न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आया अफगानिस्तान 41.1 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गया. न्यूजीलैंड को अपना तीसरा मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला है.
न्यूजीलैंड का यह तीसरा मैच है। उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं अफगानिस्तान का भी यह तीसरा मैच है और वह अपनी पहली जीत का इरादा लिए इस मैच में उतर रही है. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है वहीं अफगानिस्तान ने चोटिल मोहम्मद शाहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में चुना है जबकि दौलत जादरान के स्थान पर आफताब आलम आए हैं.
World Cup 2019 Afghanistan vs New Zealand Predicted Playing 11, Squad, Players List LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
अफगानिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के आउट किए गए सभी तीनों विकेट आफताब आलम ने लिए.
कप्तान केन विलियमसन- 79 और टॉम लेथम- 13 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे.
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 162/3. केन विलियमसन- 74 और टॉम लेथम- 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
अपना 6ठां ओवर कराने आए हमीद हसन की पहली ही गेंद पर विलियमसन ने लगाया चौका. 73 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचे न्यूजीलैंड के कप्तान.
न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 21 ओवर में महज 18 रनों की और जरूरत है. अभी उनके 7 विकेट बाकी हैं.
केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी, गुलबदीन नैब की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो चौके.
न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 23.2 ओवर में 35 रनों की जरूरत है और उनके 7 विकेट अभी भी बाकी हैं.
26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 134/3. केन विलियमसन- 51 और टॉम लेथम- 04 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टॉम लेथम ने चौके के साथ खोला खाता, आलम की गेंद को दिखाया बाउंड्री का रास्ता.
रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. आफताब आलम ने चटकाया तीसरा विकेट.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक.
21.5 ओवर में 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.
20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 89/2. केन विलियमसन- 33 और रॉस टेलर- 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 67/2. केन विलियमसन- 24 और रॉस टेलर- 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.
कप्तान गुलबदीन नैब की धारदार गेंदबाजी, केन विलियमसन के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन. नैब ने निकाला मेडन ओवर.
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 52/2. केन विलियमसन- 20 और रॉस टेलर- 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
रॉस टेलर के चौके के साथ ही 9.3 ओवर में 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.
कॉलिन मनरो के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन मनरो. आफताब आलम को मिला दूसरा विकेट.
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 28/1. केन विलियमसन- 6 और कॉलिन मनरो- 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आफताब आलम ने अपने दूसरे ओवर में खर्च किए कुल 6 रन.
हमीद हसन का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 3 रन.
अफगानिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हमीद हसन.
आफताब आलम का पहला ओवर खत्म. गप्टिल का विकेट लेकर खर्च किए 11 रन.
मनरो ने आलम की दो गेंदों पर लगाए लगातार दो चौके. इस बार फिर गेंद को दिखाया बाउंड्री का रास्ता.
कॉलिन मनरो ने चौके के साथ खोला अपना खाता, आलम की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.
केन विलियनसन ने पहली ही गेंद पर खोला अपना और न्यूजीलैंड का खाता. दो रन लेकर अपने पास ही रखी स्ट्राइक.
मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.
पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बिना खाता खोले आउट हुए मार्टिन गप्टिल. आफताब ने अफगानिस्तान को दिलाई बड़ी कामयाबी.
अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम कराएंगे पहला ओवर.
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी, मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज पर हैं.
मैच में न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने 5 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 विकेट चटकाए.
172 रनों पर ऑलआउट हुआ अफगानिस्तान. लॉकी फर्ग्यूसन ने हशमतुल्लाह शहीदी को 59 रन के स्कोर पर किया आउट.
हशमतुल्लाह शहीदी की शानदार बल्लेबाजी, ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का 9वां चौका.
हशमतुल्लाह शहीदी ने चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक.
हमीद हसन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खोला अपना खाता. फर्ग्यूसन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.
आफताब आलम के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हमीद हसन.
अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए आफताब आलम. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.
आफताब आलम ने फर्ग्यूसन की गेंदों पर जड़ा लगातार दूसरा चौका.
आफताब आलम की शानदार बल्लेबाजी, फर्ग्यूसन के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.
35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 139/8. हशमतुल्लाह शहीदी- 41 और आफताब आलम- 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आफताब आलम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, फर्ग्यूसन की गेंद पर जड़ा चौका.
राशिद खान का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं आफताब आलम.
अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए राशिद खान. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.
