World Cup 2019 NZ vs IND: स्विंग से हुई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी, 179 रन पर आल आउट

85 रन के स्‍कोर पर कप्‍तान विराट कोहली समेत आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

85 रन के स्‍कोर पर कप्‍तान विराट कोहली समेत आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
World Cup 2019 NZ vs IND: स्विंग से हुई भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी, 179 रन पर आल आउट

ट्रेंट बोल्ट की बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम शनिवार को यहां आईसीसी विश्व कप के लिये दो अभ्यास मैच के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 39.2 ओवर में महज 179 रन पर सिमट गयी. बोल्ट ने 6.2 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट हासिल किये लेकिन रविंद्र जडेजा (54 रन) के अर्धशतक से भारतीय टीम 175 से ज्यादा का स्कोर बना सकी क्योंकि उसने एक समय 115 रन पर आठ विकेट गंवा दिये थे. जडेजा की कुलदीप यादव (19 रन) के साथ नौंवे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी ही भारत के लिये सम्मान बचाने वाली रही, वर्ना बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा.

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के साथ शनिवार को यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले विश्व कप अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, कागजों पर मजबूत भारतीय बल्‍लेबाज ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गई. रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की बदौत टीम इंडिया 179 रन ही बना पाई. इसके 180 रन का लक्ष्य लेकर उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम जीत के बेहद करीब है. वह 30वें ओवर तक 2 विकेट पर 151 रन बना चुकी है.  

रविंद्र जडेजा के अर्धशतक की बदौत टीम इंडिया 179 रन ही बना पाई. बता दें भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन बल्लेबाजी करने उतरे. पारी के दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने रोहित शर्मा (2 रन) को आउट कर भारत को दिया पहला झटका. रोहित शर्मा के बाद ट्रेंट बोल्ट ने शिखर धवन (2 रन) को भी किया आउट. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 20/2 था और क्रीज पर विराट कोहली (12 रन) और केएल राहुल (2 रन) मौजूद थे. इसके बाद तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा.

और पढ़ें: World Cup: दिनेश कार्तिक ने कहा लोग मुझे बुरा या अच्छा कह सकते हैं पर नहीं कर सकते नजरअंदाज

जल्‍द ही कप्तान विराट कोहली भी 18 रन बनाकर हुए आउट हो गए. ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/3 था. एमएस धौनी और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. टीम को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या (30 रन) के रूप में लगा. इसके बाद दिनेक कार्तिक भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सातवें विकेट के रूप में धौनी आउट हुए और उन्‍होंने 42 गेंदों पर केवल 17 रन बनाए.इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा और भुवनेश्‍वर कुमार बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.

और पढ़ें: अब इन खिलाड़ियों ने भी लगाई BCCI से गुहार, कहा- घरेलू क्रिकेट में लागू हो DRS

बता दें भारत के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. शंकर के अलावा केदार जाधव भी नहीं खेल रहे हैं. भारतीय टीम इस मैच में 13 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी और टॉम लॉथम इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मुनरो, मार्टिन गुप्टिल, टॅाम ब्लैंडवैल (विकेटकीपर), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फ्ग्र्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, कोलिन डी ग्रैंडहोम, इश सोढी.

BATSMENRUNSBALLSSR4S6S
Rohit Sharmalbw Trent Boult2633.3300
Shikhar Dhawanc Tom Blundell b Trent Boult2728.5700
Virat Kohli Cb Colin de Grandhomme18247530
KL Rahulb Trent Boult6106010
Hardik Pandyac Tom Blundell b Jimmy Neesham303781.0860
MS Dhoni Wc Jimmy Neesham b Tim Southee174240.4710
Dinesh Karthikc Ish Sodhi b Jimmy Neesham43133.3310
Ravindra Jadejac Martin Guptill b Lockie Ferguson545010862
Bhuvneshwar Kumarc Ross Taylor b Jimmy Neesham1175.8800
Kuldeep Yadavc & b Trent Boult193652.7720
Mohammed ShamiNOT OUT245000
EXTRAS(w 12, b 4, lb 8)24
TOTAL(All out; 39.2 overs)179

Source : News Nation Bureau

Sports News Kuldeep Yadav yuzvendra chahal world cup Cricket News MS Dhoni Chahal Team India in Trouble IND Vs NZ Practice Match virat kohali Icc World Cup 2019 World cup 2019
Advertisment