World Cup: वेस्टइंडीज को हराने के बाद जानें क्या बोले कुलदीप यादव, कही यह बड़ी बात

भारतीय आक्रमण ने अफगानिस्तान के खिलाफ 224 और गुरुवार को वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ 268 रन के स्कोर का बचाव किया.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: वेस्टइंडीज को हराने के बाद जानें क्या बोले कुलदीप यादव, कही यह बड़ी बात

World Cup: वेस्टइंडीज को हराने के बाद जानें क्या बोले कुलदीप यादव

कलाई स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि भारत ने मौजूदा विश्व कप में वेस्टइंडीज (West indies) और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करके दिखा दिया कि वे छोटे स्कोर का भी बचाव कर सकते हैं. भारतीय आक्रमण ने अफगानिस्तान के खिलाफ 224 और गुरुवार को वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ 268 रन के स्कोर का बचाव किया. इन मैचों में लगभग सभी गेंदबाजों ने इन जीत में अहम भूमिका अदा की. इस हरफनमौला प्रयास ने दिखा दिया कि भारत का गेंदबाजी आक्रमण सिर्फ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर ही निर्भर नहीं है. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने निकोलस पूरन का अहम विकेट झटका था.

Advertisment

और पढ़ें: World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद शमी ने बनाया खास रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, ‘जसप्रीत काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और ऐसा उसके अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद से दो वर्षों से ही है.’ उन्होंने कहा, ‘फिर आपके पास मोहम्मद शमी हैं जो अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे और

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमारे पास तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों का भी अच्छा आक्रमण है.’

और पढ़ें: World Cup: मोहम्मद शमी ने बताया अपनी सफलता के पीछे का राज

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, ‘हम ऐसे टीम संयोजन को देख रहे हैं. हम बतौर गेंदबाजी इकाई अच्छा कर रहे हैं और यही महत्वपूर्ण है. पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ हमने 225 रन के स्कोर का बचाव किया जिसने दिखा दिया कि हम इस तरह के स्कोर का भी बचाव कर सकते हैं.’

Source : PTI

Kuldeep Yadav India vs West Indies Cricket News Icc World Cup 2019 Cricket World Cup 2019
      
Advertisment