World Cup, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई श्रीलंका, 87 रन से जीते कंगारू

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सामना श्रीलंका से होगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके चार मैचों में छह अंक है.

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सामना श्रीलंका से होगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके चार मैचों में छह अंक है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के सामने पस्त हुई श्रीलंका, 87 रन से जीते कंगारू

AUSvSL Live: श्रीलंका को लगा दूसरा झटका, थिरिमाने 16 रन बनाकर आउट

मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शनिवार को द ओवल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका को 87 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने न्यूजीलैंड को पीछे कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. उसके पांच मैचों में आठ अंक हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 334 रन बनाए. उसके लिए एरॉन फिंच ने 132 गेंदों पर 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 153 रन बनाए. स्मिथ ने 59 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली. अंत में ग्लैन मैक्सवेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. 

Advertisment

श्रीलंका के लिए इसुरु उदाना और धनंजय डी सिल्वा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. लसिथ मलिंगा ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 45.5 ओवरों में 247 रनों पर ढेर हो गई. उसके लिए सिर्फ दो बल्लेबाज ही अर्धशतक जमा सके. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 97 और कुशल परेरा ने 52 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए मिशेल स्टार्क ने चार, केन रिचर्डसन ने तीन, पैट कमिंस ने दो और जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक विकेट लिया.

World Cup 2019, Sri Lanka vs Australia LIVE Scorecard Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • Jun 15, 2019 22:37 IST

    शुरुआती बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका की टीम का निचला क्रम पूरी तरह से बिखर गया. अच्छी शुरुआत के बावजूद श्रीलंका की टीम 247 रन पर बिखर गई. ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन से इस मैच को जीत लिया है.



  • Jun 15, 2019 22:01 IST

    श्रीलंका की पारी मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई, श्रीलंका ने 7 विकेट खो दिए हैं. कुशल मेंडिस 30 रन बनाकर आउट हुए हैं.



  • Jun 15, 2019 21:36 IST

    श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा यहां पर, केन रिचर्डसन ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराकर करुणारत्ने को 97 रन वापस पवेलियन भेज दिया.



  • Jun 15, 2019 21:20 IST

    उडाना ने एरॉन फिंच को करुणारत्ने के हाथ कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट चटकाया यहां पर, एरॉन फिंच 153 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में फिंच ने 15 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. 



  • Jun 15, 2019 21:11 IST

    28 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं. करुणारत्ने 89 रन और कुशल मेंडिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. थिरिमाने 16 रन बनाकर आउट हुए.



  • Jun 15, 2019 20:15 IST

    मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका की टीम को कुशल परेरा के रूप में पहला झटका दिया यहां पर, पररेा 52 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं.



  • Jun 15, 2019 20:13 IST

    15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 112 रन बना लिए हैं.



  • Jun 15, 2019 20:07 IST

    दिमुथ करुणारत्ने ने अपने करियर का 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है, वहीं थिसारा परेरा ने करियर का 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया है. इसी के साथ दोनों ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है.



  • Jun 15, 2019 19:54 IST

    10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 87 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना इकलौता रिव्यू भी इस ओवर में गंवा दिया है. कुशल परेरा 42 और करुणारत्ने 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 15, 2019 19:40 IST

    श्रीलंका के लिए कुशल परेरा और दिमुथ करुणारत्ने ने जबरदस्त शुरुआत की है, पहले विकेट के लिए अब तक 7 ओवर में 53 रन की साझेदारी हो चुकी है, कुशल परेरा 15 रन और करुणारत्ने 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

    7 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 53/0



  • Jun 15, 2019 18:39 IST

    50 ओवर का खेल हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एरॉन फिंच 153 और स्टीव स्मिथ 73 रनों की पारी की बदौलत 334 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए और अब श्रीलंका को जीत के लिए 335 रनों की दरकार है.



  • Jun 15, 2019 18:24 IST

    ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा यहां पर, शॉन मार्श 3 रन बनाकर उडाना का शिकार बनें. 



  • Jun 15, 2019 18:15 IST

    45 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन पूरे कर लिए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने प्रदीप के आखिरी ओवर में 22 रन बटोरे. 45वें ओवर में मैक्सवेल ने 4 चौके और एक छक्का लगाया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार ले गए. 45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए हैं. मैक्सवेल 27 और मार्श 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 15, 2019 18:13 IST

    फिंच के बाद दूसरे छोर पर खड़े स्टीव स्मिथ भी 73 रन के निजी स्कोर पर मलिंगा का शिकार हुए, लसिथ मलिंगा ने स्मिथ को बोल्ड मार कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. स्मिथ ने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से यह पारी खेली.



  • Jun 15, 2019 18:09 IST

    40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं. एरॉन फिंच 137 और स्टीव स्मिथ 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हो गई है.



  • Jun 15, 2019 17:25 IST

    35 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना लिए हैं. एरॉन फिंच शतक लगाकर खेल चुके हैं और स्टीव स्मिथ अर्धशतक पूरा करने की ओर हैं.



  • Jun 15, 2019 17:12 IST

    एरॉन फिंच ने छक्का लगाकर अपने एकदिवसीय करियर का 14वां शतक पूरा कर लिया यहां पर, फिंच ने 96 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना 14वां शतक पूरा किया.



  • Jun 15, 2019 17:01 IST

    30 ओवर का खेल समाप्त हो गया है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 159 रन हो गया है 2 विकेट के नुकसान पर. एरॉन फिंच 93 रन बनाकर 14वां शतक पूरा करने की ओर हैं, वहीं स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 15, 2019 16:40 IST

    ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं और 100 रन पूरा करते ही ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा 10 रन बनाकर आउट हुए, धनंजय डि सिल्वा ने उडाना के हाथों कैच कराकर ख्वाजा को चलता किया. अब स्टीवन स्मिथ आए हैं बल्लेबाजी करने.



