logo-image

World Cup 2019: 51 फीसद लोगों की उम्‍मीदों पर भारी पड़ी 6 फीसद की राय, इनमें आप भी तो नहीं थे शामिल

यही क्रिकेट की खूबसूरती है. दिन विशेष के इस खेल में जा 22 गज की पिच पर जो बेहतर प्रदर्शन करता है, जीत उसके कदम चूमती है.

Updated on: 12 Jul 2019, 05:15 PM

नई दिल्‍ली:

विश्‍व कप के सेमीफाइनल में मंगलवार को न्‍यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल से पहले आईसीसी के ट्वीटर हैंडल पर 51 फीसद लोगों का मानना था कि फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच मुकाबला हो सकता है. केवल 6 फीसद लोगों का मानना था कि फाइनल में इंग्‍लैंड का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से हो सकता है जबकि केवल 4% लोगों का ही मानना था कि फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला न्‍यूजीलैंड से होगा, लेकिन 51 फीसद लोगों की राय गलत साबित हुई. उन 6 फीसद लोगों की राय सही साबित हुई जिन्‍होंने माना था कि लार्ड्स में फाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा.

वहीं भारत और ऑस्‍ट्रेलिया को फाइनल में 38 फीसद लोग देखना चाहते थे. इस मामले में न्‍यूजीलैंड को बहुत कम लोग मान रहे थे कि वो फाइनल में पहुंच पाएगी, लेकिन यही क्रिकेट की खूबसूरती है. दिन विशेष के इस खेल में जा 22 गज की पिच पर जो बेहतर प्रदर्शन करता है, जीत उसके कदम चूमती है. दो दिन तक चले पहले सेमी फाइनल में न्‍यूजीलैंड ने भारत की ताकत शीर्ष क्रम को बुरी तरह झकझोर दिया और खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया का बोरिया बिस्‍तर बांध दिया.

यह भी पढ़ेंः World Cup में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' की रेस में ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे आगे, ये हैं प्रबल दावेदार

दूसरे सेमीफाइनल में पांच बार चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड रौंद कर 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इंग्लैंड (England) ने गुरुवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप (World Cup)-2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हरा चौथी बार फाइनल में कदम रखा.

यह भी पढ़ेंः World Cup 19: विश्‍व कप के 44 साल के इतिहास में पहली बार हुआ यह काम

इससे पहले इंग्लैंड (England) ने 1992 के फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन इंग्लैंड (England) के लिए यह सफर आसान नहीं रहा. 2015 में उसका विश्व कप (World Cup) बेहद खराब रहा था. टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा है कि पिछले विश्व कप (World Cup) से लेकर इस विश्व कप (World Cup) तक के फाइनल में पहुंचने का सफर अविश्वसनीय है.

इंग्लैं‍ड के बल्‍लेबाजों का दबदबा

विश्‍व कप में अब तक हुए मैचों में इंग्‍लैंड एक मात्र ऐसी टीम है जिसने कुल 6 बार 300 से ज्‍याद रन बनाकर विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. इंग्‍लैंड ने 5 बार पहले खेलते हुए यह स्‍कोर बनाया. रनों का पहाड़ खड़ा करने में उसके बल्‍लेबाज जो रूट, जॉनी बेयरेस्‍टो, इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, बेन स्‍टोक्‍स का शानदार योगदान रहा.

टीम स्‍कोर ओवर रनरेट
इंग्‍लैंड 397/6 50 7.94
इंग्‍लैंड 386/6 50 7.72
इंग्‍लैंड 337/7 50 6.74
इंग्‍लैंड 334/9 50 6.68
इंग्‍लैंड 311/8 50 6.22
इंग्‍लैंड 305/8 50 6.1

पूरे टूर्नामेंंट में रॉय और बेयरस्टो की जोड़ी छाई रही. इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा औसत से ओपनिंग साझेदारी कर रही है. इन दोनों ने अभी 6 पारियों में ही ओपनिंग की है, जिनमें से 4 में शतकीय साझेदारी की.

न्‍यूजीलैंडः केन विलयमसन के भरोसे कीवी

न्यूजीलैंड का प्रदर्शन इस पूरे विश्‍वकप में उनके कप्‍तान के इर्द-गिर्द घूमता रहा. न्‍यूजीलैंड की सलामी जोड़ी इस मामले में फिसड्डी रही है. उसकी सलामी जोड़ी के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. टीम के लिए केवल कप्तान विलियम्सन ने ही दो शतक लगाए हैं.

अब तक के सफर में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन

क्रम खिलाड़ी मैच विकेट 4-विकेट 5-विकेट
1 लॉकी फार्ग्‍यूसन 8 18 1 -
2 ट्रेंट बाेल्ट 9 15 2 -
3 मैट हेनरी 8 13 1 -
4 जेम्‍स नीशम 9 12 - 1

अब तक के सफर में बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन

अब तक के सफर में अगर न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी की बात करें तो कप्‍तान केन विलियम्सन ही टीम की रीढ़ रहे. उन्‍होंने 8 पारियों में 2 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 548 रन बना चुके हैं. दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं जिन्‍होंने 335 रन बनाया है.

क्रम खिलाड़ी पारी रन औसत स्‍ट्राइक रेट 4S 6S
1 केन विलियम्सन 8 548 91.33 76.32 48 3
2 रॉस टेलर 8 335 41.88 77.19 29 2
3 जेम्‍स नीशम 7 213 35.5 79.18 13 5
4 कोलिन डी ग्रांडहोम 7 174 24.86 108.64 16
5 मार्टिन गुप्टिल 9 167 24.86 82.27 20 3
6 कोलिन मुनरो 6 125 25 97.66 17 2