New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/07/ViratKohli-24.jpg)
MS Dhoni B'day: जन्मदिन पर विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा भावुक संदेश
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MS Dhoni B'day: जन्मदिन पर विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा भावुक संदेश
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) रविवार को 38 साल के हो गए हैं. इस मौके पर आईसीसी, बीसीसीआई समेत दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए एक भावुक संदेश लिखा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस भावुक संदेश में एमएस धोनी (MS Dhoni) को 'बड़ा भाई' और अपना 'कप्तान' बताया.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं माही भाई. बहुत कम लोग विश्वास और सम्मान का मतलब समझते हैं और मुझे खुशी है कि मेरी आपसे इतने सालों से दोस्ती है. आप हम सभी के लिये बड़े भाई हैं और जैसे मैंने पहले कहा था कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे.'
और पढ़ें: World Cup: भारत के खिलाफ दिए गए इस बयान पर पाकिस्तान का यू टर्न, जानें क्या बोले कप्तान सरफराज
गौरतलब है कि विश्व कप (World Cup) में अपनी धीमी पारियों के चलते हाल ही में एम एस धोनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने हर बार धोनी का बचाव किया है और कहा कि उनमें (धोनी) मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद को शांत रखने का गजब का कौशल है, इसलिए वह महान हैं. दबाव में भी उनमें अच्छे निर्णय लेने की क्षमता है. उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है.
इतना ही नहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) के लंबे समय से दोस्त और मैनेजर अरुण पांडे का कहना है कि धोनी में अभी भी अपने आलोचकों का मुंह बंद करने की क्षमता है.
धोनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए पांडे ने कहा, 'मैं अपने दोस्त और दिग्गज क्रिकेटर एम.एस. धोनी पर पिक्चराइज हुए गीत 'बेसब्रियां' से शुरुआत करना चाहूंगा क्योंकि इसमें धोनी की यात्रा बहुत खूबसूरती से दिखाई गई है जो संघर्ष, उपलब्धियों और आलोचनाओं से भरी हुई है.'
और पढ़ें: World Cup: 5 शतक लगा विराट कोहली के नजदीक पहुंचे रोहित शर्मा, बुमराह अभी भी नंबर 1
विश्व कप (World Cup) में धीमी बल्लेबाजी के कारण धोनी की आलोचना हो रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टूर्नामेंट के समाप्त होने के बाद वह संन्यास ले सकते हैं.
पांडे ने कहा, 'उन्होंने अपने करियर में बहुत लंबा सफर तय किया है. उन्होंने सबसे पहले अपनी पहचान बनाने के लिए लड़ाई लड़ी, उसके बाद खुद की आर्थिक रूप से मदद की और क्रिकेट में लगातार आगे बढ़े. 2011 में उन्होंने टीम को विश्व कप (World Cup) का खिताब दिलाया और फिर नए खिलाड़ियों के आने के कारण उन्हें अपने फॉर्म को भी बेहतरीन रखना पड़ा. यह सब देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उनका करियर बेहद रोमांचक रहा है.'
रिहिटी स्पोर्ट्स के चेयरमैन अरुण पांडे ने कहा, 'इसलिए शायद उन्होंने इतनी आलोचना के बाद उम्मीद नहीं खोई है. धोनी को करियर में सराहना एवं आलोचना दोनों झेलनी पड़ी है और यह भी कुछ ऐसे लोगों से भी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद एक गेंद तक नहीं खेली है.'
और पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने इस क्रिकेटर से सीखी यॉर्कर और स्लोअर गेंद डालने की कला
वह मानते हैं कि उनके दोस्त में अभी खुद को बेहतर करते हुए वापसी करने का माद्दा है.
पांडे ने कहा, 'लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि धोनी के अच्छे दिन जा चुके हैं और उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, लेकिन हम यह जानते हैं कि धोनी को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने हमें बार-बार दिखाया कि वे, भारतीय क्रिकेट के फीनिक्स की तरह, राख से फिर उठते हैं और मजबूत व बेहतर होकर आगे आ सकते हैं.'
धोनी ने 2004 में अपने वनडे डेब्यू किया था और पिछले 15 साल के भारतीय क्रिकेट का अहम चेहरा बने हुए हैं.
Source : News Nation Bureau