Advertisment

ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः शानदार आगाज के साथ फार्म में विराट सेना

टीम इंडिया के सफर की बात करें तो रोहित शर्मा और खुद कप्‍तान विराट कोहली की बल्‍लेबाजी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और भुवी की कहर बरपाती गेंदें विपक्षी टीमों पर भारी पड़ी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः शानदार आगाज के साथ फार्म में विराट सेना

अब तक भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है

Advertisment

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के मुकाबले वैसे तो 6 जुलाई तक चलेंगे लेकिन सेमीफाइनल यानी नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्‍वीर साफ हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और चौथी टीम के रूप में न्‍यूजीलैंड की संभावना ज्‍यादा है. जहां तक टीम इंडिया के सफर की बात करें तो रोहित शर्मा और खुद कप्‍तान विराट कोहली की बल्‍लेबाजी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और भुवी की कहर बरपाती गेंदें विपक्षी टीमों पर भारी पड़ी. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी, बल्‍ले और गेंद से शानदार योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या की बदौलत टीम सातवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. जानें इन चारों टीमों में से टीम इंडिया का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर...

IND Vs SA: शानदार आगाज के साथ फार्म में विराट सेना

टूर्नामेंट में काफी इंतजार के बाद 5 जून को टीम इंडिया का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ और इस मैच में भारतीय टीम ने अपने इरादे जाहिर कर दिए. साउथ अफ्रीका को पहले 227 रन पर रोका और 15 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया, वो भी केवल 4 विकेट खोकर.

IND Vs AUS: हर क्षेत्र में 20 साबित हुई टीम इंडिया

ऑस्‍ट्रेलिया का यह तीसरा और भारत का दूसरा मुकाबला था. यह मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों के बीच था और इसमें टीम इंडिया हर क्षेत्र में 20 साबित हुई. 9 जून को हुए इस मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 36 रन से मात दी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए. इस मैच में शिखर धवन ने शानदार 117 रन की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू 316 रन पर ढेर हो गए.

IND Vs NZ: तीसरा मैच न्‍यूजीलैंड के साथ था और यह पूरी तरह बारिश में धुल गया.

IND Vs PAK: विश्‍व कप में भारत 7-0 से आगे

टीम इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को जिस मुकाबले का इंतजार था उसकी घड़ी आ गई. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 336 रन बनाए. पाकिस्‍तान 40 ओवर में 212 रन ही बना सका और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत 39 रनों से यह मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत का अजेय रहने का रिकॉर्ड बरकरार रहा. टीम इंडिया सातवीं बार पाकिस्‍तान को धूल चटाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ेंः Ind Vs Pak, World Cup 2019: रोहित का बल्‍ला गरजा तो बादलों ने साध ली चुप्‍पी, जानें 7-0 से जीत के सभी नायकों को

IND Vs AFG: लो स्‍कोरिंग मैच में अटक गई सांस

अपने पांचवें मैच में भी भारतीय टीम ने जीत का क्रम जारी रखा. हालांकि अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्‍लेबाजों की जमकर खबर ली और उन्‍हें 224 रन पर रोक दिया. लो स्‍कोरिंग मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगान लड़ाके भारत को हरा देंगे, लेकिन भला हो मोहम्‍मद शामी का जिन्‍होंने हैट्रिक लेकर मैच इंडिया की झोली में डाल दिया. टीम इंडिया यह मुकाबला केवल 11 रन से जीत सकी.

यह भी पढ़ेंः World Cup, IND vs AFG: बुमराह-शमी का कमाल, विश्व कप में भारत का अजेय क्रम जारी

IND Vs WI: वेस्‍टइंडीज पर एकतरफा जीत

IND vs WI: मोहम्मद शमी के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, 125 रनों से जीता भारत

अपने छठे मैच में टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज पर आसानी से जीत दर्ज की. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय बल्‍लेबाजों ने 7 विकेट खोकर कुल 268 रन बनाए. 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई वेस्‍टइंडीज की टीम 143 रन पर ढेर हो गई. यह मुकाबला भारत ने 125 रनों से जीता.

यह भी पढ़ें : रिकॉर्ड मशीन विराट कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड, World Cup में लगातार 5 मैचों में 5 अर्द्धशतक

भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन

क्रम खिलाड़ी पारी रन औसत स्‍ट्राइक रेट 4S 6S
1 रोहित शर्मा 7 544 90.67 96.97 53 12
2 विराट कोहली 7 408 58.29 96.23 35 2
3 लोकेश राहुल 7 249 41.5 73.02 20 4
4 एमएस धोनी 7 223 44.6 93.31 19 4
5 हार्दिक पांड्या 7 187 31.17 138.52 18 4

IND Vs ENG: टीम इंडिया का विजय रथ इंग्‍लैंड ने रोका

सातवें मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया का विजय रथ इंग्‍लैंड ने रोक दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने भारतीय स्‍पिनरों को जमकर धोया. इस धुलाई से हमारे तेज गेंदबाज भी नहीं बच पाए और इंग्‍लैंड ने 7 विकेट पर 337 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. टीम इंडिया के बैट्समैन शुरू के 10 और आखिरी 10 ओवरों में सरेंडर कर दिया. टीम इंडिया 5 विकेट खोकर केवल 306 रन ही बना सकी. इंग्‍लैंड की टीम 31 रनों से विजयी रही.

यह भी पढ़ेंः युजवेंद्र चहल ने तोड़ा जवागल श्रीनाथ का शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

IND Vs BAN: भारत 28 रनों से विजयी रहा

टीम इंडिया का 8वां मुकाबला बांग्‍लादेश से था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 314 रनों का स्‍कोर खड़ा किया और बांग्‍लादेश को 286 रन पर समेट दिया. भारत 28 रनों से विजयी रहा.

यह भी पढ़ेंः एक समय तो मैच फंस ही गया था, विराट कोहली ने की बांग्लादेशी बल्‍लेबाजों की तारीफ

IND Vs SL: आठवां मुकाबला छह जुलाई को श्रीलंका से है.

गेंदबाजों का अब तक का प्रदर्शन

क्रम खिलाड़ी मैच गेंद रन दिए विकेट 4-विकेट 5-विकेट
1 जसप्रीत बुमराह 7 384 295 14 1 -
2 मोहम्‍मद शमी 4 211 193 14 2 1
3 युजवेंद्र चहल 7 384 379 11 1 -
4 हार्दिक पांड्या 7 354 342 8 - -
5 भुवनेश्‍वर कुमार 4 190 153 6 - -
6 कुलदीप यादव 6 342 279 5 - -
7 विजय शंकर 3 32 22 2 - -

England INDIA lokesh-rahul semi-finals MS Dhoni cwc19 australia Rohit Sharma hardik pandya Icc World Cup 2019 Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment