logo-image

IND Vs NZ: 45-50 ओवर की कहानीः 130 करोड़ भारतीयों का सपना टूटा, 18 रनों से मिली हार

49वें ओवर के तीसरी गेंद पर धोनी 2 रन लेने के चक्‍कर में रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्‍टिल का सीधा थ्रो स्‍टंप पर लगा और इसी के साथ ही भारतीयों की उम्‍मीद टूट गई.

Updated on: 11 Jul 2019, 07:16 AM

नई दिल्‍ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में मंगलवार को हुए मुकाबले से आगे खेला गया. मंगलवार को खेले गए गेम में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना लिए थे. न्‍यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया.पहला ओवर ट्रेंट बोल्‍ट ने डाला. सामने थे केएल राहुल. इस ओवर में केवल 2 रन बने. दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच करा कर भारतीए खेमें में खलबली मचा दी. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्‍ट ने कोहली एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दूसरा झटका दे दिया. भारत के खाते में केवल 5 ही रन जुड़े थे. इसके बाद मैट हेनरी चौथा ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर केएल राहुल को चलता किया.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

46-50 ओवर की कहानीः धोनी के रन आउट होते ही 130 करोड़ भारतीयों का सपना टूटा

IND स्‍कोर 221, - जसप्रीत बुमराह 0 (0)
धोनी की धीमी बल्‍लेबाजी की वजह से 48 वें ओवर में सारा प्रेशर जडेजा पर आ गया और बड़ा शॉट लगाने के चक्‍कर में उनका विकेट न्‍यूजीलैंड को उपहार में मिल गया. 12 गेंद में 31 रन की जरूरत थी. 49वां ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर धोनी ने हैलिकॉप्‍टर शॉट से छक्‍का मारा. इस ओवर के तीसरी गेंद पर धोनी 2 रन लेने के चक्‍कर में रन आउट हो गए. मार्टिन गुप्‍टिल का सीधा थ्रो स्‍टंप पर लगा और इसी के साथ ही भारतीयों की उम्‍मीद टूट गई. 

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

41-45 ओवर की कहानीः जडेजा का शानदार अर्धशतक


IND स्‍कोर 188/6 , - रविंद्र जडेजा 66 (50), धोनी-33(60)
41वें ओवर में सैंटनर की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने शानदार छक्‍का जड़ा. इस ओवर से कुल 9 रन मिले. 42वां ओवर भी टीम इंडिया के लिए शानदार रहा कुल 9 रन मिले. 43वां ओवर भारत के लिए अच्‍छा नहीं रहा इसमें केवल 3 रन मिले. 44वां ओवर लेकर नीशम आए. इसमें केवल 6 रन आए. 44वें ओवर से 7 रन आए. 45वां ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्‍युसन. इस ओवर में 10 रन आए जिसमें रविंद्र जडेजा का शानदार छक्‍का भी शामिल था.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

36-40 ओवर की कहानीः धोनी और जडेजा ने जगाई भारतीयों की उम्‍मीद

IND स्‍कोर 150/6 , - रविंद्र जडेजा 39 (34), धोनी-24(46)
मैट हेनरी न्‍यूजीलैंड के लिए 36वां ओवर लेकर आए और इस ओवर में उन्‍होंने केवल 4 रन दिए. 37वां ओवर भी कुछ खास नहीं रहा और केवल 3 रन मिले. 38वें ओवर से 5 रन लेकिन 36वां ओवर भारत के लिए बेहतर रहा और इसमें कुल 10 रन आए जिसमें जडेजा का शानदार छक्‍का भी शामिल था, बॉलर थे सैंटनर. लॉकी के इस ओवर से 9 रन मिले.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

IND Vs NZ: 31-35 ओवर की कहानीः धोनी-जडेजा की जोड़ी से बंधी उम्‍मीद

IND स्‍कोर 119-6 , - रविंद्र जडेजा 15 (13), धोनी-20(37)


सैंटनर के इस ओवर में 2 रन बने और हार्दिक पांड्या का बड़ा विकेट भारत ने खो दिया. 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में पांड्या केन विलियम्‍सन को कैच थमा बैठे. इसके बाद रविंद्र जडेजा बल्‍लेबाजी के लिए आए . केन विलिम्‍सन ने तुरंत ट्रेंट बोल्‍ट को वापस बुलाया और न्‍यूजीलैंड की ओर से 32वां ओवर डाला. बोल्‍ट के इस ओवर से केवल 3 रन मिले. 33वें ओवर में नीशम की तीसरी गेंद पर जडेजा ने छक्‍का मारा. टीम इंडिया के लिए यह ओवर अच्‍छा रहा और कुल 9 रन आए. न्‍यूजीलैंड की ओर से एक बार फिर 34वां ओवर लेकर ट्रेंट बोल्‍ट सामने थे. धोनी ने इस ओवर में 1 चौका लगाया और इस ओवर से 8 रन आए. 35वां ओवर सेंटनर लेकर आए. इस ओवर से 5 रन आए.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

