World Cup: पैट कमिंस ने बताया ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन का राज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि भारत में टी-20 सीरीज जीतने से टीम के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा हुआ कि वह विश्व कप (World Cup) जीत सकती है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि भारत में टी-20 सीरीज जीतने से टीम के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा हुआ कि वह विश्व कप (World Cup) जीत सकती है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: पैट कमिंस ने बताया ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन का राज

World Cup: पैट कमिंस ने बताया ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन का राज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि भारत में टी-20 सीरीज जीतने से टीम के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा हुआ कि वह विश्व कप (World Cup) जीत सकती है. न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू ने पैट कमिंस (Pat Cummins) के हवाले से लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत में मिली सीरीज जीत, खासकर टी-20 सीरीज जीतने से मुझे यह अहसास हुआ कि हमें विश्व कप (World Cup) में इसका फायदा मिल सकता है.' 

Advertisment

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस साल 27 फरवरी को बेंगलुरु के एम.ए. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी-20 मैच का विशेष रूप से जिक्र किया जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 191 रन का लक्ष्य मिला था.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ग्लैन मैक्सवेल के 55 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया था.

और पढ़ें:  World Cup: सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में रोहित शर्मा टॉप पर, इस मामले में धोनी को छोड़ा पीछे

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, 'बेंगलुरु में मैक्सवेल ने शतक जड़ा और हमने वहां अप्रत्याशित जीत हासिल की. इससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिला. हमें एक खास टीम की तरह महसूस हुआ. कुछ महत्वपूर्ण जीतों से हमें यह महसूस हुआ है कि हम कहीं भी जीत सकते हैं.' 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस विश्व कप (World Cup) में आठ में से सात मैच जीते हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है.

और पढ़ें: World Cup: बर्मिंघम में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, 'हर कोई अपनी भूमिका को लेकर सहज हैं. हर कोई अच्छी स्थिति में है. हम उसी तरह से खेल रहे हैं, जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं.' 

Source : IANS

T20 series win over India australia Pat Cummins ICC Cricket World Cup 2019
Advertisment