logo-image

World Cup: विराट कोहली ने बताया कैसी है नई जर्सी, धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया की नई जर्सी के रंग को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में वाद-विवाद हो रहा है वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसकी जमकर तारीफ की है.

Updated on: 29 Jun 2019, 07:58 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) में अपना विजयी अभियान जारी रखने के लिए भारतीय टीम अपनी नई जर्सी के साथ बर्मिंघम के मैदान पर इंग्लैंड (England) से भिड़ेगी. वहीं टीम इंडिया की नई जर्सी के रंग को लेकर जहां राजनीतिक गलियारों में वाद-विवाद हो रहा है वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसकी जमकर तारीफ की है. इस भगवा रंग की जर्सी को लेकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि यह टीम के लिए एक स्मार्ट किट है और खिलाड़ियों को काफी पसंद आई है.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'इस जर्सी का कन्ट्रॉस्ट काफी अच्छा है. एक गेम के लिए यह बदलाव अच्छा लगेगा. मुझे नहीं लगता कि इस जर्सी को स्थाई बनाने के लिए कोई प्रयास किया जाएगा क्योंकि ब्लू हमेशा से हमारा कलर रहा है. हमें नई जर्सी पहनने पर गर्व होता है. अवसर को देखते हुए यह जर्सी एक स्मार्ट किट है.'

और पढ़ें: World Cup: द. अफ्रीका से हारने के बाद बेहद दुखी दिखे श्रीलंका के कप्तान, दिया ये बयान

वहीं मैच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्हें पता होता है कि कब क्या करना है. वह ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्हें कभी कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ती. चेंज रूम में भी उनके साथ जो अनुभव मिलता है वह बहुत महत्वपूर्ण है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा, 'हमें उनमें पूरा यकीन है. वह हमेशा टीम के साथ खड़े होते हैं. एक दो बार अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं भी कर पाते तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि धोनी ने नेट पर खूब प्रैक्टिस की. उनकी वजह से हम वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच जीत गए.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के लिए धोनी की अहमियत बताते हुए कहा था, उनके जैसे खिलाड़ी के टीम में होने की सबसे अच्छी बात यह है कि वो ये बात अच्छी तरह जानते हैं जब आपको अंत में अतिरिक्त 10-15 रन बनाने हैं तो ऐसा निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ किस तरह किया जा सकता है.

और पढ़ें: World Cup: भगवा जर्सी पहनकर अंग्रेजों का सामना करने के लिए तैयार टीम इंडिया

आज भी उन्होंने अंतिम ओवर में ऐसी ही कोशिश की और दो बड़े छक्कों के साथ पारी का अंत किया. ये ऐसी चीज है जो एक टीम के रूप में हमारा विश्वास बढ़ाती है. हालांकि हमारा लक्ष्य 250 रन का था लेकिन हम धोनी की वजह से 270 रन के करीब पहुंचने में सफल हुए.