  • Jun 15, 2019 16:26 IST

    20 ओवर का खेल हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर ने 48 गेंद खेलकर 26 रन बनाए थे, वहीं एरॉन फिंच ने अपने करियर का 24वां अर्धशतक पूरा किया. फिंच ने 7 चौके लगा लिए हैं.

    20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 93/1



  • Jun 15, 2019 16:12 IST

    आखिरकार धनंजय डि सिल्वा ने श्रीलंका को पहली सफलता दिला दी, 26 रन बनाकर खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को डि सिल्वा ने बोल्ड कर पहला विकेट दिलाया.



  • Jun 15, 2019 16:08 IST

    15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बना लिए हैं बिना किसी विकेट गंवाए, एरॉन फिंच ने 46 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि डेविड वार्नर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.



  • Jun 15, 2019 15:46 IST

    10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. एरॉन फिंच 34 रन और डेविड वॉर्नर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53/0



  • Jun 15, 2019 15:23 IST

    पांच ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने संभली हुई शुरुआत करते हुए 20 रन बना लिए हैं बिना कोई विकेट गंवाए. एरॉन फिंच ने 3 चौके लगाकर 14 रन बना लिए हैं जबकि डेविड वॉर्नर ने 1 चौका लगाकर 6 रन बनाए हैं.

    5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20/0



  • Jun 15, 2019 15:04 IST

    श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा गेंदबाजी करने आए हैं, जबकि डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच पारी की शुरुआत करने आए हैं. तीसरी ही गेंद पर वार्नर ने पारी का पहला चौका लगाया.

    पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4/0



  • Jun 15, 2019 14:45 IST

    Sri Lanka (Playing XI): दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमने, कुसल परेरा, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, तिसारा परेरा, इसुरु उदाना, मिलिंद श्रीवर्धने, लसिथ मलिंगा.



  • Jun 15, 2019 14:44 IST

    टीमें:

    ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जेसन बेहरनडार्फ



  • Jun 15, 2019 14:42 IST

    वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है, टीम ने नॉथन कुल्टर नाइल की जगह जेसन बेहरनडार्फ को शामिल किया है.



  • Jun 15, 2019 14:34 IST

    श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सुरंगा लकमल की जगह श्रीवर्धने को टीम में शामिल किया गया है.



  • Jun 15, 2019 14:32 IST

    वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका का दारोमदार लसिथ मलिंगा के कंधों पर रहेगा। नुवान प्रदीप ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी इसलिए उनसे भी उम्मीदें बढ़ गई हैं। 



  • Jun 15, 2019 14:32 IST

    अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज का बल्ला भी नहीं चला है। श्रीलंकाई टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि कप्तान के अलावा अविश्का फर्नाडो, कुशल परेरा, लाहिरू थिरिमाने रन करें।



  • Jun 15, 2019 14:32 IST

    श्रीलंका की बल्लेबाजी में अगर किसी के बल्ले से रन निकले हैं तो वो हैं कप्तान दिमुथ करुणारत्ने। कप्तान ने एक अर्धशतक जमाया है, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज आगे आकर रन नहीं कर सका है। 



  • Jun 15, 2019 14:32 IST

    श्रीलंका की कमजोर और अनुभवहीन बल्लेबाजी के सामने स्टार्क का सामना करना सबसे बड़ी चुनौती है। स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और नाथन कल्टर नाइल भी टीम की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।



  • Jun 15, 2019 14:31 IST

    वहीं गेंदबाजी में स्टार्क हर मैच में अपना कहर बरपा रहे हैं। भारत के खिलाफ हालांकि वो ज्यादा असरदार नहीं रहे थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अहम समय पर तीन विकेट ले जीत की ओर बढ़ती दिख रही विंडीज को हार की तरफ मोड़ दिया था। 



  • Jun 15, 2019 14:31 IST

    मध्य क्रम हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सका था, लेकिन स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा ने पिछले मैचों में बल्ले से अच्छा योगदान दिया है।



  • Jun 15, 2019 14:31 IST

    बल्लेबाजी में डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था और कप्तान एरॉन फिंच ने भी 82 रनों की पारी खेली। 



  • Jun 15, 2019 14:31 IST

    दोनों टीमों की तुलना की जाए तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी मजबूत है। उसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग श्रीलंका से कई गुना बेहतर है। 



  • Jun 15, 2019 14:30 IST

    आज के मैच के संभावित प्लेइंग इलेवन 
    श्री लंका: दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमने, कुसल परेरा, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, तिसारा परेरा, इसुरु उदाना, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा 



  • Jun 15, 2019 14:30 IST

    आज के मैच के संभावित प्लेइंग इलेवन 

    ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जांपा 



  • Jun 15, 2019 14:30 IST

    विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 9 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 1 बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.



  • Jun 15, 2019 14:29 IST

    दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 96 बार भिड़ंत हो चुकी है. इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 60 बार तो श्रीलंका ने 32 बार जीत दर्ज की है, जबकि 4 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल सका है.



  • Jun 15, 2019 14:27 IST

    मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्री लंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच आज लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। श्री लंका को हालांकि बारिश की मार भी झेलनी पड़ी है। उसके दो मैच में बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी है। 



  • Jun 15, 2019 14:26 IST

    न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.



Advertisment