logo-image

World Cup: इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने बताया अपने बेहतरीन प्रदर्शन का राज

आदिल राशिद (Adil Rashid) ने आईसीसी (ICC) की वेबसाइट पर कहा, 'उन्हें मुझ पर पहले दिन से भरोसा था.'

Updated on: 13 Jul 2019, 06:02 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड (England) के लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने कहा कि कप्तान इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) को विश्व कप के लीग चरण में औसत प्रदर्शन के बावजूद उनकी क्षमता पर हमेशा से भरोसा था. सेमीफाइनल से पहले आदिल राशिद (Adil Rashid) ने 9 मैच में 433 रन देकर 8 विकेट लिए थे. इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) ने हालांकि सेमीफाइनल में भी उन पर भरोसा किया और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 54 रन देकर 3 विकेट लिए.

आदिल राशिद (Adil Rashid) ने आईसीसी (ICC) की वेबसाइट पर कहा, 'उन्हें मुझ पर पहले दिन से भरोसा था.'

आदिल राशिद (Adil Rashid) ने कहा, 'कई मैचों में आप अच्छा नहीं खेल सकेंगे लेकिन क्रिकेट में यह होता है. उन्हें यकीन था कि मैं वापसी करूंगा. मैने जितने कप्तानों के साथ खेला है, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ हैं. उन्हें मेरे खेल के बारे में सब कुछ पता है.'

और पढ़ें: World Cup: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेन बॉर्डर ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस बात का था डर

आदिल राशिद (Adil Rashid) ने स्वीकार किया कि कंधे की चोट के कारण वह लगातार गुगली नहीं डाल पा रहे.

आदिल राशिद (Adil Rashid) ने कहा, 'मुझे कंधे में दिक्कत थी तो मैने उतनी गुगली नहीं डाली. मुझे पता है कि वह मेरा सबसे बड़ा हथियार है. मुझे पता है कि मुझे यह गेंद डालनी ही है, भले ही कंधे में दर्द क्यों ना हो.'

और पढ़ें: World Cup: खिताब की दावेदार इंग्लैंड, मगर डराता है फाइनल का इतिहास

फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं कड़ी मेहनत करके लय कायम रखने की कोशिश करूंगा.'