logo-image

World Cup: विराट कोहली ने दिया धोनी के आलोचकों को करारा जवाब, जानें क्या बोले

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) (72) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (56*) के दम पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज (West indies) की टीम महज 143 रनों पर ऑल आउट हो गई.

Updated on: 28 Jun 2019, 03:50 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के 34वें मैच में भारतीय टीम ने अपने विजयी क्रम को जारी रखते हुए वेस्टइंडीज (West indies) की टीम को 125 रनों से हराया. इसके साथ ही अंकतालिका में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) (72) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (56*) के दम पर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज (West indies) की टीम महज 143 रनों पर ऑल आउट हो गई. हालांकि गेंदबाजी के दौरान वेस्टइंडीज (West indies) की टीम ने भारतीय बल्लेबाजों की अच्छी परीक्षा ली. एक वक्त पर भारत की हालत नाजुक थी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इस मैच में भी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने के बाद पूर्व कप्तान ने जिम्मेदारी निभाई और स्थिति के हिसाब से खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की धीमी पारी पर उनके आलोचकों को जवाब देते हुए कहा,' एमएस धोनी (MS Dhoni) अच्छे से जानते हैं कि उन्हें बीच के ओवर्स में क्या करना है. क्रिकेट में अच्छे-बुरे दिन आते रहते हैं और जब कोई एक दिन उनका खराब जाता है तो लोग उनके खिलाफ बोलना शुरू कर देते हैं. लेकिन हम जानते हैं और इसिलिए उन पर भरोसा बनाए रखते हैं. धोनी ने कई बार हमें जिताया है.'

और पढ़ें: World Cup: टीम इंडिया की जर्सी पर उठ रहे सवालों पर 17 हजार लोगों ने दी अपनी राय, देखें यहां

उन्होंने कहा,' टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) के होने की सबसे अच्छी बात यह है कि जब कभी भी आपको 15-20 रनों की दरकार होगी तो वो आपको बनाकर कभी दे सकते हैं. वो जानते हैं कि उन्हें कैसे बनाया जा सकता है. एमएस धोनी (MS Dhoni) का अनुभव 10 में से 8 बार हमारे लिए फायदेमंद रहा है.'

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा,' हमारे पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो एमएस धोनी (MS Dhoni) की वजह से आसानी से अपनी योजनाओं को लागू कर पाते हैं और सहज क्रिकेट खेलते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) खेल के प्रति गहरी समझ रखते हैं, अहम मौकों पर हमेशा हमें उनकी प्रतिक्रिया मिलती रहती है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने ही बताया कि 260 एक अच्छा स्कोर है. हम सबको पता है कि वो इस खेल में लेजेंड हैं.'

और पढ़ें: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने पांड्या में निकाली खामी, कहा- मैं उन्हें बना दूंगा No.1 ऑलराउंडर

गौरतलब है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी काफी धीमी पारी खेली थी जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी. क्रिकेट के भगवान माने जानें वाले सचिन तेंदुलकर ने भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की धीमी पारी को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी.

और पढ़ें: World Cup: भारत को हराने वाली टीम ही जीतेगी विश्व कप का खिताब: माइकल वॉन

बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बोटरे. अपनी नाबाद पारी में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 61 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा दो छक्के मारे.