विश्व कप 2019 का आगाज होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं. 20 साल बाद इंग्लैंड की मेजबानी में क्रिकेट विश्व कप खेला जा रहा है. विश्व कप से जुड़े कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड और दिग्गज खिलाड़ियों की चर्चा न हो ये हो ही नहीं सकता. आइए जानें कुछ ऐसे रिकॉर्डस के बारे में जो आपके लिए जानना जरूरी है.
सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम
![]()
1992 से लेकर 2011 तक सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. इन 6 विश्वकपों में वह कुल 45 मैच खेले. इन 45 मैचों की 44 पारियों में सचिन तेंदुलकर ने चार बार नाबाद रहते हुए 2278 रन बनाए. शतकों के मामले में भी तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने कुल 6 शतक और 15 हाफ सेंचुरी लगाई. 56.95 की औसत से सचिन विश्वकप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रनों के इस पहाड़ को खड़ा करने के लिए उन्होंने 241 चौक्के और केवल 27 छक्के लगाए. दो पारियों में सचिन खाता खोले बिना पवेलियन लौटे.
रिकी पोंटिंग के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
![]()
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 1996-2011 तक 5 वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 46 मैच खेले और इस दौरान 1743 रन बनाए. वह सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. रिकी पोंटिंग ने 5 शतक भी ठोंके. पोंटिंग ने 2003 और 2007 में कंगारू टीम का नेतृत्व किया और उसे वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया.
![]()
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले क्रिकेटर्स में शुमार हैं. मैक्ग्रा ने साल 1996 में अपना डेब्यू मैच खेला था और उन्होंने साल 2007 में क्रिकेट से संन्यास लिया. विश्व कप में उनके नाम सबसे ज्यादा 71 विकेट दर्ज हैं.
![]()
वहीं श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (1996-2011) 5 वर्ल्ड कप में कुल 40 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 68 विकेट भी झटके. वह वर्ल्ड कप में कम से कम 40 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची और ओवरऑल सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के ही पूर्व कप्तान महेला जयरवर्धने काबिज हैं. विश्व कप में कुल 40 मैच खेलने वाले जयवर्धने ने साल 1999 में डेब्यू किया था और उन्होंने 2015 विश्व कप के बाद संन्यास लिया था. साल 2011 विश्व कप फाइनल में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक भी जड़ा था.
Source : News Nation Bureau