World Cup, ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 32वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान खेला जा रहा है. आज का मैच इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 32वां मैच आज मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान खेला जा रहा है. आज का मैच इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
World Cup, ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची

World Cup, ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. स्टोक्स ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए. 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ ने पांच और मिशेल स्टार्क ने चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने शतकीय पारी खेली तो वहीं डेविड वार्नर ने अर्धशतक जमाया. 

Advertisment

फिंच ने 116 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए. वार्नर ने 61 गेंदें खेलीं और 53 रनों का योगदान दिया. स्टीव स्मिथ ने 38, उस्मान ख्वाजा ने 23 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने दो विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, बेन स्टोक्स, मोइन अली को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.

England vs Australia, Match 32 - Live Cricket Score: यहां देखें लाइव स्कोर-

live-cricket-score ICC Cricket World Cup World cup 2019 ENG vs AUS England vs Australia Aaron Finch Eoin Morgan ICC Cricket World Cup 2019 cwc 2019
Advertisment