नई दिल्ली:
क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है. टॉस जीत कर न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है. इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. आइए जानें हर 5 ओवर की कहानी..
पहले 5 ओवर की कहानी, गुप्टिल और हेनरी की सधी शुरुआत
NZ स्कोर - 24/0 मार्टिन गुप्टिल 18 (16) हेनरी निकोलस 4(14)
न्यूजीलैंड की ओर से गुप्टिल और हेनरी निकोलस ने पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड की ओर क्रिस वोक्स ने पहला ओवर डाला. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर गुप्टिल ने चौका मारा. इस ओवर से कुल 5 रन आए. दूसरा ओवर आर्चर ने डाला. उनके पहले ओवर से केवल 3 रन आए. वोक्स के दूसरे ओवर से 2 रन आए. इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने चौथा ओवर डाला और इस ओवर से कुल 12 रन आए. गुप्टिल ने इस ओवर में एक चौका और एक शानदार छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. पांचवें ओवर से केव 2 रन मिले. वोक्स ने दोनों बल्लेबाजों को रूम नहीं दिया.
इस 90 गेंदों के खेल में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर वोक्स ने लेथम को आउट कर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया. 47 वें ओवर में ग्रैंडहोम को वोक्स ने चलता कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया. इससे पहले 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्लंकेट ने नीशम को आउट किया था. आखिरी ओवर में जेफ्रा आर्चर ने हेनरी को बोल्ड कर आठवां झटका दिया. इस ओवर में केवल 3 रन दिए.
NZ 152/4, जीमी नीशम 9(10), लैथन 12 (21)
इस 60 गेंदों के खेल में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 2 झटके दिए. हेनरी निकोलस और रॉस टेलर 7 का विकेट गंवा दिया. इस दौरान न्यूजीलैंड ने अपने 150 रन पूरे किए.
NZ 109/2, हेनरी निकोलस 49(70), रॉस टेलर 7 (9)
इस पड़ा पर न्यूजीलैंड ने अपने कप्तान विलियम्सन का विकेट गवां दिया. 23वें ओवर की चौथी गेंद पर प्लंकेट ने विलियम्सन को बटलर के हाथे कैच आउट करा कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. केन विलियम्सन 30 रन बनाकर आउट हुए. वुड ने न्यूजीलैंड की ओर से 21वां ओवर लेकर आए और 7 रन दिए. 22 वें ओवर में राशिद ने कंजूसी बरती और केवल 4 रन खर्च किया. 23वां ओवर न्यूजीलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा. इसमें उसने केवल एक रन बनाए और अपने कप्तान का विकेट गंवा दिया. 24वें ओवर में केवल 5 रन मिले. 25वें ओवर से केवल 1 रन आया.
NZ 91/1, हेनरी निकोलस 40(58), केन विलियम्सन 24 (44)
16वें ओवर की पहली गेंद को निकोलस ने बाउंड्री के बाहर भेजा. प्लंकेट के इस ओवर से चौके के बावजूद केवल 5 रन आए. 17 वें ओवर में वुड ने दोनों बल्लेबाजों को बांधे रखा और केवल 2 रन दिए. 18वां ओवर न्यूजीलैंड के लिए बेहतर रहा. राशिद के इस ओवर से 7 रन मिले. 19वें ओवर में वुड ने भी 7 रन दिए. 20 वें ओवर से भी 7 रन आए.
NZ स्कोर-63/1, हेनरी निकोलस 23(48), केन विलियम्सन 9 (29)
11 से 15 ओवर के बीच न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में थोड़ी सी अक्रमकता दिखी, लेकिन कप्तान केन विलयम्सन बेहद धीमे रहे. 11 वें ओवर से 7, 12वें से 6, 11वें से 1, 14वें से 8 और 15वें ओवर से 8 रन आए.
NZ स्कोर-33/1, हेनरी निकोलस 10(30), केन विलियम्सन 1 (12)
छठे ओवर से 10वें ओवर तक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर गुप्टिल के आउट होने का दबाव साफ दिखा. आर्चर और वोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इन 5 ओवरों में केवल 9 रन दिए और गुप्टिल का महत्वपूर्ण विकेट झटका.
NZ स्कोर - 24/0 मार्टिन गुप्टिल 18 (16) हेनरी निकोलस 4(14)
न्यूजीलैंड की ओर से गुप्टिल और हेनरी निकोलस ने पारी की शुरुआत की. इंग्लैंड की ओर क्रिस वोक्स ने पहला ओवर डाला. पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर गुप्टिल ने चौका मारा. इस ओवर से कुल 5 रन आए. दूसरा ओवर आर्चर ने डाला. उनके पहले ओवर से केवल 3 रन आए. वोक्स के दूसरे ओवर से 2 रन आए. इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने चौथा ओवर डाला और इस ओवर से कुल 12 रन आए. गुप्टिल ने इस ओवर में एक चौका और एक शानदार छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए. पांचवें ओवर से केव 2 रन मिले. वोक्स ने दोनों बल्लेबाजों को रूम नहीं दिया.