IND vs AFG Playing11 : भारत और अफगानिस्तान की कल होगी भिड़ंत, शुभमन गिल के बिना उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेइंग11

IND vs AFG : भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 9वां मुकाबला कल (11 अक्टूबर) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग11 से शुभमन गिल बाहर रहेंगे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND vs AFG Playing 11

भारत और अफगानिस्तान की कल होगी भिड़ंत, गिल के बिना उतरेगी टीम इंडिया( Photo Credit : Social Media)

IND vs AFG Playing 11 : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 9वां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. भारतीय अपने पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर आ रही है. वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया अब लगातार दूसरी जीत हासिल कर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बनाना चाहेगी और अफगानिस्तान पहली जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमें (IND vs AFG Playing 11)  किस प्लेइंग11 के साथ उतर सकती हैं.

Advertisment

टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी शुभमन गिल के बिना उतरेगी. गिल इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना भी कम हैं. इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं पिछले मैच के हीरो विराट कोहली और केएल राहुल पर भी सबकी निगाहें रहने वाली है. फैंच चाहेंगे कि किंग कोहली और केएल राहुल के बल्ले से एक बार फिर रन निकले और भारत जीत कर वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति और मजबूत करे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अचानक हो सकती है इन खिलाड़ियों की एंट्री

अरुण जेटली स्डेयम पिच रिपोर्ट

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती आई है. यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है जिससे बल्लेबाजों को लंबे-लंबे छक्के चौके मारने में आसानी होती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का चयन कर सकती है. यहां खेले गए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा वनडे स्कोर बना दिया था. साउथ अफ्रीका ने यहां 428 रन जड़े थे.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 (Afghanistan Playing 11)

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजल हक फारूकी

IND vs AFG Pitch Report ind vs afg Shubman Gill odi WORLD CUP 2023 Ruturaj Gaikwad India vs Afghanistan kl-rahul Shubman Gill health update IND vs AFG Weather Report Rohit Sharma ICC World Cup 2023 ind vs afg playing 11 asia cup Virat Kohli bcci
      
Advertisment