logo-image

सेमीफाइनल का सफरः ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के हाथों हार ने बढ़ाई न्‍यूजीलैंड की मुश्‍किल

ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और चौथी टीम के रूप में न्‍यूजीलैंड की संभावना ज्‍यादा है.

Updated on: 06 Jul 2019, 07:18 AM

नई दिल्‍ली:

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के मुकाबले वैसे तो 6 जुलाई तक चलेंगे लेकिन सेमीफाइनल यानी नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्‍वीर साफ हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और चौथी टीम के रूप में न्‍यूजीलैंड की संभावना ज्‍यादा है. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में अपने सफर का शानदार आगाज किया था, लेकिन लीग राउंड के अंत तक आते-आते न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कीवी टीम 11 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अच्छे नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है. आइए जानें कैसा रहा न्‍यूजीलैंड का अबतक का सफर..

NZ Vs SL: श्रीलंकाई चीतों पर टूट पड़े कीवी

न्‍यूजीलैंड की भी शुरुआत शानदार रही. श्रीलंका के खिलाफ कीवियों ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. श्रीलंका को 30वें ओवर में 136 रन पर समेट दिया. वहीं केवल 16 ओवर एक गेंद में न्‍यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

NZ Vs BAN: बांग्‍लादेश के टाइगरों से मुश्‍किल से जीते

न्‍यूजीलैंड का दूसरा मैच 5 जून को बांग्‍लादेश से था. इस मैच को जीतने के लिए कीवियों को काफी पसीना बहाना पड़ा. बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए और इस लक्ष्य को पाने के लिए न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट गंवाने पड़े. यह मैच न्‍यूजीलैंड ने महज 2 विकेट से जीता.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः दिग्‍गज टीमों पर भारी पड़ी विराट की सेना

NZ Vs AFG:कमजोर अफगानिस्‍तान पर बड़ी जीत

अपने तीसरे मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने अफगानिस्‍तान को 7 विकेट से हराया. इस एकतरफा मुकाबले में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने अफगानी बल्‍लेबाजी बिखर गई और पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई. एक बार फिर न्‍यूजीलैंड ने एक छोटे लक्ष्य को आसनी से पूरा कर लिया.

NZ Vs IND:चौथा मैच भारत के साथ था और यह पूरी तरह बारिश में धुल गया.

NZ Vs SA:साउथ अफ्रीका को हराकर विजय रथ आगे बढ़ाया

अपने पांचवें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर विजय रथ आगे बढ़ाया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने न्‍यूजीलैंड के सामने 241 रन का लक्ष्य रखा. 9 गेंद शेष रहते न्‍यूजीलैंड ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता.

NZ Vs PAK:पाकिस्‍तान ने रोका विजय रथ

न्‍यूजीलैंड का यह छठा मुकाबला पाकिस्‍तान से था और इस मैच में पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड का विजय रथ रोक दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस लक्ष्य को पाकिस्‍तान ने 5 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः जीत के दावेदार का हो गया बुरा हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने जिम्मी नीशम की 97 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 237 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

NZ Vs WI: जीतते-जीतते हार गई वेस्‍टइंडीज

अपने सातवें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने वेस्‍टइंडीज को 5 रन से हराया. या यूं कहें वेस्‍टइंडीज जीतते-जीतते हार गई. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड ने 291 रन बनाए और वेस्‍ट इंडीज को 286 रन पर समेट दिया.

NZ Vs WI:ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 86 रन से हार

अपने आठवें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 86 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 243 रन बनाया और न्‍यूजीलैंड को 157 रन पर ढेर कर दिया.

NZ Vs AUS: इंग्‍लैंड के पहाड़ नीचे दब कए कीवी

अपने आखिरी और 9वें मुकाबले में न्‍यूजीलैंड को इंग्‍लैंड के हाथों हार मिली. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड 305 रनों का स्‍कोर खड़ा किया और न्‍यूजीलैंड को 186 रन पर समेट दिया.

ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 37वें मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली. इसी के साथ ट्रेंट बोल्ट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. बोल्ट द्वारा ली गई ये हैट्रिक विश्व कप 2019 की दूसरी हैट्रिक है.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः टीम इंडिया से हार के बाद खूंखार हो गए कंगारू

ट्रेंट बोल्ट से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ डिफेंड करते हुए आखिरी ओवर में हैट्रिक चटकाई थी. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया था.

अब तक के सफर में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन

क्रम खिलाड़ी मैच गेंद रन दिए विकेट 4-विकेट 5-विकेट
1 लॉकी फार्ग्‍यूसन 7 382 316 17 1 -
2 ट्रेंट बाेल्ट 8 474 370 15 2 -
3 जेम्‍स नीशम 8 240 200 11 - 1
4 मैट हेनरी 7 362 315 10 1 -
5 कोलिन डी ग्रांडहोम 8 234 174 5 - -

अब तक के सफर में बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन

अब तक के सफर में अगर न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी की बात करें तो कप्‍तान केन विलियम्सन ही टीम की रीढ़ रहे. उन्‍होंने 7 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 481 रन बना चुके हैं. दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं जिन्‍होंने 261 रन बनाया है और औसत है महज 37.29 का. 

क्रम खिलाड़ी पारी रन औसत स्‍ट्राइक रेट 4S 6S
1 केन विलियम्सन  7 481 96.2 77.21 42 3
2 रॉस टेलर 7 261 37.29 75.87 26 1
3 जेम्‍स नीशम 6 201 40.2 80.08 12 5
4 मार्टिन गुप्टिल 8 166 23.71 87.83 20 3
5 कोलिन डी ग्रांडहोम 6 158 26.33 104.64 14 4
6 कोलिन मुनरो 6 125 25 97.66 17 2