World Cup: 27 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, कप्तान मोर्गन ने बताया कैसा रहा सफर

2015 में उसका विश्व कप (World Cup) बेहद खराब रहा था. टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि पिछले विश्व कप (World Cup) से लेकर इस विश्व कप (World Cup) तक के फाइनल में पहुंचने का सफर अविश्वसनीय है.

2015 में उसका विश्व कप (World Cup) बेहद खराब रहा था. टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि पिछले विश्व कप (World Cup) से लेकर इस विश्व कप (World Cup) तक के फाइनल में पहुंचने का सफर अविश्वसनीय है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: 27 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, कप्तान मोर्गन ने बताया कैसा रहा सफर

27 साल बाद फाइनल में पहुंची इंग्लैंड, मोर्गन ने बताया कैसा रहा सफर

इंग्लैंड (England) ने 27 साल बाद विश्व कप (World Cup) के फाइनल में जगह बनाई है. इंग्लैंड (England) ने गुरुवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप (World Cup)-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा चौथी बार फाइनल में कदम रखा. इससे पहले इंग्लैंड (England) ने 1992 के फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन इंग्लैंड (England) के लिए यह सफर आसान नहीं रहा. 2015 में उसका विश्व कप (World Cup) बेहद खराब रहा था. टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि पिछले विश्व कप (World Cup) से लेकर इस विश्व कप (World Cup) तक के फाइनल में पहुंचने का सफर अविश्वसनीय है. 

Advertisment

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने सेमीफाइनल मैच के बाद कहा, '1992 में मैं सिर्फ छह साल का था. मुझे याद नहीं कि क्या हुआ था लेकिन मैंने झलकियां देखीं हैं. अगर हम पीछे जाकर 2015 को देखते हैं और फिर रविवार को फाइनल में जाने तक के सफर को देखते हैं तो मुझे यह अविश्वसनीय लगता है. इसके लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर शख्स को श्रेय जाता है. परिणाम लाने के लिए हमें मिले मौकों का फायदा उठाना होगा.'

और पढ़ें: World Cup: सेमीफाइनल में मिली पहली हार के बाद जानें क्या बोले एरॉन फिंच

इंग्लैंड (England) को इस विश्व कप (World Cup) में जीत का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन लीग दौर के मध्य में वह लड़खड़ा गई थी और सेमीफाइनल में उसका जाना मुश्किल लग रहा था. मेजबान टीम ने दमदार वापसी की और अब फाइनल में जगह बना चुकी है. 

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'ग्रुप दौर से आत्मविश्वास लेना काफी जरूरी था. हमने मैच दर मैच बेहतर होने की बात की थी. इस मैच में हम पहली ही गेंद से लय हासिल कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर दबाव बनाना चाहते थे.'

क्रिस वोक्स ने इस मैच में तीन विकेट लिए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

और पढ़ें:  World Cup: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच के दौरान फिर दिखा जहाज, बलूचिस्तान के लिए मांगा न्याय

वोक्स के बारे में कप्तान ने कहा, 'मैं वोक्स के लिए बेहद खुश हूं. हम बेहद शांत स्वाभाव के खिलाड़ी हैं और बीते कुछ दिनों से हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं. वह लगातार अपना काम कर रहे हैं.'

Source : IANS

Jason Roy jonny bairstow World cup 2019 Aaron Finch Eoin Morgan
Advertisment