Advertisment

World Cup: विकेटों का शतक लगाने के बाद जानें क्या बोले जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को अपना 100वां शिकार बनाया. मैच के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि उनके लिए तारीफ और आलोचना ज्यादा मायने नहीं रखती है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: विकेटों का शतक लगाने के बाद जानें क्या बोले जसप्रीत बुमराह

World Cup: विकेटों का शतक लगाने के बाद जानें क्या बोले जसप्रीत बुमराह

Advertisment

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के 12वें संस्करण के आखिरी लीग मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक खास मुकाम हासिल करते हुए विकेटों का शतक पूरा किया. वह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने महज 57 मैचों में 102 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका (Sri lanka) के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को अपना 100वां शिकार बनाया. मैच के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि उनके लिए तारीफ और आलोचना ज्यादा मायने नहीं रखती है.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने श्रीलंका पर मिली जीत के बाद कहा, 'मैं तारीफों और आलोचनाओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता. मेरा ध्यान सिर्फ तैयारी, योजनाओं के क्रियान्वयन और मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं, इसी पर रहता है.'

और पढ़ें: World Cup: रविंद्र जडेजा- मांजरेकर विवाद पर जानें क्या बोले रोहित शर्मा

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'मेरा ध्यान हमेशा इसी बात पर रहता है. जहां तक गेंदबाजों का सवाल है, हम खुश हैं कि सभी विकेट ले रहे हैं और टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं.'

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का मानना है कि भारतीय गेंदबाज एक संतोषजनक स्थिति में हैं क्योंकि वे नियमित अंतराल पर विकेट चटका रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'हार्दिक पांड्या विकेट ले रहे हैं और मोहम्मद शमी भी. मुझे भी विकेट मिले हैं और यह हमें अगले मैचों में और बेहतर करने में मदद कर रहा है. सभी ने अभी तक अच्छा खेला है और यह अभियान अच्छा जा रहा है. हर कोई विकेट ले रहा है और बल्ले के साथ अच्छा कर रहा है.'

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि टीम की सफलता का रहस्य यह है कि खिलाड़ियों में चुनौतियों का सामना करने और जिम्मेदारी लेने की क्षमता है.

और पढ़ें: World Cup : ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड पर भारी भारतीय सलामी जोड़ी, लगाए सर्वाधिक 7 शतक

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'हर कोई जिम्मेदारी ले रहा है और यह अच्छी बात है. जब आप पर ज्यादा जिम्मेदारी होती है तो आप और ज्यादा कोशिश करते हैं और अपनी योजनाओं को ठीक से लागू करते हैं. यह हमारे लिए अच्छे संकेत हैं.'

यॉर्करमैन ने साथ ही कहा, 'विश्व कप (World Cup) के अधिकतर मैचों में हमने पांच गेंदबाजों से ही गेंदबाजी कराई है और पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा ही होने की संभावना है.'

(IANS इनपुटस के साथ)

Source : News Nation Bureau

mohammed shami jasprit bumrah India VS Sri Lanka Icc World Cup 2019 World cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment