब क्योंकि ये टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है, तो कहीं ना कहीं टीम इंडिया के पास होम एडवांटेज है. 

ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया, 2003 से जुड़ा ये संयोग गवाह

विजयरथ पर सवार है टीम इंडिया

भले ही हेड टू हेड आंकड़े ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो. लेकिन, वर्ल्ड कप 2023 के फॉर्म की बात करें, तो टीम इंडिया का कोई सानी नहीं है. भारत ने अब तक खेले गए सभी 10 मैच जीते हैं. टीम इंडिया के ना केवल बल्लेबाज बल्कि गेंदबाज भी खतरनाक फॉर्म में हैं. सेमीफाइनल मैच में अकेले मोहम्मद शमी ने ही 7 विकेट लेकर भारत को जीत का तौहफा दिया था. ऐसे में फाइनल मैच में भी भारतीय टीम अपने विजयरथ को आगे बढ़ाकर ट्रॉफी उठाना चाहेगी. 

कंगारुओं की बात करें, तो इस टीम की शुरुआत टूर्नामेंट में काफी खराब थी, लेकिन उन्होंने वापसी की और वापसी ऐसी थी कि आज वह भारत के साथ फाइनल खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में फाइनल में एक कांटे की टक्कर 100% तय है.

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : वर्ल्ड कप जीतने जा रही है टीम इंडिया? गजब का बन रहा ये संयोग, 1983 और 2011 में हुआ था ऐसा

Source : Sports Desk

world cup 2023 updates भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया cricket news in hindi sports news in hindi IND vs AUS Head To Head news भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड india vs australia head to head ind vs aus head to head
Advertisment