World Cup 19: बड़े स्‍कोर से लीग मैचों का आगाज और समापन भी उसी अंदाज में, ये हैं रोचक आंकड़े

शनिवार यानी 6 जुलाई को होने वाले 2 मैचों से पहले तक टूर्नामेंट में इस बार बल्‍लेबाजों का खूब जलवा रहा. 25 बार टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए. इस टूर्नामेंट का हाइएस्‍ट स्‍कोर अभी इंग्‍लैंड के नाम है

शनिवार यानी 6 जुलाई को होने वाले 2 मैचों से पहले तक टूर्नामेंट में इस बार बल्‍लेबाजों का खूब जलवा रहा. 25 बार टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए. इस टूर्नामेंट का हाइएस्‍ट स्‍कोर अभी इंग्‍लैंड के नाम है

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
World Cup 19: बड़े स्‍कोर से लीग मैचों का आगाज और समापन भी उसी अंदाज में, ये हैं रोचक आंकड़े

प्रतिकात्‍मक चित्र

आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप 2019 में कुछ ही मैच और रह गए हैं. सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम पहुंच चुकी हैं. टूर्नामेंट में इस बार बल्‍लेबाजों का खूब जलवा रहा. 27 बार टीमों ने 300 से अधिक रन बनाए. इस टूर्नामेंट का हाइएस्‍ट स्‍कोर अभी इंग्‍लैंड के नाम है, जिसने 18 जून को मैनचेस्‍टर में अफगानिस्‍तान के खिलाफ बनाया था. अंग्रेजों ने 397 रन केवल 6 विकेट खोकर बना लिए. आइए जानें किस टीम ने कितनी बार 300 का स्‍कोर पार किया..

इंग्लैं‍ड के बल्‍लेबाजों का दबदबा

Advertisment

विश्‍व कप में अब तक हुए मैचों में इंग्‍लैंड एक मात्र ऐसी टीम है जिसने कुल 6 बार 300 से ज्‍याद रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इंग्‍लैंड ने 5 बार पहले खेलते हुए यह स्‍कोर बनाया. रनों का पहाड़ खड़ा करने में उसके बल्‍लेबाज जो रूट, जॉनी बेयरेस्‍टो, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, बेन स्‍टोक्‍स का शानदार योगदान रहा. 

टीमस्‍कोरओवररनरेटपारीविपक्षी टीम
इंग्‍लैंड397/6507.941v अफगानिस्तान
इंग्‍लैंड386/6507.721v बांग्लादेश
इंग्‍लैंड337/7506.741v भारत
इंग्‍लैंड334/9506.682v पाकिस्तान
इंग्‍लैंड311/8506.221v साउथ अफ्रीका
इंग्‍लैंड305/8506.11
v न्‍यूजीलैंड

पूरे टूर्नामेंंट में रॉय और बेयरस्टो की जोड़ी छाई रही. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 84.8 की औसत से ओपनिंग साझेदारी कर रही है. इन दोनों ने अभी 5 पारियों में ही ओपनिंग की है, जिनमें से 3 में शतकीय साझेदारी की.

इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा दमदार

क्रमखिलाड़ीपारीरनऔसतस्‍ट्राइक रेट4S6S
1जो रूट950062.591.74402
2जॉनी बेयरेस्‍टो946251.3397.265511
3बेन स्‍टोक्‍स938154.4395.01339
4जेसन रॉय534168.2114.05397
5इयोन मोर्गन831739.62116.121822
6बटलर825331.62130.41168

दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया और भारत की टीमें हैं जिन्‍होंने चार-चार बार 300 से ज्‍यादा रन बनाए. भारत ने पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया. इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन का विशेष योगादन रहा. 

