logo-image

World Cup 2019: जब पांड्या से बोले ऋषभ पंत- डर लग रहा है

पांड्या ने ऋषभ को शांत तो कर दिया लेकिन दोनों की ये बातचीत लाइव मैच के दौरान लोगों की नजरों में आ गई. ट्विटर पर इस मामले को लेकर काफी चर्चा हुई

Updated on: 01 Jul 2019, 09:06 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के सिलसिले पर ब्रेक लग गया है. रविवार को भारत और इंग्लैंड (England) में कड़े मुकाबले के बीच भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली के अर्द्धशतक के बावजूद भारत जीत नहीं दर्ज कर पाया. इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत अपना पहला विश्व कप खेला. जाहिर है इसे लेकर वो खासा नर्वस होंगे.

ऋषभ पंत की ये नर्वसनेस मैदान में भी नजर आई. मैच का 38वां ओवर चल रहा था. टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 204 पर खेल रही थी. 37 ओवर पूरे हो गए थे. 38वें ओवर में ऋषभ पंत स्ट्राइक पर थे, इस दौरान पांड्या ने ऋषभ पंत से कहा, कुछ बाउंड्री मारने की कोशिश करो. तब ऋषभ पंत ने अपनी नर्वसनेस जाहिर करते हुए हार्दिक पांड्या से कहा, 'डर लग रहा है. हार्दिक पांड्या ने जवाब में उन्हें शांत करते हुए कहा, '1 रन लेकर स्ट्राइक मुझे दो.'

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: भगवा जर्सी की वजह से हारी टीम इंडिया, महबूबा मुफ्ती का बयान

पांड्या ने ऋषभ पंत को शांत तो कर दिया लेकिन दोनों की ये बातचीत लाइव मैच के दौरान लोगों की नजरों में आ गई. ट्विटर पर इस मामले को लेकर काफी चर्चा हुई. देखिए इस पर लोगों ने क्या कहा-

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा जवागल श्रीनाथ का शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

बता दें रविवार को हुए इस मैच में विजय शंकर के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया गया था. इस मैच से ऋषभ पंत ने विश्व कप में अपना डेब्यू किया था. इंग्लैंड (England) ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना पाया. 1992 के बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड (England) से भारत की यह पहली हार है. रोहित शर्मा ने 102 तो विराट कोहली ने 66 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए.