World Cup 19: विश्‍व कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार हुआ यह काम

इस बार विश्‍व कप में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने जिन्‍हें तोड़ पाना आने वाले समय में टेढ़ी खीर होगी...

इस बार विश्‍व कप में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने जिन्‍हें तोड़ पाना आने वाले समय में टेढ़ी खीर होगी...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
World Cup 19: विश्‍व कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार हुआ यह काम

आईसीसी विश्‍व कप (World Cup) के 44 के इतिहास में यह पहला मौका है जब तीन खिलाड़ी 600 से ज्‍यदा रन बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि अभी फाइनल (World Cup Final)मैच बाकी है. 1975 में हुए पहले विश्‍व कप से लेकर 2019 के विश्‍व कप से पहले तक 11 टूर्नामेंट में केवल दो खिलाड़ियों ने ही 600 रन आंकड़ा पार कर पाए थे. 2003 के वर्ल्‍ड कप में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाया था. जिसमें उन्‍होंने एक शतक और 5 अर्धशतक ठोंका था.

Advertisment

इसके चार साल बाद 2007 में वेस्‍टइंडीज में हुए विश्‍व कप में मैथ्‍यू हेडन सचिन के रिकॉर्ड के बिल्‍कुल करीब आ चुके थे. ऑस्‍ट्रेलिया का यह विस्‍फोटक बल्‍लेबाज 11 मैचों में 3 शतक और एक अर्धशतक की बदौलत कुल 659 रन बना डाले. ये दोनों बल्‍लेबाज एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों की लिस्‍ट में क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ेंः World Cup से बाहर होने के बावजूद पूरे हिंदुस्तान को मिल सकता है जश्न मनाने का मौका, जानें कैसे

अगर बात करें विश्‍व कप 2019 की तो फाइनल (World Cup Final)मैच से पहले तक ती बल्‍लेबाज 600 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस विश्‍व कप में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा 9 मैचों में 5 शतक की मदद से कुल 648 रन बनाया. दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज डेविड वार्नर हैं. वार्नर ने 10 मैचों में कुल 647 रन बना ठोके. तीसरे नंबर पर हैं बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज शाकिब अल हसन जिन्‍होंने केवल 8 मैचों में 606 रन बना डाले.

बल्‍लेबाजटीमकुल रनमैचपारी
रोहित शर्माIND64899
डेविड वार्नरAUS6471010
शाकिब अल हसनBAN60688
जो रूटENG5491010
केन विलिम्‍सनNZ54898
एरोन फिंचAUS5071010

आइए एक नजर डालें इन बल्‍लेबाजों के वर्ल्‍ड कप के सफर पर...

इस विश्‍वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन

रोहित ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. यह रोहित का विश्व कप 2019 में पांचवां शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रनकिसके खिलाफ
122*दक्षिण अफ्रीका
57ऑस्ट्रेलिया
140पाकिस्तान
1अफगानिस्तान
18वेस्टइंडीज
102इंग्लैंड
104बांग्लादेश
103श्रीलंका
1न्‍यूजीलैंड

सेमीफाइनल में पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का सफर भले ही समाप्‍त हो गया लेकिन पूरे टूर्नामेंट में डेविड वार्नर छाए रहे. 

डेविड वार्नर का प्रदर्शन
विपक्षी टीममैच डेटरन
इंग्‍लैंड (ENG)11 July9
साउथ अफ्रीका (SA)06 July122
न्‍यूजीलैंड(NZ)6 July16
इंग्‍लैंड (ENG)25 June53
बांग्‍लादेश(BAN)20 June166
श्रीलंका (SL)15 June26
पाकिस्‍तान(PAK)12 June107
इंडिया (IND)09 June 56
वेस्‍टइंडीज (WI)06 June 20193
अफगानिस्‍तान(AFG)01 June89

बांग्‍लादेश की ओर से शाकिब अल हसन बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया.

शाकिब अल हसन का प्रदर्शन
विपक्षी टीममैच डेटरनगेंदबाजी
PAK05 July640/57
IND02 July661/41
AFG24 June515/29
AUS20 June410/50
WI17 June1242/54
ENG08 June1210/71
NZ05 June642/47
SA02 June751/50

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Kane Williamson Jofra Archer Eoin Morgan ICC Cricket World Cup 2019 Trent England Vs New Zealand CWC 2019 Final England Vs New Zealand Cricket World Cup Final ICC Cricket World Cup 2019 Final Cricket World Cup 2019 Final ENG Vs NZ CWC 2019 Final
Advertisment