ICC cwc 2019: भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार

कपिल ने कहा कि भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है. अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है.

कपिल ने कहा कि भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है. अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ICC cwc 2019: भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार

कपिल देव के साथ महेंद्र सिंह धोनी

भारत और इंग्लैंड को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता कपिल देव भी इससे इत्तेफाक रखते हैं. कपिल ने ब्रिटानिया द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को कहा, "मैं समझता हूं कि भारत, इंग्लैंड और अस्ट्रेलिया बहुत महत्वपूर्ण टीमें हैं. चौथी टीम के बारे में मुझे बहुत संदेह है. न्यूजीलैंड अच्छी टीम है, पाकिस्तान कुछ कर सकती है, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका..लेकिन मुझे लगता है कि शीर्ष तीन टीमों में अधिक ताकत नजर आ रही है."

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL 12: महेंद्र सिंह धोनी पर काफी भारी पड़ रहे हैं रोहित शर्मा, फाइनल में पहुंचा चेन्नई तो होगी जबरदस्त दिक्कत

वर्ष 1983 में देश को पहला विश्व कप दिलाने वाले कपिल ने यह भी बताया कि भारत क्यों खिताब का प्रबल दावेदार है. कपिल ने कहा, "भारत में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का सबसे बढ़िया संतुलन है. अगर आप सभी टीमों को देखें तो भारत में अधिक अनुभव है और मैं समझता हूं कि टीम के पास बहुत अच्छा संतुलन है. हमारे पास चार तेज गेंदबाज है और विराट कोहली एवं महेंद्र सिंह धोनी हैं." उन्होंने अपने और हार्दिक पांड्या के बीच की जा रही तुलना पर भी बात की और कहा कि हार्दिक अभी युवा हैं, उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए.

ये भी पढ़ें- IPL 12: मुंबई इंडियंस से मैच गंवाने के बाद इन लोगों पर जमकर बरसे धोनी, मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान

कपिल ने कहा, "हार्दिक पर दबाव मत डालिए. वह एक युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें अपनी क्रिकेट खेलने दीजिए. इतनी ज्यादा जिम्मेदारियों की बजाए उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए. मैं समझता हूं कि नैचुरल टैलेंट बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए मुझे किसी की तुलना करना अच्छा नहीं लगता." विश्व कप में भारत का पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा.

Source : IANS

Virat Kohli hardik pandya INDIA pakistan England South Africa Kapil Dev ICC Cricket World Cup cricket world cup icc world cup
Advertisment