ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः भारत से हार के बाद खूंखार हो गए कंगारू

आइए जानें इन चारों टीमों में से ऑस्‍ट्रेलिया का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर...

आइए जानें इन चारों टीमों में से ऑस्‍ट्रेलिया का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर...

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः भारत से हार के बाद खूंखार हो गए कंगारू

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के मुकाबले वैसे तो 6 जुलाई तक चलेंगे लेकिन सेमीफाइनल यानी नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्‍वीर साफ हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड और भारत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और चौथी टीम के रूप में न्‍यूजीलैंड की संभावना ज्‍यादा है. आइए जानें इन चारों टीमों में से ऑस्‍ट्रेलिया का कैसा रहा 30 मई से 4 जुलाई तक का सफर...

AUS Vs AFG: कमजोर अफगानिस्‍तान पर आसान जीत

Advertisment

ऑस्‍ट्रेलिया का पहला मुकाबला कमजोर अफगानिस्‍तान से था और इस मुकाबले को वह 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानों ने 207 रन बनाए और इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर ऑस्‍ट्रेलिया ने हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ेंः PAK Vs BAN: बांग्‍लादेश के खिलाफ टॉस हारते ही पाकिस्‍तान बाहर

AUS Vs WI:मुश्‍किल से मिली जीत

6 जून को ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला वेस्‍टइंडीज से था. मुकाबला बेहद नजदीकी था. ऑस्‍ट्रेलिया केवल 15 रन से ही जीत दर्ज कर पाई. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 288 रनों का स्‍कोर खड़ा किया और वेस्‍टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर केवल 273 रन ही बना सकी.

AUS Vs WI:टीम इंडिया से पिट गए कंगारू

ऑस्‍ट्रेलिया का यह तीसरा मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम से था और यहां वह हर क्षेत्र में 19 साबित हुए. 9 जून को हुए इस मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 36 रन से मात दी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए. इस मैच में शिखर धवन ने शानदार 117 रन की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू 316 रन पर ढेर हो गए.

AUS Vs PAK:पाकिस्‍तान को हरा जीत की पटरी पर

चौथे मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 41 रन से हरा दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए और पाकिस्‍तान को 266 रन पर समेट दिया. पाकिस्‍तान पर विजय के साथ ही कंगारू जीत की पटरी पर लौटे.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान को अब कोई चमत्‍कार ही पहुंचाएगा सेमीफाइनल में, समझें पूरा गणित

AUS Vs SL:स्‍टार्क के आगे पस्‍त हो गए श्रीलंकाई चीते

अपने पांचवें मुकाबले में भी आस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने धुआंधार बैटिंग का नमूना पेश करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों को खूब धोया. 50 ओवर में 7 विकेट खोकर ऑस्‍ट्रेलिया ने 334 रन का स्‍कोर खड़ा किया और श्रीलंका को 247 रन पर समेट कर यह मुकाबला 87 रनों से जीत लिया.

AUS Vs BAN:बांग्‍लादेश के टाइगरों ने निकाल दिया पसीना

ऑस्‍ट्रेलिया का छठा मुकाबला बांग्‍लादेश के जुझारू टाइगरों से था. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 381 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इस पहाड़ की ऊंचाई को देख बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज घबराए नहीं बल्‍कि टूट पड़े कंगारू गेंदबाजों पर. शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए बांग्‍लादेश की टीम 8 विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 48 रन से हार गई.

मिशेल स्‍टार्क का रहा दबदबा

POSPLAYERMATCHESBALLSRUNSWKTS4-FERS5-FERS
1Mitchell Starc84463732422
2Pat Cummins842132712--
3Jason Behrendorff31681348-1
4Marcus Stoinis62102127--

AUS Vs ENG: इंग्‍लैंड पर अपनी श्रेष्‍ठता साबित की

ऑस्‍ट्रेलिया का सातवां मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्‍लैंड से था. इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने इंग्‍लैंड पर अपनी श्रेष्‍ठता साबित करते हुए 64 रनों से मात दे दी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 285 रन बनाया और 221 रन पर इंग्‍लैंड को ढेर कर दिया.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल का सफरः शानदार आगाज के बाद लड़खड़ाए अंग्रेज

AUS Vs NZ:न्‍यूजीलैंड को 86 रन से हराया

अपने आठवें मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड को 86 रन से हराया. ऑस्‍ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 243 रन बनाया और न्‍यूजीलैंड को 157 रन पर ढेर कर दिया.
AUS Vs SA: 6 जुलाई को

POSPLAYERINNRUNSAVGSR4S6S
1David Warner 851673.7186.58496
2Aaron Finch850463102.444718
3Usman Khawaja829837.2586.63271
4Steven Smith828735.8890.82262
5Alex Carey724461110.41311
6Glenn Maxwell814323.83190.67166

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

australia Mitchell Starc Glenn Maxwell England Alex Carey Usman Khawaja steven smith Aaron Finch semi-finals Icc World Cup 2019 cwc19
Advertisment