Advertisment

World Cup: भारत को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने खोला जीत का राज, जानें क्या बोले

इंग्लैंड (England) ने पहले 10 ओवरों में महज 47 रन बिना किसी विकेट खोए बनाए थे लेकिन अगले 10 ओवरों में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने 97 रन बटोरे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: भारत को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने खोला जीत का राज, जानें क्या बोले

World Cup: भारत को हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने खोला जीत का राज

Advertisment

करो या मरो की स्थिति वाले मुकाबले में भारत को 31 रनों से मात देने के बाद इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि मध्य के ओवरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को निशाना बनाने से मैच इंग्लैंड (England) की ओर आ गया था. इंग्लैंड (England) ने पहले 10 ओवरों में महज 47 रन बिना किसी विकेट खोए बनाए थे लेकिन अगले 10 ओवरों में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने 97 रन बटोरे. इस दौरान इस जोड़ी ने चहल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर बड़े शॉट भी लगाए. 

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मैच के बाद कहा, '10 से 20 ओवर के बीच के खेले ने मैच बदल दिया था. मुझे लगता है कि हमने 10-11 ओवरों में तकरीबन 90 रन बनाए. यह साफ तौर पर पता चल रहा था कि तब तेज गेंदबाजी हो रही थी तब गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. थोड़ी बहुत तेजी थी और हमें कटर्स परेशान कर रही थीं.'

और पढ़ें: World Cup: भारत की हार से निराश पाकिस्तानी खिलाड़ी, जानें क्या बोले

कप्तान ने कहा, 'इसलिए जॉनी और जेसन कई जगह विकेट को फ्लैट साबित करने में लगे थे और इस दौरान उन्होंने ऐसा किया भी. वो हमारे लिए शानदार दौर रहा और हमें एक बेहतरीन शुरुआत मिली.'

इंग्लैंड (England) के लिए यह मैच हर हाल में जीतने वाला मैच था क्योंकि इस मैच में हार उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर देती लेकिन इंग्लैंड (England) ने इसमें जीत हासिल की.

और पढ़ें:  विजय शंकर टीम इंडिया से बाहर, मयंक अग्रवाल हो सकते हैं शामिल

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इस पर कहा, 'हम लगातार दो मैच हार चुके थे. जाहिर सी बात है आपको चीजें बदलनी होती हैं लेकिन आपको पता नहीं होता कि आप कैसा खेलने वाले हैं. हमने जिस तरह से आज खेला वो शानदार था. हम अपना शीर्ष खेल खेलेंगे तो हमारे जीतने की संभावनाएं ज्यादा होंगी.'

Source : IANS

england world cup 2019 world cup Eoin Morgan World Cup 2019 Icc World Cup 2019 Eoin Morgan
Advertisment
Advertisment
Advertisment