INDvAUS: विराट सेना ने ऑस्‍ट्रेलिया को 36 रन से दी मात

5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
INDvAUS: विराट सेना ने ऑस्‍ट्रेलिया को 36 रन से दी मात

वार्नर को आउट करने के बाद चहकते चहल( Photo Credit : ICC)

5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया है. इंग्‍लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 14वें मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भारतीय पारी की शानदार शुरुआत की और दोनों ने 127 रन जोड़े. रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए जबकि धवन (117) ने शतकीय पारी खेली. कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 48 रन की तेजतर्रार पारी खेली. धोनी ने 27 रन का योगदान दिया. भारत ने पहले खेलते हुए 352 रन बनाए. आइए अब पढ़ें ऑस्‍ट्रेलिया की पारी की हर बॉल की रिपोर्ट...

Advertisment

यह भी पढ़ेंः IND Vs AUS: 50वें ओवर तक की कहानी, विराट-धोनी आउट,भारत ने 352 रन ठोंके

50वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 316/10, एलेक्‍स कैरी 55(35)

आखिरी गेंद पर जंपा का विकेट लेकर भुवी ने मैच में भारत को 36 रन से जीत दिला दी.

49वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 309/8, एलेक्‍स कैरी 51(26), मिशेल स्‍टार्क 1(2)

बुमराह के इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर कोई रन नहीं बना, केवल 3 रन ही बन पाए.

48वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 309/8, एलेक्‍स कैरी 51(26), मिशेल स्‍टार्क 1(2)

भुवनेश्‍वर कुमार के इस ओवर में कुल 9 रन बने.

47वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 300/8, एलेक्‍स कैरी 45(22), 

बुमराह के इस ओवर में शुरू के चार गेंदों में 8 रन आए. लेकिन आखिरी गेंद पर बुमराह ने कमिंस को आउट कर आठवां झटका दिया.

46वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 291/7, एलेक्‍स कैरी 43(21), कमिंस 1 (3)

भुवनेश्‍वर कुमार इस ओवर में कुल 7 रन दिए. जब तक कैरी क्रीज पर हैं कुछ भी हो सकता है. 

45वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 284/7, एलेक्‍स कैरी 37(18), कमिंस 0 (0)

बुमराह ने इस ओवर में कुल्‍टन को चलता किया. भारत को सातवीं सफलता बुमराह ने दिलाई. कुल्‍टन 4 (9) रन बनाकर आडट हुए.

44वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 278/6, एलेक्‍स कैरी 31(14), कुल्‍टर नाइल 4 (7)

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में कुल्‍टन का बल्‍ला तो खामोश रहा लेकिन कैरी खुलकर खेले. इस ओवर से कुल 9 रन बने.

43वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 269/6, एलेक्‍स कैरी 23(10), कुल्‍टर नाइल 3 (5)

चहल के इस ओवर में दोनों बल्‍लेबाजों ने कुल 13 रन बटोरे, जिसमें कैरी ने एक छक्‍का और एक चौका लगाया

42वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 256/6, एलेक्‍स कैरी 10(5), कुल्‍टर नाइल 3 (4)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल के आउट होने के बाद कुल्‍टर नाइल और कैरी भी ताबड़तो बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.  बुमराह के इस ओवर में दोनों ने मिलकर 9 रन ले लिए. 

41वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 247/6, एलेक्‍स कैरी 4(3), कुल्‍टर नाइल 0 (0)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल 28(14) रन बनाकर आउट हुए मैक्‍सवेल. चहल ने शानदार गेंदबाजी की और उससे कहीं अच्‍छी फिल्‍डिंग करते हुए रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़ा.

40वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 238/5, ग्‍लेन मैक्‍सवेल 23(11), 

स्‍टीव स्‍मिथ 68(69) रन पर भुवी ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया. लेग स्‍टंप के सामने स्‍मिथ के पैड पर गेंद लगी और अपील को अंपायर ने डुकरा दिया. विराट ने इस पर रिव्‍यू लिया और फैसला भारत के हक में गया. इसी ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया को एक और झटका स्‍टायनिश के रूप में भुवी ने दिया.

39वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 235/3, ग्‍लेन मैक्‍सवेल 21(9), स्‍टीव स्‍मिथ 68(68)

बुमराह को भी नहीं बख्‍शे मैक्‍सवेल. इस ओवर में स्‍मिथ और मैक्‍सवेल ने 3 चौके समेत 13 रन बटोरे. 

38वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 222/3, ग्‍लेन मैक्‍सवेल 16(7), स्‍टीव स्‍मिथ 60(64)

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आते ही अपने तेवर दिखा दिए. भुवी के इस ओवर के पहले दो गेंदों में दो चौके ठोंके. यह आोवर काफी महंगा साबित हुआ. इसमें 3 चौकों समेत कुल 15 रन आए. 

37वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 207/3, ग्‍लेन मैक्‍सवेल 5(2), स्‍टीव स्‍मिथ 56(63)

बुमराह को विराट कोहली ने इस खतरनाक जोड़ी को तोड़ने की जिम्‍मेदारी सौंपी और उन्‍होंने कर दिखाया. बुमराह ने खतरनाक बन रहे ख्‍वाजा को 42 रन पर बोल्‍ड कर दिया.

36वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 201/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 42(36), स्‍टीव स्‍मिथ 55(62)

कुलदीप यादव का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ ख्‍वाजा ने लगतार छक्‍का और चौका मारकर कुल 14 रन बटोरे.

35वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 187/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 29(31), स्‍टीव स्‍मिथ 54(61)

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में कुल 7 रन बने.

34वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 180/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 24(26), स्‍टीव स्‍मिथ 53(60)

कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 8 रन बने और स्‍टीव स्‍मिथ ने अपना शानदार अर्ध शतक पूरा किया.

33वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 172/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 22(23), स्‍टीव स्‍मिथ 47(57)

चहल के इस ओवर में सात रन बने. ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए अब 10 रन प्रति ओवर बनाने होंगे.

32वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 165/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 17(20), स्‍टीव स्‍मिथ 45(54)

कुलदीप यादव के इस ओवर में कुल 6 रन आए.

31वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 159/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 12(15), स्‍टीव स्‍मिथ 44(53)

चहल ने अपने इस ओवर में केवल 4 रन दिए. 

30वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 155/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 10(12), स्‍टीव स्‍मिथ 42(50)

कुलदीप यादव का यह ओवर बेहद शानदार रहा. इस ओवर में केवल 2 रन दिए.

29वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 153/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 9(11), स्‍टीव स्‍मिथ 41(45)

चहल ने अपने इस ओवर में केवल 4 रन दिए. 

28वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः  149/2, उस्‍मान ख्‍वाजा 6(9), स्‍टीव स्‍मिथ 39(40)

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में कुल 5 रन बने.

27वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 144/2, उस्‍मान ख्‍वाजा  5(7), स्‍टीव स्‍मिथ 36(37)

चहल के इस ओवर से 5 रन आए.

26वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 139/2, उस्‍मान ख्‍वाजा  2(4), स्‍टीव स्‍मिथ 34(34)

पांड्या के इस ओवर में केवल 5 रन बने.

25वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 134/2, उस्‍मान ख्‍वाजा  0(1), स्‍टीव स्‍मिथ 31(31)

काफी देर से विकेट की तलाश में टीम इंडिया को चहल के इस ओवर में दूसरी सफलता मिली. चहल ने खतरनाक बन रहे वार्नर को 56(84) रन पर चलता किया. 

24वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 127/1, डेविड वार्नर 56(83), स्‍टीव स्‍मिथ 27(27)

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में कुल 6 रन बने.

23वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 121/1, डेविड वार्नर 51(79), स्‍टीव स्‍मिथ 26(25)

केधार जाधव का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. इसमें कुल 14 रन बने.

22वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 107/1, डेविड वार्नर 50(78), स्‍टीव स्‍मिथ 15(20)

चहल ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए. इसी ओवर में वार्नर ने अपना अर्ध शतक पूरा किया.

21वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 105/1, डेविड वार्नर 49(76), स्‍टीव स्‍मिथ 14(16)

वार्नर और स्‍मिथ की जोड़ी तोड़ने के लिए कोहली ने एक बार फिर बुमराह को गेंद थमाई. बुमराह ने इस ओवर में केवल 6 रन दिए.

20वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 99/1, डेविड वार्नर 44(71), स्‍टीव स्‍मिथ 14(15)

यजुर्वेंद्र चहल का यह ओवर किफायती रहा कुल 5 रन बने. ऑस्‍ट्रेलिया का रिक्‍वायर्ड रन रेट करीब पौने 9 रन तक पहुंच गया.

19वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 94/1, डेविड वार्नर 42(69), स्‍टीव स्‍मिथ 12(11)

कुलदीप यादव भी कंगारुओं पर कोई छाप नहीं छोड़ पाए. इस ओवर में कुल 7 रन बने.

18वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 87/1, डेविड वार्नर 36(64), स्‍टीव स्‍मिथ 11(10)

अपने ट्रंप कार्ड यजुर्वेंद्र चहल को विरोट कोहली 18वें ओवर में लेकर आए. अपने स्‍पेल के पहले ओवर में चहल लाइन से भटके नजर आए. शुरू के 3 गेंदों पर चहल ने 5 रन दे दिए. इस ओवर में कुल 8 रन बने.

17वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 79/1, डेविड वार्नर 33(60), स्‍टीव स्‍मिथ 6(7)

कुलदीप यादव के इस ओवर में केवल चार रन बने. 

16वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 75/1, डेविड वार्नर 31(57), स्‍टीव स्‍मिथ 4(5)

इस ओवर में हार्दिक पांड्या ने नो बॉल पर पांच रन दे दिए. इस ओवर में कुल 8 रन बने.

15वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 67/1, डेविड वार्नर 25 (51), स्‍टीव स्‍मिथ 3 (4)

कुलदीप यादव के इस ओवर में केवल 4 रन बने.

14वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 63/1, डेविड वार्नर 23 (47), स्‍टीव स्‍मिथ 1 (2)

हार्दिक पांड्या के इस ओवर में भारत को पहली सफलता मिली. खतरनाक बन रहे एरोन फिंच को पांड्या केधार जाधव की गेंद पर रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.एरोन फिंच 36(35) रन बनाकर आउट हुए.

13वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 59/0, डेविड वार्नर 21 (43), एरोन फिंच 36(35)

कुलदीप यादव के इस ओवर में 6 रन बने.

12वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 53/0, डेविड वार्नर 19 (41), एरोन फिंच 32(31)

अपने पिछले ओवर में 19 रन लुटाने वाले हार्दिक पांड्या ने जबर्दश्‍त वापसी करते हुए केवल 1 रन दिए.

11वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 52/0, डेविड वार्नर 19 (36), एरोन फिंच 31(30)

कुलदीप यादव ने अपने स्‍पेल के पहले ओवर में केवल 4 रन दिए.

10वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 48/0, डेविड वार्नर 18 (34), एरोन फिंच 28(26)

पहले पावर प्‍ले के इस आखिरी ओवर में 3 चौके और एक छक्‍के की मदद से वार्नर और फिंच ने 19 रन लूटे.

9वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 29/0, डेविड वार्नर 13 (31), एरोन फिंच 14 (23)

पहली बार भुवनेश्‍वर कुमार की गेंद पर वार्नर और फिंच शॉट खेलने की कोशिश की. इस ओवर में 5 रन बने.

8वां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 24/0, डेविड वार्नर 9 (26), एरोन फिंच 13 (22)

विराट कोहली ने बहुत जल्‍द गेंदबाजी में परिवर्तन करते हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी सौंपी. पांड्या ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए.

सातवां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 19/0, डेविड वार्नर 8 (25), एरोन फिंच 10 (17)

भुवनेश्‍वर कुमार का यह स्‍पेल भी पहले की तरह कसा हुआ रहा. इस ओवर में केवल 1 रन बने.

छठा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 18/0, डेविड वार्नर 8 (20), एरोन फिंच 9 (16)

इस ओवर में बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए एक भी रन नहीं दिए. भारत की ओर से यह पहला मेडन ओवर रहा.

पांचवां ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 18/0, डेविड वार्नर 8 (14), एरोन फिंच 9 (16)

एक बार फिर भुवी ने दोनों बल्‍लेबाजों पर लगाम लगाए रखा. इस ओवर से केवल एक रन आए वो भी वाइड से.

चौथा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 17/0, डेविड वार्नर 8 (14), एरोन फिंच 9 (10)

जसप्रीत बुमराह का यह ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ.  इस ओवर में कुल 7 रन आए.

तीसरा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 10/0, डेविड वार्नर 8 (14), एरोन फिंच 2 (4)

भुवनेश्‍वर कुमार के इस ओवर में दोनों ओपनरों को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला. इस ओवर में भुवी ने कंजूसी बरतते हुए केवल 2 रन खर्च किए.

दूसरा ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 8/0, डेविड वार्नर 6 (8), एरोन फिंच 2 (4)

भारत की ओर से दूसरा ओवर दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लेकर आए और उन्‍होंने ने इस ओवर में एक चौका खाकर कुल 5 रन दिए. भारत की ओर से पहला चौका 29वें गेंद पर आया था.

पहला ओवरः ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोरः 3/0, डेविड वार्नर 1 (3), एरोन फिंच 2 (3)

भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने डाला. इस ओवर में केवल 3 रन बने.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

hotstar news state cricket Live Streaming Cricket australia vs india cricket live tv Cricket Score Online star sports Today Match Live aus-vs-ind today-match-score cwc 2019 World cup 2019 latest score online cricket match watch online
      
Advertisment