World Cup, NZ vs PAK : बेकार गई नीशम की पारी, 6 विकेट से जीता पाकिस्तान

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 33वें मैच में आज न्यूजीलैंड को मुकाबला पाकिस्तान के साथ बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेला जा रहा है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 33वें मैच में आज न्यूजीलैंड को मुकाबला पाकिस्तान के साथ बर्मिंघम के ऐजबेस्टन में खेला जा रहा है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, NZ vs PAK : बेकार गई नीशम की पारी, 6 विकेट से जीता पाकिस्तान

image courtesy- icc/ twitter

पाकिस्तान ने बर्मिंघम के मैदान पर न्यूजीलैंड का विजय रथ रोक दिया है. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अपने करियर का 10वां शतक लगाया और पिछले मैच में पाकिस्तान के लिए जीत के नायक रहे हैरिस सोहेल ने इस मैच में भी अर्धशतक पूरा कर अपनी टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्मी नीशम की 97 रनों की पारी की बदौलत 50 ओवर में 237 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान की टीम ने महज 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. 

Advertisment

न्यूजीलैंड ने बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में एजबेस्टन मैदान पर खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान को 238 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने शुरुआत अच्छी नहीं की थी, लेकिन कोलिन डी ग्रांडहोम और जिम्मी नीशम के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर वह 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 237 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। कीवी टीम के लिए नीशम ने नाबाद 97 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा तीन छक्के मारे। डी ग्रांडहोम ने 71 गेंदों पर 64 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट लिए। 

ICC CRICKET WORLD CUP 2019 MATCH NEW ZEALAND VS PAKISTAN LIVE SCORE: लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

world cup ICC Cricket World Cup World cup 2019 NZ vs PAK Trent Boult
      
Advertisment