logo-image

IND vs AUS Dream11 Prediction World Cup : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाए बेस्ट ड्रीम 11 टीम

IND vs AUS ODI World Cup 2023 : टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

Updated on: 08 Oct 2023, 09:00 AM

नई दिल्ली:

IND vs AUS Dream 11 Prediction ODI World Cup 2023  : भारत और ऑस्ट्रेलिया आज (8 अक्टूबर) से वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. दोनों टीमें चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. रोहित शर्मा पहली बार वर्ल्ड कप में भारत की अगुवाई करेंगे. दोनों टीमें जीत के साथ वर्ल्ड कप का आगाज करना चाहेंगी. ऐसे में IND vs AUS का मैच काफी टक्कर का होने वाला है. आइए जानते हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम11 प्रैडिक्शन (IND vs AUS Dream11 Prediction)

कप्तान - रोहित शर्मा

उपकप्तान - ग्लेन मैक्सवेल

विकेटकीपर - केएल राहुल

बल्लेबाज- डेविड वार्नर, विराट कोहली, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन

ऑलराउंडर - हार्दिक पंड्या

गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, एडम जम्पा

चेपॉक की पिच रिपोर्ट

चेन्नई की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई है. हालांकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच सूखी होती है, और मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे-वैसे धीमी होती जाती है. इस वजह से इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. यहां टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है.

चेन्नई का मौसम का हाल

इस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम दिन में साफ रहने का अनुमान है. वेदर रिपोर्ट के मुताबिक रविवार, 8 अक्टूबर को चेन्नई शहर का तापमान दिन में 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. दिन में बारिश की संभावना 24% और रात में 15% है. ऐसे में मैच बारिश से प्रभावित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS, ODI World Cup : 36 साल बाद बन रहा गजब का संयोग, क्या इस बार भारत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से करेगा हिसाब चुकता?

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन 

डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम जम्पा.