9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राशिद खान.
show more
World Cup, NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, अंक तालिका में नंबर 1 का स्थान बरकरार
आईसीसी विश्व कप-2019 में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है
Follow Us
न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आया अफगानिस्तान 41.1 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गया. न्यूजीलैंड को अपना तीसरा मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला है.
न्यूजीलैंड का यह तीसरा मैच है। उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं अफगानिस्तान का भी यह तीसरा मैच है और वह अपनी पहली जीत का इरादा लिए इस मैच में उतर रही है. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है वहीं अफगानिस्तान ने चोटिल मोहम्मद शाहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में चुना है जबकि दौलत जादरान के स्थान पर आफताब आलम आए हैं.
World Cup 2019 Afghanistan vs New Zealand Predicted Playing 11, Squad, Players List LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें
अफगानिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के आउट किए गए सभी तीनों विकेट आफताब आलम ने लिए.
कप्तान केन विलियमसन- 79 और टॉम लेथम- 13 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे.
न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 162/3. केन विलियमसन- 74 और टॉम लेथम- 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
अपना 6ठां ओवर कराने आए हमीद हसन की पहली ही गेंद पर विलियमसन ने लगाया चौका. 73 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचे न्यूजीलैंड के कप्तान.
न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 21 ओवर में महज 18 रनों की और जरूरत है. अभी उनके 7 विकेट बाकी हैं.
केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी, गुलबदीन नैब की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो चौके.
न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 23.2 ओवर में 35 रनों की जरूरत है और उनके 7 विकेट अभी भी बाकी हैं.
26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 134/3. केन विलियमसन- 51 और टॉम लेथम- 04 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
टॉम लेथम ने चौके के साथ खोला खाता, आलम की गेंद को दिखाया बाउंड्री का रास्ता.
रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. आफताब आलम ने चटकाया तीसरा विकेट.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक.
21.5 ओवर में 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.
20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 89/2. केन विलियमसन- 33 और रॉस टेलर- 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 67/2. केन विलियमसन- 24 और रॉस टेलर- 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.
कप्तान गुलबदीन नैब की धारदार गेंदबाजी, केन विलियमसन के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन. नैब ने निकाला मेडन ओवर.
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 52/2. केन विलियमसन- 20 और रॉस टेलर- 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
रॉस टेलर के चौके के साथ ही 9.3 ओवर में 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.
कॉलिन मनरो के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन मनरो. आफताब आलम को मिला दूसरा विकेट.
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 28/1. केन विलियमसन- 6 और कॉलिन मनरो- 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आफताब आलम ने अपने दूसरे ओवर में खर्च किए कुल 6 रन.
हमीद हसन का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 3 रन.
अफगानिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हमीद हसन.
आफताब आलम का पहला ओवर खत्म. गप्टिल का विकेट लेकर खर्च किए 11 रन.
मनरो ने आलम की दो गेंदों पर लगाए लगातार दो चौके. इस बार फिर गेंद को दिखाया बाउंड्री का रास्ता.
कॉलिन मनरो ने चौके के साथ खोला अपना खाता, आलम की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.
केन विलियनसन ने पहली ही गेंद पर खोला अपना और न्यूजीलैंड का खाता. दो रन लेकर अपने पास ही रखी स्ट्राइक.
मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.
पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बिना खाता खोले आउट हुए मार्टिन गप्टिल. आफताब ने अफगानिस्तान को दिलाई बड़ी कामयाबी.
अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम कराएंगे पहला ओवर.
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी, मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज पर हैं.
मैच में न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने 5 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 विकेट चटकाए.
172 रनों पर ऑलआउट हुआ अफगानिस्तान. लॉकी फर्ग्यूसन ने हशमतुल्लाह शहीदी को 59 रन के स्कोर पर किया आउट.
हशमतुल्लाह शहीदी की शानदार बल्लेबाजी, ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का 9वां चौका.
हशमतुल्लाह शहीदी ने चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक.
हमीद हसन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खोला अपना खाता. फर्ग्यूसन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.
आफताब आलम के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हमीद हसन.
अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए आफताब आलम. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.
आफताब आलम ने फर्ग्यूसन की गेंदों पर जड़ा लगातार दूसरा चौका.
आफताब आलम की शानदार बल्लेबाजी, फर्ग्यूसन के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.
35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 139/8. हशमतुल्लाह शहीदी- 41 और आफताब आलम- 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
आफताब आलम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, फर्ग्यूसन की गेंद पर जड़ा चौका.
राशिद खान का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं आफताब आलम.
अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए राशिद खान. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.
9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राशिद खान.