logo-image

चेन्नई में कंगारुओं से नहीं जीत पाता भारत, रोहित को डरा रहा ये रिकॉर्ड

IND vs AUS Head to Head Records : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. तो आइए इससे पहले आपको हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

Updated on: 07 Oct 2023, 08:03 PM

नई दिल्ली:

IND vs AUS Head to Head Records : वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. लेकिन, अगर फैंस चेन्नई में IND vs AUS के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स देखेंगे, तो उनकी चिंता बढ़ जाएगी, क्योंकि कंगारू टीम का ट्रैक रिकॉर्ड इस मैदान पर बेहतरीन है. आइए मैच से पहले आपको भी बताते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड...

IND vs AUS हेड टू हेड रिकॉर्ड?

चेन्नई में अब तक टीम इंडिया ने 14 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 में हार मिली है. ये आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े वाकई टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाले हैं. दरअसल, चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और सिर्फ 1 मैच में हार देखी है. मतलब IND vs AUS के हेड टू हेड आंकड़े पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिख रहे हैं, जो भारत के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं.

इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 149 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 83 मैचों में हराया है. जबकि भारतीय टीम को 56 मैचों में जीत नसीब हुई है और 10 मैच बिना रिजल्ट रहे.

ये भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया? जानें कैसा रहेगा मैच के दौरान कैसा मौसम

ऐसी हो सकती है IND vs AUS मैच की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम जम्पा.