logo-image

World Cup: अफगानिस्तान को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान विराट कोहली

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हैट्रिक सहित कुल चार विकेट अपने नाम किए.

Updated on: 23 Jun 2019, 04:44 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्वीकार किया है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने विश्व कप (World Cup) मुकाबले में उनकी टीम से काफी मेहनत कराया लेकिन इससे उनकी टीम का चरित्र का पता चला. भारत ने अपने पांचवें मैच में अफगान टीम को 11 रनों से हराते हुए कुल 9 अंक हासिल कर लिए हैं. भारत ने पहले खेलते हुए 224 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफगान टीम 213 रन बनाकर आउट हो गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दो विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हैट्रिक सहित कुल चार विकेट अपने नाम किए.

और पढ़ें: World Cup: मोहम्मद शमी ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, इस बात के लिए कहा थैंक्यू

विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह मैच हमारे लिए काफी अहम रहा क्योंकि हमारे लिए चीजें तय रणनीति के हिसाब से नहीं चल पाईं. लेकिन जब चीजें आपके मुताबिक नहीं चल रही होती हैं तो आपको अपना चरित्र दिखाना होता है और हमने इस मैच में अपना चरित्र दिखाते हुए इसे अपने नाम किया. हमें इस मैच से काफी आत्मबल मिला है और इसकी मदद से हम अपना विजय क्रम जारी रखने की कोशिश करेंगे.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हैट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की तारीफ की और कहा, 'हमारी गेंदबाजी अच्छी रही. हर किसी ने मौके का इंतजार किया और मैं समझता हूं कि समी ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की. हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और यह बात हर किसी को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित कर रही है. यह अच्छी बात है.'

और पढ़ें: Ind Vs Afg: विराट कोहली को सताने लगा था हार का डर, और तभी हो गया ऐसा..

भारत को अपना अपना अगला मैच 27 जून को वेस्टइंडीज के साथ खेलना है.