World Cup: शोएब अख्तर ने भारत की हार की ठीकरा धोनी पर फोड़ा, जानें क्या कहा

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 240 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में जडेजा ने 77 और धोनी ने 50 रनों की पारी खेली.

author-image
vineet kumar1
New Update
World Cup: शोएब अख्तर ने भारत की हार की ठीकरा धोनी पर फोड़ा, जानें क्या कहा

World Cup: शोएब अख्तर ने भारत की हार की ठीकरा धोनी पर फोड़ा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) मानते हैं कि भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा की दमदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप (World Cup) के सेमीफाइनल में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी. ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 240 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में जडेजा ने 77 और धोनी ने 50 रनों की पारी खेली. 

Advertisment

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत जीत के करीब पहुंचकर भी चूक गया. मामूली गेंदों पर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नीचे के बल्लेबाजों ने बेहतरीन वापसी की.'

और पढ़ें: World Cup: धोनी के रिटायरमेंट पर अब BCCI का आधिकारिक बयान, जानें क्या कहा

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, 'शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने बेहद खराब बल्लेबाजी की. रोहित बेहतरीन गेंद पर आउट हुए, लेकिन विराट कोहली बहुत दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि उन्हें आउट देना खराब निर्णय था. गेंद केवल बेल पर लग रही थी और अम्पायर ने उन्हें आउट दे दिया. इसके बाद, जडेजा के आने तक किसी भी बल्लेबाज ने जुझारूपन नहीं दिखाया. धोनी ने भी भारत को मैच में बनाए रखा.'

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने कहा, 'यह दुर्भाग्य था कि जडेजा उस गेंद पर आउट हुए जिस पर वह छक्का मार सकते थे. अगर धोनी ने डाइव मारा होता तो वह रनआउट नहीं होते और भारत को जीत दिला दी होती.'

और पढ़ें: World Cup: रेत की तरह भारत के हाथों से फिसलती है खिताबी जीत, क्या चोकर्स बन गई है टीम इंडिया?

भारतीय टीम 2013 के बाद से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.

Source : IANS

MS Dhoni India vs New Zealand Ravindra Jadeja Icc World Cup 2019 shoaib akhtar
      
Advertisment