World Cup: रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को चेताया, कही यह बड़ी बात

मैच के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी टीम भारत को हराने का दम रखती है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup: रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को चेताया, कही यह बड़ी बात

World Cup: रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद शाकिब ने टीम इंडिया को चेताया

अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लोदश (Bangladesh) को जीत दिलाने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि उन्हें मैच में अर्धशतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बांग्लोदश (Bangladesh) ने यह मुकाबला 62 रनों से जीता.

Advertisment

मैच के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी टीम भारत को हराने का दम रखती है.

और पढ़ें: World Cup को लेकर ICC ने दिया नया प्रस्ताव, 4 की जगह 3 साल में कराने की सिफारिश

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'टीम इंडिया शीर्ष में से एक है. वह खिताब पर नजर बनाए हुए हैं तो उन्‍हें मात देना आसान नहीं होगा, लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे. अनुभव से मदद मिलेगी, लेकिन अनुभव दुनिया का अंत नहीं. हमें भारत को मात देने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत के पास विश्‍व स्‍तरीय खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं. जैसा कि मैंने कहा, हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे और मुझे विश्‍वास है कि हम उन्‍हें मात देने में सफल हो सकते हैं.'

मैच के बाद शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि पांच विकेट लेने से मुझे बहुत ज्यादा खुशी हुई. मुझे अर्धशतक बनाने के लिए कड़ी मेहनत करी पड़ी थी. मुश्फीकुर रहीम ने बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली, उनके बिना हम इतने रन नहीं बना सकते थे.'

और पढ़ें: World Cup: तो इस वजह से बांग्लादेश से हारा अफगानिस्तान, गुलबदीन नैब ने बताई हार की मुख्य वजह

बांग्लोदश (Bangladesh) ने 2007 विश्‍व कप में भारत को मात दी थी और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को भरोसा है कि उनकी टीम विराट ब्रिगेड को परेशान कर सकती है. बांग्लोदश (Bangladesh) की टीम टूर्नामेंट के अपने अगले मैच में दो जुलाई को भारत से भिड़ेगी.

Source : News Nation Bureau

Cricket shakib-al-hasan Bangladesh Bangladesh vs India World cup 2019
      
Advertisment