टीमस्‍कोरओवररनरेटपारीविपक्षी टीम
भारत352/5507.041v ऑस्‍ट्रेलिया
भारत336/5506.721v पाकिस्तान
भारत314/9506.281v बांग्लादेश
भारत306/5506.122v इंग्‍लैंड

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के मुकाबले वैसे तो 6 जुलाई तक चलेंगे लेकिन सेमीफाइनल यानी नॉक आउट में पहुंचने वाली टीमों की तस्‍वीर साफ हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड, भारत व न्‍यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. जहां तक टीम इंडिया के सफर की बात करें तो रोहित शर्मा और खुद कप्‍तान विराट कोहली की बल्‍लेबाजी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और भुवी की कहर बरपाती गेंदें विपक्षी टीमों पर भारी पड़ी. युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी, बल्‍ले और गेंद से शानदार योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या की बदौलत टीम सातवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. 

भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन

क्रमखिलाड़ीपारीरनऔसतस्‍ट्राइक रेट4S6S
1रोहित शर्मा864792.4398.78 67 14
2विराट कोहली844263.14 95.05 38 2
3लोकेश राहुल8360 51.43 78.43 31 5
4एमएस धोनी722344.693.31194
5हार्दिक पांड्या8194 32.33 139.57 19 4

अगर ऑस्‍ट्रेलिया की बात करें तो कंगारुओं ने डेविड वार्नर और एरोन फिंच के प्रदर्शन की बदौलत यह कारनामा 5 बार किया. बांग्‍लादेश, श्रीलंका और पाकिस्‍तान से पहले खेलते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने न केवल 300 से ज्‍यादा रन बनाए बल्‍कि मुकाबला जीता भी. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करती हुई टीम 300 से ज्‍यादा स्‍कोर खड़ा किया लेकिन हार गई.

टीमस्‍कोरओवररनरेटपारीविपक्षी टीम
ऑस्‍ट्रेलिया381/5507.621v बांग्लादेश
ऑस्‍ट्रेलिया334/7506.681v Sri Lanka
ऑस्‍ट्रेलिया316506.322v भारत
ऑस्‍ट्रेलिया307496.261v पाकिस्तान
ऑस्‍ट्रेलिया31549.56.322v साउथ अफ्रीका

आस्‍ट्रेलिया के इस कारनामें के पीछे सबसे बड़ा योगदान डेविड वार्नर और एरोन फिंच की बल्‍लेबाजी रही. इनके अलावा कैरी और उस्‍मान ख्‍वाजा का भी बल्‍ले से खासा योगदान दिया.

क्रमखिलाड़ीपारीरनऔसतस्‍ट्राइक रेट4S6S
1डेविड वार्नर 9638 79.75 89.48 64 8
2एरोन फिंव950756.33 102.22 47 18
3उस्‍मान ख्‍वाजा931635.11 88.27 30 1
4स्‍टीव स्‍मिथ929432.67 91.30 272
5एलेक्‍स कैरी832965.80 113.45 42 2
6ग्‍लेन मैक्‍सवेल915522.14 163.16 17 6

इन टीमों के अलावा बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐसा 3 बार किया. वह भी ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ. वहीं पाकिस्‍तान और वेस्टइंडीज ने भी 3 बार 300 से ज्‍याद स्‍कोर बनाया. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने केवल एक बार यह कारनामा किया.

टीमस्‍कोरओवररनरेटपारीविपक्षी टीम
पाकिस्‍तान348/8506.961v इंग्‍लैंड
पाकिस्तान315/948.66.281v बांग्लादेश
पाकिस्तान308/7506.161v साउथ अफ्रीका
बांग्लादेश333/8506.662v ऑस्‍ट्रेलिया
बांग्लादेश330/6506.61v साउथ अफ्रीका
बांग्लादेश322/341.37.752v वेस्‍टइंडीज
वेस्‍टइंडीज321/8506.421v बांग्लादेश
वेस्‍टइंडीज315/9506.32v Sri Lanka
वेस्‍टइंडीज311/6506.221v अफगानिस्तान
श्रीलंका338/6506.761v वेस्‍टइंडीज
साउथ अफ्रीका309/8506.182v बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका325/650.0 6.50 1v ऑस्‍ट्रेलिया

Awesome World Cup Facts semi-finals cwc19 stats 1975 cricket world cup interesting fac amazing fact about icc cricket world cup cricket world cup interesting facts world cup interesting facts in hindi Icc World Cup 2019 world cup interesting facts
Advertisment