World Cup, IND vs NZ: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड मैच, अंक तालिका में 'इंद्रदेव' सबसे ऊपर

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना था. दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं.

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना था. दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup, IND vs NZ: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड मैच, अंक तालिका में 'इंद्रदेव' सबसे ऊपर

कवर्स से ढका हुआ ट्रेंट ब्रिज का मैदान

आईसीसी विश्व कप 2019 के 18वें मैच में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से ट्रेंट ब्रिज के मैदान में होना था. ट्रेंट ब्रिज में हो रही लगातार बारिश की वजह से ये मैच रद्द कर दिया गया है. दोनों ही टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों के लिए ये पहला ऐसा मैच है, जो बारिश की वजह से रद्द किया गया. खास बात ये है कि इस विश्व कप में न्यूजीलैंड ने सबसे ज्यादा 3 मैच जीते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा यानि 4 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं.

इंग्लिश में लाइव ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment

World Cup 2019, India vs New Zealand (Ind vs NZ) Live Scorecard: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

  • Jun 13, 2019 17:21 IST

    बारिश की वजह से बढ़ा इंस्पेक्शन समय. अब शाम 6 बजे होगा आखिरी इंस्पेक्शन. मैच होने की उम्मीद काफी कम.



  • Jun 13, 2019 17:07 IST

    अंपायर इस समय मैदान पर पहुंच गए हैं और पिच का मुआयना करने पहुंचे हैं, इस मैच के भविष्य को लेकर अब से कुछ देर में ही फैसला सुनाया जाएगा.



  • Jun 13, 2019 16:28 IST

    एक बार फिर शुरू हुई बारिश, मैदान को फिर कवर्स से ढका गया.



  • Jun 13, 2019 16:19 IST

    शाम बजे आखिरी बार मैदान और पिच का मुआयना किया जाएगा. हालांकि अंपायर्स मैदान की दशा देखकर मैच कराने के पक्ष में नहीं हैं.



  • Jun 13, 2019 16:19 IST

    बारिश रुक गई है, हालांकि अंपायर पिच और मैदान की हालत देख संतुष्ट नहीं है.



  • Jun 13, 2019 15:37 IST

    ट्रेंट ब्रिज में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है. मैदान को फिर से ढक दिया गया है.



  • Jun 13, 2019 15:28 IST

    ट्रेंट ब्रिज में एक बार फिर से बारिश रुक गई है, जिसके बाद मैदान में बिछाए गए कवर्स को हटा दिया गया है. ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.



  • Jun 13, 2019 14:49 IST

    बूंदाबांदी के बाद एक बार से कवर्स से ढके गए मैदान.



  • Jun 13, 2019 14:48 IST

    ट्रेंट ब्रिज के मैदान में एक बार शुरू हुई बूंदाबांदी.



  • Jun 13, 2019 14:29 IST

    भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे एक बार फिर से मैदान का जायजा लिया जाएगा. उसके बाद ही इस बात की घोषणा होगी कि मैच कब शुरू होगा.



  • Jun 13, 2019 14:28 IST

    ट्रेंट ब्रिज के मैदान से सभी कवर्स हटा लिए गए हैं लेकिन फिर भी मैच में देरी होगी.



  • Jun 13, 2019 13:43 IST

    अगर आज के मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) महज 57 रन और बना लेते हैं तो वह एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएगें.



  • Jun 13, 2019 13:43 IST

    ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.



  • Jun 13, 2019 13:42 IST

    वहीं आज के मैच में बारिश के अलावा एक और बड़े खिलाड़ी पर नजर रहेगी और वो हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर. अगर आज के मैच में बारिश खलल नहीं डालती है भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.



  • Jun 13, 2019 13:42 IST

    अगर आज के मैच में ऐसा होता है भारत का इंग्लैंड के मैदान पर न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपना इतिहास बदलने का सपना अधूरा रह जाएगा. बता दें कि इंग्लैंड के मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को कभी भी मात नहीं दी हैं.



  • Jun 13, 2019 13:42 IST

    एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार नॉटिंघम (Nottingham) में बुधवार को 80 फीसदी बारिश का अनुमान है. इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश लगातार होने की बजाय बीच-बीच में अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाती रहेगी.



  • Jun 13, 2019 13:42 IST

    विश्व कप (World Cup) में अब तक 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं और मौसम विभाग की मानें तो नॉटिंघम (Nottingham) में भी बारिश होने के काफी आसार हैं. 



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी कम नहीं है। रॉस टेलर जरूर फॉर्म में आ चुके हैं लेकिन निरंतरता की कमी उनकी परेशानी है और मार्टिन गुप्टिल तथा कप्तान केन विलियम्सन के तौर पर उसके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। 



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें। 



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाकर आस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा था।



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    गेंदबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना न के बराबर है। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत दी थी और रनगति को रोके रखा था।



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं यह मैच के दिन ही पता चलेगा। कोहली के पास हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प है। 



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे। राहुल पिछले दो मैचों में नंबर-4 पर खेले थे।



  • Jun 13, 2019 13:41 IST

    भारत का सतर्क रहना जरूरी भी है क्योंकि इस मैच में उसके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे। धवन अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। धवन जैसी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज का बाहर होना भारत के लिए परेशानी है।



  • Jun 13, 2019 13:40 IST

    अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी। अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी। इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी।



  • Jun 13, 2019 13:40 IST

    न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। 



  • Jun 13, 2019 13:40 IST

    इस मैच में हालांकि बारिश पर भी नजर रहेगी। बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं।



  • Jun 13, 2019 13:40 IST

    आईसीसी विश्व कप-2019 में आज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।



  • Jun 13, 2019 13:40 IST

    न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.



Advertisment