25-31 ओवर की कहानीः पांड्या आउट, 100 रन भी नहीं बने और 6 विकेट गिरे

30वें ओवर तक IND स्‍कोर 91/5 , - हार्दिक पांड्या 31 (58), धोनी-10 (23)


ये 30 गेंदे हार्दिक पांड्या और धोनी के लिए काफी मुश्‍किल भरे रहे. 5 ओवर में केवल 15 रन बने. राहत की बात ये रही कि कोई विकेट नहीं गिरा.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

16-25 ओवर की कहानीः भारत की आधी टीम पवेलियन, अब धोनी के कंधों पर पूरा दारोमदार

IND स्‍कोर 77/5 , - हार्दिक पांड्या 26 (47), धोनी-1 (5)


21वां ओवर लेकर आए नीशम. इस ओवर से केवल 1 रन आए. 22वें ओवर से भी एक ही रन मिले. 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने ऋषभ पंत को कैच कराकर टीम इंडिया को पांचवां झटका दिया. 24वां ओवर नीशम लेकर आए. इस ओवर से भारत को 4 रन मिले. 25वें ओवर से भी भारत को केवल 2 रन ही मिले.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

16-20 ओवर की कहानीः ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या डटे

IND स्‍कोर 70-4 , - हार्दिक पांड्या 22 (30), ऋषभ पंत-31 (48)
16वें ओवर में डी ग्रैंडहोम ने कुल 4 रन दिए. 17वां ओवर लेकर आए लॉकी फर्ग्‍युसन. इस ओवर में टीम इंडिया के 50 रन पूरे हुए. इस ओवर से केवल 4 रन मिले. 20वें ओवर से 8 रन आए.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

11-15 ओवर की कहानीः तारणहार बन रहे ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या भी क्रीज पर

IND स्‍कोर 43/4, - हार्दिक पांड्या 9 (16), ऋषभ पंत-20 (32)
11 वां ओवर लेकर एक बार फिर ट्रेंट बोल्‍ट आए और आखिरी गेंद पर पांड्या ने शानदार चौका लगाकर अपने ऊपर से थोड़ा प्रेशर रीलीज किया. इस ओवर से 6 और 12वां ओवर लेकर आए मैट हेनरी के अवर से केवल 5 रन आए. 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर नीशम ने ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया. बॉलर थे फर्ग्‍यूसन. हेनरी 14वां ओवर लेकर आए. इस ओवर से 5 रन आए. 15वें ओवर से केवल एक रन आए.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

Ind Vs NZ: 5-10 ओवर की कहानी, 24 रन पर टीम इंडिया ने गंवा दिए 4 विकेट

IND स्‍कोर 24/4, - हार्दिक पांड्या 0 (0), ऋषभ पंत-12 (18)


छठा ओवर लेकर आए हेनरी ने केवल 4 रन दिए. सातवें ओर में बोल्‍ट की गेंदों पर दिनेश कार्तिक असहज दिखे. इस ओवर में कार्तिक ने सभी गेंदे डाट खेली. आठवां ओवर भी हेनरी लेकर आए. सामने थे ऋषभ पंत. इस ओवर से केवल 3 रन आए. नौवां ओवर लेकर एक बार फिर ट्रेंट बोल्‍ट के सामने थे दिनेश कार्तिक. सातवें ओवर में भी कार्तिक ही ट्रेंट के सामने थे और वो मेडन ओवर रहा. इस मैच में कार्तिक ने पहली बार हाथ खोला और 21वें गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला. आखिरी गेंद पर कार्तिक ने 2 रन बनाए. अगले ही ओवर में पंत ने भी हाथ खोलते हुए हेनरी के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मारा. हेनरी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक का नीशम ने शानदार कैच पकड़ कर टीम इंडिया को चौथा झटका दिया.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

पहले 5 ओवर की कहानी, भारतीय बल्‍लेबाज मांग रहे पानी

पहला 5 ओवरः  IND स्‍कोर 6/3, दिनेश कार्तिक- 0 (9), ऋषभ पंत-1 (3)


पहला ओवर ट्रेंट बोल्‍ट ने डाला. सामने थे केएल राहुल. इस ओवर में केवल 2 रन बने. दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच करा कर भारतीए खेमें में खलबली मचा दी. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्‍ट ने कोहली एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दूसरा झटका दे दिया. भारत के खाते में केवल 5 ही रन जुड़े थे. इसके बाद मैट हेनरी चौथा ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर केएल राहुल को चलता किया. यह मेडन ओवर रहा. चौथे ओवर में एक बार फिर गेंद ट्रेंट बोल्‍ट के हाथ में थी.