भारत को 28 साल बाद 2011 में विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सम्भवत: यह आखिरी वर्ल्ड कप है. टीम के मौजूदा कैप्टन विराट कोहली चाहते हैं कि धोनी ने जो टीम को बनाने और कोहली को निखारने में योगदान दिया है, उसे सराहा जाए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को महेन्द्र सिंह धोनी को ऐसा संरक्षक बताया जो ज्यादा मुखर नहीं है. अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे धोनी कप्तान सहित टीम के दूसरे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं और खिलाड़ी भी इस पूर्व कप्तान को पूरा सम्मान देते हैं.
ये भी पढ़ें: 20 साल पहले रिजर्व डे पर धमाल मचा चुकी है टीम इंडिया, क्या इस बार दोहरा पाएगी इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सोमवार को धोनी के बारे में पूछे गए सवाल पर कोहली ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी के लिए सम्मान की दृष्टि से देखें तो मेरी आंखों में वह हमेशा बहुत ऊंचा रहेगा, क्योंकि मुझे पता है कि कप्तानी से बादलाव करना कितना मुश्किल होता है.'
उन्होंने कहा, 'कई वर्षों तक टीम की कप्तानी करने के बाद टीम में सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलना आसान नहीं होता और यही धोनी की महानता है. वह ऐसा संरक्षक जो ज्यादा मुखर न हो और टीम को भी यह पता है.' धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था जबकि उन्होंने जनवरी 2017 में एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
कोहली ने कहा, 'लंबे समय तक कप्तानी करने के बाद उसी टीम में खेलना और किसी चीज पर अपना विचार न थोपना मुश्किल है लेकिन धोनी आपको अपने फैसले लेने और खुद को परखने का मौका देते हैं जो उनकी सबसे अच्छी बात है.' कोहली ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर धोनी से सलाह लेना 'खरा सोना' की तरह है.
और पढ़ें: World Cup IND vs NZ: यदि आज रिजर्व डे पर भी होती रही बारिश तो ये रहेगा मैच का तय नतीजा
भारतीय कप्तान ने कहा, 'जब भी मैं उनसे कुछ पूछता हूं, वह सलाह देते हैं, कभी पीछे नहीं हटते है. ऐसे में वह शानदार हैं और मुझे खुशी है कि मैंने उनके साथ इतने वर्षों तक खेला है.' उन्होंने कहा कि उनके और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों में धोनी को लेकर कृतज्ञता का भाव है क्योंकि करियर के शुरुआती दौर में विफलताओं के बाद भी कप्तान के तौर में उन्होंने हमारा साथ दिया था.'
कोहली ने कहा, 'उनके लिए हमेशा सम्मान बना रहेगा क्योंकि करियर की शुरुआत में उन्होंने हमें मौके दिए और हम पर विश्वास दिखाया. बदलाव के दौर में उन्होंने टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया.'
ये भी पढ़ें: युवराज के पिता ने कहा-अंबाती रायडू तुम फिर से खेलो, महेंद्र सिंह धोनी जैसी गंदगी हमेशा नहीं रहेगी
भारतीय टीम जब 2011 में विश्व चैम्पियन बनीं थी तब कोहली ने कहा था कि तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट को 21 साल तक अपने कंधे पर ढोया अब हमारी बारी है कि हम उन्हें अपने कंधे पर उठाए. कोहली से पूछा गया कि भारत अगर विश्व चैम्पियन बनता है तो क्या धोनी को भी ऐसी विदाई दी जाएगी तो उन्होंने कहा, '2011 में मैंने पहले से कुछ तैयार नहीं किया था और इस बार भी पहले से कुछ करने की योजना नहीं हैं.'