/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/13/allan-border-44.jpg)
World Cup: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने कहा है कि उन्हें हमेशा से डर था कि इंग्लैंड अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बड़े मैच में करेगा और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) सेमीफाइनल में वही हुआ. उन्होंने आईसीसी (ICC) के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'मेरे दिमाग में हमेशा से डर था कि इंग्लैंड बड़े स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा. उन्होंने ऐसा ही किया और ऑस्ट्रेलिया (Australia) कुछ नहीं कर सका.'
एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने कहा, 'जो तारीफ का हकदार है, उसकी तारीफ की जानी चाहिए. इंग्लैंड का प्रदर्शन शानदार था और मुझे इस तरह के प्रदर्शन की आशंका थी.'
एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम की तरह शानदार प्रदर्शन किया.
एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने कहा, 'सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम हर तरह से लाजवाब थी. पहले दस ओवर में उम्दा गेंदबाजी और फिर शानदार बल्लेबाजी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) दबाव में आ गया और उससे निकल ही नहीं सका.'
और पढ़ें: World Cup: खिताब की दावेदार इंग्लैंड, मगर डराता है फाइनल का इतिहास
एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने कहा, 'लेकिन इंग्लैंड शुरू ही से खिताब का प्रबल दावेदार था. उसने भी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन जरूरत के समय अच्छा खेले.'
Source : PTI