Advertisment

World Cup 19: बड़े स्‍कोर से लीग मैचों का आगाज और समापन भी उसी अंदाज में, ये हैं रोचक आंकड़े

शनिवार यानी 6 जुलाई को होने वाले 2 मैचों से पहले तक टूर्नामेंट में इस बार बल्‍लेबाजों का खूब जलवा रहा. 25 बार टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए. इस टूर्नामेंट का हाइएस्‍ट स्‍कोर अभी इंग्‍लैंड के नाम है

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
World Cup 19: बड़े स्‍कोर से लीग मैचों का आगाज और समापन भी उसी अंदाज में, ये हैं रोचक आंकड़े

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप 2019 में कुछ ही मैच और रह गए हैं. सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम पहुंच चुकी हैं. टूर्नामेंट में इस बार बल्‍लेबाजों का खूब जलवा रहा. 27 बार टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए. इस टूर्नामेंट का हाइएस्‍ट स्‍कोर अभी इंग्‍लैंड के नाम है, जिसने 18 जून को मैनचेस्‍टर में अफगानिस्‍तान के खिलाफ बनाया था. अंग्रेजों ने 397 रन केवल 6 विकेट खोकर बना लिए. आइए जानें किस टीम ने कितनी बार 300 का स्‍कोर पार किया..

इंग्लैं‍ड के बल्‍लेबाजों का दबदबा

विश्‍व कप में अब तक हुए मैचों में इंग्‍लैंड एक मात्र ऐसी टीम है जिसने कुल 6 बार 300 से ज्‍याद रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इंग्‍लैंड ने 5 बार पहले खेलते हुए यह स्‍कोर बनाया. रनों का पहाड़ खड़ा करने में उसके बल्‍लेबाज जो रूट, जॉनी बेयरेस्‍टो, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, बेन स्‍टोक्‍स का शानदार योगदान रहा. 

टीम स्‍कोर ओवर रनरेट पारी विपक्षी टीम
इंग्‍लैंड 397/6 50 7.94 1 v अफगानिस्तान
इंग्‍लैंड 386/6 50 7.72 1 v बांग्लादेश
इंग्‍लैंड 337/7 50 6.74 1 v भारत
इंग्‍लैंड 334/9 50 6.68 2 v पाकिस्तान
इंग्‍लैंड 311/8 50 6.22 1 v साउथ अफ्रीका
इंग्‍लैंड 305/8 50 6.1 1
v न्‍यूजीलैंड

पूरे टूर्नामेंंट में रॉय और बेयरस्टो की जोड़ी छाई रही. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 84.8 की औसत से ओपनिंग साझेदारी कर रही है. इन दोनों ने अभी 5 पारियों में ही ओपनिंग की है, जिनमें से 3 में शतकीय साझेदारी की.

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा दमदार

क्रम खिलाड़ी पारी रन औसत स्‍ट्राइक रेट 4S 6S
1 जो रूट 9 500 62.5 91.74 40 2
2 जॉनी बेयरेस्‍टो 9 462 51.33 97.26 55 11
3 बेन स्‍टोक्‍स 9 381 54.43 95.01 33 9
4 जेसन रॉय 5 341 68.2 114.05 39 7
5 इयोन मोर्गन 8 317 39.62 116.12 18 22
6 बटलर 8 253 31.62 130.41 16 8

दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया और भारत की टीमें हैं जिन्‍होंने चार-चार बार 300 से ज्‍यादा रन बनाए. भारत ने पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन का विशेष योगादन रहा. 

टीम स्‍कोर ओवर रनरेट पारी विपक्षी टीम
भारत 352/5 50 7.04 1 v ऑस्‍ट्रेलिया
भारत 336/5 50 6.72 1 v पाकिस्तान
भारत 314/9 50 6.28 1 v बांग्लादेश
भारत 306/5 50 6.12 2 v इंग्‍लैंड

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के मुकाबले वैसे तो 6 जुलाई तक चलेंगे लेकिन सेमीफाइनल यानी नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्‍वीर साफ हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, भारत व न्‍यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां तक टीम इंडिया के सफर की बात करें तो रोहित शर्मा और खुद कप्‍तान विराट कोहली की बल्‍लेबाजी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और भुवी की कहर बरपाती गेंदें विपक्षी टीमों पर भारी पड़ी. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी, बल्‍ले और गेंद से शानदार योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या की बदौलत टीम सातवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. 

भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन

क्रम खिलाड़ी पारी रन औसत स्‍ट्राइक रेट 4S 6S
1 रोहित शर्मा 8 647  92.43 98.78  67  14
2 विराट कोहली 8 442 63.14  95.05  38  2
3 लोकेश राहुल 8  360  51.43  78.43  31  5
4 एमएस धोनी 7 223 44.6 93.31 19 4
5 हार्दिक पांड्या 8  194  32.33  139.57  19  4

अगर ऑस्‍ट्रेलिया की बात करें तो कंगारुओं ने डेविड वार्नर और एरोन फिंच के प्रदर्शन की बदौलत यह कारनामा 5 बार किया. बांग्‍लादेश, श्रीलंका और पाकिस्‍तान से पहले खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने न केवल 300 से ज्‍यादा रन बनाए बल्‍कि मुकाबला जीता भी. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करती हुई टीम 300 से ज्‍यादा स्‍कोर खड़ा किया लेकिन हार गई.

टीम स्‍कोर ओवर रनरेट पारी विपक्षी टीम
ऑस्‍ट्रेलिया 381/5 50 7.62 1 v बांग्लादेश
ऑस्‍ट्रेलिया 334/7 50 6.68 1 v Sri Lanka
ऑस्‍ट्रेलिया 316 50 6.32 2 v भारत
ऑस्‍ट्रेलिया 307 49 6.26 1 v पाकिस्तान
ऑस्‍ट्रेलिया 315 49.5 6.32 2 v साउथ अफ्रीका

आस्‍ट्रेलिया के इस कारनामें के पीछे सबसे बड़ा योगदान डेविड वार्नर और एरोन फिंच की बल्‍लेबाजी रही. इनके अलावा कैरी और उस्‍मान ख्‍वाजा का भी बल्‍ले से खासा योगदान दिया.

क्रम खिलाड़ी पारी रन औसत स्‍ट्राइक रेट 4S 6S
1 डेविड वार्नर  9  638  79.75  89.48  64  8
2 एरोन फिंव 9 507  56.33  102.22  47  18
3 उस्‍मान ख्‍वाजा 9 316  35.11  88.27  30  1
4 स्‍टीव स्‍मिथ 9 294  32.67  91.30  27 2
5 एलेक्‍स कैरी 8 329  65.80  113.45  42  2
6 ग्‍लेन मैक्‍सवेल 9 155  22.14  163.16  17  6

इन टीमों के अलावा बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐसा 3 बार किया. वह भी ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ. वहीं पाकिस्‍तान और वेस्टइंडीज ने भी 3 बार 300 से ज्‍याद स्‍कोर बनाया. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने केवल एक बार यह कारनामा किया.

टीम स्‍कोर ओवर रनरेट पारी विपक्षी टीम
पाकिस्‍तान 348/8 50 6.96 1 v इंग्‍लैंड
पाकिस्तान 315/9 48.6 6.28 1 v बांग्लादेश
पाकिस्तान 308/7 50 6.16 1 v साउथ अफ्रीका
बांग्लादेश 333/8 50 6.66 2 v ऑस्‍ट्रेलिया
बांग्लादेश 330/6 50 6.6 1 v साउथ अफ्रीका
बांग्लादेश 322/3 41.3 7.75 2 v वेस्‍टइंडीज
वेस्‍टइंडीज 321/8 50 6.42 1 v बांग्लादेश
वेस्‍टइंडीज 315/9 50 6.3 2 v Sri Lanka
वेस्‍टइंडीज 311/6 50 6.22 1 v अफगानिस्तान
श्रीलंका 338/6 50 6.76 1 v वेस्‍टइंडीज
साउथ अफ्रीका 309/8 50 6.18 2 v बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका 325/6  50.0  6.50  1 v ऑस्‍ट्रेलिया

Awesome World Cup Facts semi-finals cwc19 stats 1975 cricket world cup interesting fac amazing fact about icc cricket world cup cricket world cup interesting facts world cup interesting facts in hindi Icc World Cup 2019 world cup interesting facts
Advertisment
Advertisment
Advertisment