ICC World Cup 2023 PCB Share Video Pakistan Cricket Team Outing( Photo Credit : Social Media)
ICC World Cup 2023 : भारत की मेहमानवाजी तो पूरी दुनिया में मशहूर है. फिलहाल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सहित कुल 9 टीमें भारत आई हैं. ऐसे में बीसीसीआई सभी टीमों की खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें Pakistan Cricket Team के खिलाड़ी हैदराबाद के लजीज खाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं....
PCB ने शेयर किया वीडियो
🎥 Hangout in Hyderabad: Glimpses from the Pakistan team dinner 🍽️#CWC23pic.twitter.com/R2mB9rQurN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट टीम जब भारत आई, तो हैदराबाद में उसका दिल खोलकर स्वागत किया है, जिसकी क्रिकेटर्स ने खुद सोशल मीडिया पर तारीफ की. अब अपने दूसरे वार्म-अप मैच से पहले पाकिस्तानी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने 30 सितंबर की रात को काफी इंज्वॉय किया. पूरी टीम हैदराबाद के 'ज्वेल ऑफ निजाम' में डिनर के लिए लिए गई और फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. रेस्टोरेंट के स्टाफ को खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें क्लिक करने का भी मौका मिला. इस पूरी सुहानी का शाम का वीडियो खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें क्रिकेटर्स को इंज्वॉय करते देखा जा सकता है, जो इस बात का सबूत है की उन्हें भारत की मेहमान नवाजी भा रही है.
ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम
पाकिस्तान को परोसा जा रहा स्वादिष्ट खाना
पाकिस्तानी टीम के भारत आने के बाद वो मेन्यू सामने आया, जो वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम और बाकी टीमों को परोसा जा रहा है. इसमें कई स्वादिष्ट व्यंजन शामिल हैं. इसमें लैंब चॉप्स, हैदराबादी बिरयानी, ग्रिल्ड फिश, वेजिटेबल पुलाव, मटन करी शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम ने बासमती चावल की भी डिमांड की है. साथ ही उन्हें शाकाहारी पुलाव भी मिलेंगे. हालांकि, किसी भी टीम के खिलाड़ी को भारत में बीफ नहीं परोसा जाने वाला है, क्योंकि उत्तर-भारत के कई राज्यों में बीफ पूरी तरह से बैन है.
Source : Sports Desk